नवनियुक्त राजस्थान महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष राखी गौतम का ऐतिहासिक स्वागत

० संवाददाता द्वारा ०
जयपुर। राजस्थान महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद पहली बार कोटा पहुंची राखी गौतम का कार्यकर्ताओं ने उत्साह उमंग और जोश के साथ स्वागत किया। श्रीमती राखी गौतम सड़क मार्ग से जयपुर से कोटा के लिए रवाना हुई। मार्ग में चाकसू, निवाई,टोंक, देवली,पेच की बावड़ी, हिंडोली, बूंदी, तालेड़ा, बल्लोप, गिरधरपूरा मोड़, बड़गांव, केशवराय पाटन तिराहे, लैंडमार्क, नयापुरा आदि स्थानों पर अभिवादन, स्वागत स्वीकार करते हुए गुमानपुरा स्थित पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के प्रतिमा स्थल पर पहुंची।
राखी के स्वागत के लिए गुमानपुरा में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता खड़े होकर जोश के साथ नारेबाजी कर रहे थे वही कई उत्साही युवा टोलियां भारत जोड़ो यात्रा के गानो और ढोल की थापों पर नाच रहे थे।
प्रतिमा स्थल पर पहुंच कर सर्वप्रथम इंदिरा गांधी की प्रतिमा को नमन और उनके चरणों मे पुष्प समर्पित करने के बाद श्रीमती राखी गौतम ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि ये पद,जो भी शीर्ष नेतृत्व द्वारा दिया गया है, ये मेरे लिए एक नई चुनौती है,,और इस इतने बड़े भार को मैं अकेली नही उठा सकती हूँ,,आप सभी लोग जो यहाँ आये है,
यही मेरी वो ताकत है, जिनके दम पर हम हर संघर्ष का डट कर सामना कर लेते है। आपका स्नेह,प्यार, आशीर्वाद आपकी इस बेटी को, बहन को इसी प्रकार मिलता रहे। अब हम सब मिलकर पूरे राजस्थान में नारी शक्ति को नई राजनैतिक पहचान देने के लिए अभियान चलाएंगे। राज्य में सशक्त नारी, समृद्ध राजस्थान का मंत्र लेकर हर घर हर आंगन तक महिला कांग्रेस की पहुंच सुनिश्चित करेंगे पर ये सब आपके सहयोग के बिना सम्भव नही है,अंग्रेजी में कहावत है कि Chairty Begins at home.........अच्छे काम की शुरुआत खुद के घर से होनी चाहिए कोटा ही हमारा घर है तो इस अभियान को सफल करने की जिम्मेदारी भी हम सभी की रहेगी।
आप सभी से निवेदन करना चाहूंगी कि राज्य सरकार की महिला सशक्तिकरण की योजनाओं से हर परिवार को लाभ दिलाने के लिए सहयोगी के रूप में कार्य करे। कोटा के हर घर मे मुख्यमंत्री द्वारा दिये जाने वाले स्मार्ट फोन की घंटी सुनाई दे। नारी सशक्तीकरण की बात नारो से निकल कर वास्तविक धरातल पर आए तब तक हम सबको कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करना है। आपका स्नेह ही मेरा संबल था, है और रहेगा।

श्रीमती राखी के संबोधन के बाद हजारों कार्यकर्ताओं ने जोश जुनून के साथ जुलूस के रूप में रवाना होकर रावतभाटा रोड़,घोड़े वाले चैराहा, सी ए डी सर्कल,दादाबाड़ी चैराहा, छोटा चैराहा, तीनबत्ती चैराहा, केशवपुरा चैराहा,तलवंडी चैराहा,ओपेरा चैराहा,सम्राट चैक, महावीर नगर चैराहा, घटोत्कच चैराहा, बालाजी धाम पुरम पर समापन किया। इस दौरान शहर के इन सभी मार्गो पर कार्यकर्ताओं और विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत किया गया। स्वागत में इस कदर होड़ मची हुई थी कि लगभग हर 20 मीटर पर काफिला रोक कर अभिनंदन किया जा रहा था।

पूरा मार्ग स्वागत, अभिनंदन के द्वारो से सजा रखा था,,पूरे मार्ग पर 670 से अधिक स्वागत द्वार कार्यकर्ताओं एवं अन्य संगठनों द्वारा लगाए गए।  जुलूस में 300 से अधिक बार श्रीमती राखी का तुलादान किया गया, कहीं फलों से, कही लड्डूओ से तो कही श्रीफलो से तौल कर जुलूस को वितरित किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन