संदेश

देश के हर जिले में कम्युनिटी रेडियो स्‍टेशन स्‍थापित किया जाएगा

चित्र
नयी दिल्ली - दूरसंचार विभाग (डॉट) ने सामुदायिक रेडियो स्‍टेशनों के संचालन के लिए 89.6 और 90.0 मेगाहर्ट्ज की दो अतिरिक्‍त विशेष फ्रीक्‍वेंसी आवंटित करने पर अपनी सहमति दे दी है। उन्‍होंने यह भी घोषणा की कि प्रिंट एवं इलेक्‍ट्रॉनिक मीडिया के लिए विज्ञापन दरों में हाल ही में की गई बढ़ोतरी की तर्ज पर सामु‍दायिक रेडियो के लिए विज्ञापन दरों को दो माह के भीतर आउटरीच एवं संचार ब्यूरो (बीओसी) द्वारा संशोधित किया जाएगा। खरे ने यह भी घोषणा की कि शिकायत निवारण और हितधारकों से प्राप्‍त कार्रवाई योग्‍य सुझावों के संकलन के लिए मंत्रालय में एक सामुदायिक रेडियो प्रकोष्‍ठ स्‍थापित किया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि सरकार के सभी मंत्रालयों की मीडिया एवं संचार योजना में सामुदायिक रेडियो को भी अवश्‍य शामिल किया जाना चाहिए, ताकि जमीनी स्‍तर पर इन स्‍टेशनों की अच्‍छी पैठ एवं पहुंच से लाभ उठाया जा सके। उन्‍होंने यह भी कहा कि देश भर में सामुदायिक रेडियो स्‍टेशनों पर प्रसारित किए जा रहे सभी कार्यक्रमों के सार-संग्रह को सभी जिलाधीशों के बीच वितरित किया जाएगा, ताकि इन्‍हें अपने स्‍थानीय संचार प्रयासों के तहत सामुदायिक

🙏🏻जय शिक्षक दिवस🙏🏻

चित्र
🙏🏻 जय शिक्षक दिवस 🙏🏻 शत् शत् नमन शिक्षक,  कोटि-कोटि प्रणाम्। बारंम्बार नमन उस आत्मा को, जन्म दिवस पर दिया यह नाम।। शिक्षक तुम गुरु हो  सबल राष्ट्र प्रहरी। जगा दो जन मानस को, जिनको है अज्ञान की नींद पड़ी। उठो राष्ट्र के प्रकाश स्तम्भ, स्वयं ज्ञान का उत्थान करो। हो, राष्ट्र निर्माता तुम, नव जागरण का आह्वान करो।। राष्ट्र धर्म और राज धर्म का, तुम्हें पाठ पढ़ाना है। हर युवक युवती को आत्म निर्भर बनाना है।। शिक्षा के दीपक की लौ आगे बढ़ाते जायेंगे। शिक्षक दिवस अमर रहे हर वर्ष मनाते जायेंगे।।  

एविएशन जॉब्स पोर्टल शुरु

चित्र
नयी दिल्ली - पोर्टल की शुरुआत पर नागर विमानन सचिव ने कहा, “इस पोर्टल के माध्यम से, मंत्रालय नौकरियों के इच्छुक लोगों को आगे बढ़ाने और नियोक्ता को एक सुलभ माध्यम से एक दूसरे तक पहुंचने की सुविधा प्रदान कर रहा है। फर्जी कंपनियों से उम्मीदवारों की सुरक्षा का ख्याल रखा गया है।" पोर्टल तक इस लिंक के जरिए पहुँचा जा सकता है:  http://aviationjobs.co.in  जो मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। विमानन नौकरियां नियोक्ताओं के संबंध में कोई सिफारिश नहीं करती हैं। केन्द्रीय नागर विमानन, आवास और शहरी कार्य और वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री, हरदीप सिंह पुरी ने दिल्ली में आकांक्षी और भावी नियोक्ताओं के लिए एक एविएशन जॉब्स पोर्टल की शुरुआत की। इस पोर्टल का उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को नागर विमानन के विभिन्न उप-क्षेत्रों में अपनी पसंद की नौकरी के लिए पंजीकरण की सुविधा प्रदान करना है। भावी नियोक्ता, जिन्होंने कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के एमसीए -21 डेटाबेस के अंतर्गत अपना केवाईसी पूरा कर लिया है, वह पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा सकेंगे। पोर्टल के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए पूरी ने कहा, “एविए

PM योगा पुरस्‍कार प्रदान करेंगे और 12 आयुष स्‍मारक डाक टिकट जारी करेंगे

चित्र
नयी दिल्ली - वर्ष 2019 के योग पुरस्‍कार विजेता हैं,- व्यक्तिगत-राष्ट्रीय श्रेणी में लाइफ मिशन, गुजरात के स्वामी राजर्षि मुनि, , व्‍यक्तिगत-अंतर्राष्ट्रीय श्रेणी में इटली की सुश्री एंटोइत्ता रोजी, संगठन-राष्ट्रीय श्रेणी में, बिहार स्कूल ऑफ योग, मुंगेर, बिहार और अंतर्राष्ट्रीय संगठन श्रेणी में जापान योग निकेतन, संगठन जापान तथा वर्ष 2018 के योग पुरस्कार के विजेता हैं- व्यक्तिगत-राष्ट्रीय श्रेणी में श्री विश्वास मांडलिक, नासिक और संगठन - राष्ट्रीय श्रेणी में  योग संस्थान, मुंबई। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज नई दिल्‍ली के विज्ञान भवन में योग के संवर्धन और विकास में उल्‍लेखनीय योगदान के लिए प्रधानमंत्री पुरस्‍कार  के विजेताओं को पुरस्‍कार प्रदान करेंगे। इन पुरस्‍कारों की घोषणा रांची में अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस के अवसर पर की गई थी। आयुष मंत्रालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पिछले साल के दो विजेताओं को भी पुरस्‍कार प्रदान किये जायेंगे।      इस अवसर पर प्रधानमंत्री विद्वानों, चिकित्‍सकों और आयुष प्रणालियों से इलाज करने वालों के सम्‍मान में 12 स्‍मारक डाक टिकटें जारी करेंगे। इन स्‍मारक डाक

मिजोरम, नगालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम के 11 जिलों में 300,000 परिवारों की आजीविका में सुधार

चित्र
नयी दिल्ली - पूर्वोत्तर ग्रामीण आजीविका परियोजना (एनईआरएलपी) ने मिजोरम, नगालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम के 11 जिलों के 58 विकास खंडों के अंतर्गत 1,645 गांवों में गरीबों को सशक्त बनाया और 300,000 परिवारों की आजीविका में सुधार किया। इस परियोजना के अंतर्गत कौशल विकास और नियोजन में 10462 लड़के/लड़कियों को विभिन्न कौशलों का प्रशिक्षण दिया गया और आज उनमें से 5494 को रोजगार मिला हुआ है। एनईआरएलपी विश्व बैंक से सहायता प्राप्त पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय के अंतर्गत 683 करोड़ रुपये (144.4 मिलियन अमरीकी डॉलर) की बहु-राज्यीय आजीविका परियोजना है जिसकी शुरुआत 2012 में हुई थी। इस परियोजना को मिजोरम, नगालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम के 11 जिलों में लागू किया गया था परियोजना का उद्देश्य चार पूर्वोत्तर राज्यों के ग्रामीण इलाकों में महिलाओं, बेरोजगार युवकों और वंचितों सी आजीविका में सुधार लाना है। परियोजना में सामाजिक सशक्तिकरण, आर्थिक सशक्तिकरण, साझेदारी विकास परियोजना प्रबंधन और आजीविका तथा मूल्य श्रृंखला विकास पर मुख्य रूप से ध्यान दिया गया है।

अपनी जीवन शैली बदलें, फिटनेस को आदत बनाएं PM

चित्र
फिटनेस केवल एक शब्द नहीं है बल्कि एक स्वस्थ और समृद्ध जीवन का आवश्यक स्तंभ है। जब हम लड़ाई के लिए खुद को तैयार करते हैं, हम देश को लोहे की तरह मजबूत बनाते हैं। फिटनेस हमारी ऐतिहासिक विरासत का हिस्सा है। नयी दिल्ली - भारत के हर कोने में फिटनेस से जुड़े खेल और खेल-कूद होते हैं। शरीर को तैयार करते समय शरीर के अंगों पर अधिक ध्यान देकर और शरीर के हिस्सों के बीच तालमेल बनाकर दिमाग को भी शिक्षित किया जाता है। नए भारत को फिट भारत बनाने के लिए एक स्वस्थ व्यक्ति, एक स्वस्थ परिवार और एक स्वस्थ समाज आवश्यक है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित एक समारोह में फिट इंडिया अभियान की शुरूआत की। प्रधानमंत्री ने देशवासियों से आग्रह किया कि वे फिटनेस को अपनी जीवन शैली का हिस्सा बनाएं। मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर जन अभियान की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री ने अपने खेल और तकनीक से दुनिया का दिल जीतने वाले भारत के खेल प्रतिमान मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने देश के उन युवा खिलाड़ियों को बधाई दी जिन्होंने अपने प्रयासों से विश्व मंच पर तिरंगा लहराया। प्रधानमंत

100% FDI से देश में प्रतिस्‍पर्धी कोयला बाजार का सृजन होगा

चित्र
100 प्रतिशत एफडीआई हमारे समय का सबसे बड़ा सुधार है और अंतरराष्‍ट्रीय कंपनियों के आगमन से भारत में एक दक्ष एवं प्रतिस्‍पर्धी कोयला बाजार का सृजन होगा नयी दिल्ली - कोयला क्षेत्र में संबंधित प्रसंस्करण, बुनियादी ढांचे सहित कोयला खनन गतिविधियों के लिए स्‍वत: रूट के तहत 100 प्रतिशत एफडीआई (प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेश) का निर्णय मोदी सरकार का सबसे बड़ा सुधार है जिससे सभी को चौबीसों घंटे बिजली मुहैया कराने में मदद मिलेगी।       केंद्रीय संसदीय कार्य, कोयला एवं खान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, '100 प्रतिशत एफडीआई हमारे समय का सबसे बड़ा सुधार है और अंतरराष्‍ट्रीय कंपनियों के आगमन से भारत में एक दक्ष एवं प्रतिस्‍पर्धी कोयला बाजार का सृजन होगा। यह उम्‍मीद की जा रही है कि देश में अत्‍याधुनिक कोयला खनन प्रौद्योगिकी आएगी जिससे पर्यावरण की दृष्टि से टिकाऊ खनन सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। इस निर्णय से कोयला भंडार वाले क्षेत्रों में प्रत्‍यक्ष एवं अप्रत्‍यक्ष रोजगार भी सृजित होंगे और इसका इन क्षेत्रों के आर्थिक विकास पर सकारात्‍मक असर पड़ेगा।' उन्‍होंने कहा कि इस सुधार से कोयला भंडार वाले राज्‍य

विश्व का पहला फेशियल बायोमैट्रिक डेटा आधारित नाविक पहचान पत्र लांच

चित्र
बीएसआईडी कार्ड जारी करने के लिए मुम्बई, कोलकाता, चेन्नई, नोएडा, गोवा, मंगलौर, कोच्चि, विशाखापत्तन और कांडला में 9 डेटा संग्रह केन्द्र बनाए गए है। प्रत्येक भारतीय नागरिक जिसे भारत सरकार द्वारा जारी कन्टिन्यूअस डिस्चार्ज सर्टिफिकेट प्राप्त है उसे बीएसआईडी कार्ड के लिए योग्य माना जाएगा। वर्तमान में 3,50,000 भारतीय नाविकों को बीएसआईडी कार्ड जारी करने की आवश्यकता होगी। वर्तमान के सभी नाविकों को दो वर्षों के अंदर बीएसआईडी कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। इसके बाद प्रत्येक वर्ष 15,000 नए नाविकों को बीएसआईडी कार्ड जारी किए जाएंगे। भारत विश्व का पहला देश बन गया है जिसने नाविकों के फेशियल बायोमैट्रिक डेटा का संग्रह कर बायोमैट्रिक नाविक पहचान दस्तावेज (बीएसआईडी) जारी किए है। केन्द्रीय शिपिंग और रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनसुख मांडविया ने नई दिल्ली में इस परियोजना को लांच किया। उन्होंने पांच भारतीय नाविकों को नए बीएसआईडी कार्ड सौंपे। नई फेशियल बायोमैट्रिक तकनीक दो अंगुली या आंख की पुतली आधारित बायोमैट्रिक डेटा से बेहतर है। इसमें आधुनिक सुरक्षा उपाय भी है। इससे एसआईडी कार्ड प्राप्त न

शताब्दी जैसी रेलगाड़ियों में एसी चेयरकार और एग्जीक्यूटिव सीट पर किराये में छूट अगले महीने के अंत में लागू होगी

चित्र
नयी दिल्ली - शताब्दी, गतिमान, तेजस, डबल डेकर, इंटरसिटी जैसी रेलगाड़ियों के एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव वर्ग में छूट किराया योजना अगले महीने के अंत से लागू होगी। रेल किराये में छूट देने का अधिकार क्षेत्रीय रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधकों को दी गई है।   यह छूट सिर्फ उन्हीं रेलगाड़ियों में दी जाएंगी जिनमें पिछले साल मासिक 50 फीसदी से कम सीटें ही आरक्षित हो पाई थी।     रेल टिकटों में यह छूट मूल किराए पर 25 फीसदी तक मिल सकती है। आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट शुल्क, जीएसटी इत्यादि अलग से लागू होंगे। यह छूट यात्रा के पहले चरण और/या अंतिम चरण के लिए मान्य होगी। यह छूट यात्रा के बीच के खंड और/या पूरी यात्रा के लिए भी प्राप्त की जा सकती है। छूट का लाभ सप्ताह के दिन, सप्ताहांत, महीनावार, सीजनल, वर्ष के एक हिस्से के लिए या पूरे वर्ष के लिए प्राप्त किया जा सकता है। रेलवे बोर्ड के वाणिज्य निदेशालय ने सभी मंडल कार्यालयों को सभी रेलगाड़ियों में चेयर कार और एग्जीक्यूटिव वर्ग के कुल आरक्षित सीटों की 30 सितंबर, 2019 तक समीक्षा करने और फिर उचित कार्रवाई का निर्देश दिया है।   वर्तमान में जारी छूट योजन

आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रंस फिल्म फेस्टिवल का समापन,कई फिल्मों को दिए गए अवॉर्ड्स

चित्र
बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म का अवॉर्ड सिंगापुर से  लैट अस बी हीरोज़ – द ट्रू कॉस्ट ऑफ ऑवर फूड चॉइसेज़  को दिया गया। कनाडा से  द फस्ट एंड लास्ट टाइम को बेस्ट सॉन्ग का अवॉर्ड दिया गया। भारतीय फिल्म  द कॉमर्शियल ब्रेक  को बेस्ट एड फिल्म का अवॉर्ड दिया गया। जयपुर । आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रंस फिल्म फेस्टिवल का तीसरा दिन फिल्मों के प्रदर्शन और पुरस्कारों के नाम रहा। शहर में जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ट्रस्ट की ओर से आयोजित आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रंस फिल्म फेस्टिवल तथा 16 इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स का भव्य समापन हुआ। गौरतलब है कि तीन दिवसीय समारोह में 19 देशों से आई 47 फिल्में दिखाई गईं। डॉल्फिंस हाई स्कूल, कैम्ब्रिज कोर्ट हाई स्कूल, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, जानकी देवी स्कूल और विमुक्ति संस्थान, जयश्री पेड़ीवाल स्कूल, भाभा पब्लिक स्कूल, एस.एम.एस. स्कूल, संस्कार  स्कूल, टैगोर इंटरनेशनल स्कूल, ब्राइड लैंड स्कूल,जागृति संस्थान तथा दिशा फाउण्डेशन, गवर्नमेंट स्कूल [किरणी फाटक के निकट] सहित 25 स्कूलों के लगभग पन्द्रह हज़ार बच्चों ने फिल्मों का आनंद लिया। यहां तक कि मूक बधिर बच्चों ने भी फिल्म

रानू मंडल पर महिका शर्मा का रिएक्शन किसी की किस्मत ऐसी नहीं होती

चित्र
रेनू मंडल के बारे में बात करते हुए महिका शर्मा ने कहा, "रानू मंडल जी बहुत खुशकिस्मत महिलाओं में से हैं कि उन्हें बॉलीवुड में कुछ लोगों सोशल गोल्स सेट करने लिए ब्रेक दिया. लेकिन मनोरंजन की दुनिया असल में इतनी अच्छी नहीं है. ऐसी लॉटरी लोगों के पास दशकों में आती है. वर्ना हम जैसी खूबसूरत लड़कियों को सिर्फ दरिंदे अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करते हैं. फिर 'मीटू' जैसे मामले सामने आते हैं." पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन पर स्वर कोकिला लता मंगेशकर के मशहूर गानो को गा अपना जीवन यापन करने वाली रानू मंडल की किस्मत बदल गई है. इसी पर अभिनेत्री महिका शर्मा ने अपने रिएक्शन देते हु्ए कहा है कि हर किसी की किस्मत ऐसी नहीं होती हैं. फिल्म इंडस्ट्री में मुकाम पाने के लिए सबसे ज्यादा स्ट्रगल करना पड़ता है. महिका शर्मा ने इसके आगे कहा,ल "मनोरंजन की दुनिया में प्लेटफॉर्म हासिल करना सबसे बड़ी स्ट्रगल है. यहां पर लोग आपको मीटिंग के बहाने 10 बार बुलाएंगे जिसमें से 9 बार आपकी खूब तारीफ करेंगे और फिर 10वीं बार वो आपको किसी फेवर के लिए कहेंगे. दिलचस्प बात ये है कि वो आपसे ये साफ साफ नह

भोजपुरी फिल्‍म ‘नायक’ 6 सितंबर को होगी रिलीज

चित्र
हमारी इस फिल्‍म को पूरी साउथ की टीम ने बनाया है। भारतीय सिनेमा की ऐतिहासिक फिल्‍म 'बाहुबली' में विलेन कालिके का किरदार निभाने वाले प्रभाकर ने इस फिल्‍म में विलेन का किरदार किया है। तेलगू की चर्चित अभिनेत्री पावनी मेरे अपोजिट हैं। सबों ने कमाल का काम किया है। रोचीश्री मूवीज के बैनर तले बनी फिल्‍म 'नायक' फाइनली अब 6 सितंबर को रिलीज होगी। इस बारे में खुद फिल्‍म के लीड स्‍टार प्रदीप पांडे चिंटू ने कहा कि फिल्‍म 'नायक' 6 सितंबर को बिहार – झारखंड और मुंबई – गुजरात में एक साथ रिलीज होगी। इसके दो हफ्ते बाद यह फिल्‍म यूपी और अन्‍य जगहों पर भी रिलीज होगी। इसकी सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। फिल्‍म बेहद पारिवारिक है, इसलिए दर्शकों से निवेदन है कि वे किसी भी सिनेमाघर में जाकर फिल्‍म जरूर देखें। फिल्‍म की कहानी दर्शकों के मन की बात से जुड़ता है। रमना मोगली निर्देशित इस फिल्‍म को लेकर प्रदीप पांडे चिंटू ने कहा कि फिल्‍म 'नायक' की कहानी नई और रोचक है। वैसे भोजपुरी सिनेमा में नई कहानियों पर कम ही फिल्‍में बनती है। फिल्‍म में कमाल का मैसेज भी है। इसलिए कोई भी इसे मि

गणेश चतुर्थी स्‍पेशल गाना ‘गणपति बप्‍पा मोरिया मंगल मूर्ति मोरिया’ रिलीज

चित्र
नरजिस म्‍यूजिक प्रस्‍तुत 'गणपति बप्‍पा मोरिया मंगल मूर्ति मोरिया' का लिरिक्‍स लिरिक्‍स फणींद्र राव ने नये सिरे से तैयार किया है, जो भक्ति भाव से ओतप्रोत है। इसके अलावा गाने की धुन लोगों को झूमने को मजबूर करने वाला है। उसमें चर्चित कोरियोग्राफर संजय कोर्वे की शानदार कोरियोग्राफी गाने को वीडियो की खूबसूरती में चार चांद लगाने वाली है। गाने में अभिनेता रोहित राज यादव ,अभिनेत्री ऋतु सिंह और वंदना सिंह नजर आ रही हैं, जिनकी केमेस्‍ट्री लाजवाब है। विघ्‍नहर्ता गणपति के आगमन में अभी चार दिन बचे हैं, लेकिन उनके भक्‍तों के बीच गणेश चतुर्थी को लेकर चहल पहल शुरू हो गया है। भाद्रपद महीने के शुक्लपक्ष की चतुर्थी में मनाये जाने वाले गणेश चतुर्थी त्योहार को लेकर नरजिस म्‍यूजिक ने एक बेहद खूबसूरत गाना 'गणपति बप्‍पा मोरिया मंगल मूर्ति मोरिया' रिलीज किया है, जो अब वायरल हो रहा है। दरअसल यह गाना गपपति बप्‍पा के स्‍वागत के लिए गाया गया है, जिसे राजा हसन और खुशबू जैन ने अपनी आवाज दी है। इस गाने के निर्माता बी एन यादव और निर्देशक राम यादव हैं। गणपति बप्‍पा को लेकर यूं तो कई बेहतरीन गाने आये हैं