संदेश

दीपक दिलदार 'लव के चक्‍कर में'

चित्र
दीपक दिलदार ने इस फिल्‍म को लेकर पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी, जो उन्‍होंने हमें शूटिंग के बीच मिले ब्रेक में बताया। उन्‍होंने बताया कि हमें जब फिल्‍म की कहानी सुनाई गई, तब ही मैंने तय कर लिया था कि फिल्‍म मेरे लिए ही है। और मैंने हां कर दिया। इस फिल्‍म में मेरे साथ तीन – तीन काबिल अदाकारा हैं, जिनके साथ काम करने का अलग ही अनुभव है। सो‍नालिका प्रसाद, कनक यादव और प्रगति भट्ट के साथ हम शू‍ट कर रहे हैं। भोजपुरी सिंगर - एक्‍टर दीपक दिलदार अपनी अप‍कमिंग भोजपुरी फिल्‍म ' लव के चक्‍कर में ' की शूटिंग पूरी कर के घर लौट गए है। फिल्‍म की पूरी नैनीताल की हसीन वादियों में की गई है!  इस बारे में जब हमने दीपक दिलदार से बात की तो उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म 'लव के चक्‍कर में' का कथानाक जितना खूबसूरत है, उतना ही दिल को छूने वाला यह लोकेशन है। मुझे यहां शूटिंग करके बहुत मजा आया । हम दुगनी ऊर्जा के साथ जल्द दूसरी फिल्म की शूटिंग स्टार्ट करूँगा । सेट पर हम खूब मस्‍ती भी कर रहे हैं और काम भी। सेट का माहौल काफी मजेदार हैं, जिससे पता ही नहीं चलता कि कैसे सारे सिक्‍वेंस आसानी से निकल गए। ह

प्रदीप पांडे चिंटू और संचिता बनर्जी की फिल्म ''विवाह'' प्रदर्शित

चित्र
मुंबई में 25 अक्टूबर को भोजपुरी फिल्म "विवाह" रिलीज होगी । प्रदीप पांडे की ये मोस्ट अवेटेड फिल्म है। फिल्म देश के अलग-अलग राज्य में अलग दिन रिलीज होगी। प्रदीप पांडे चिंटू, संचिता बनर्जी और आकांक्षा अवस्थी स्टार भोजपुरी फिल्म विवाह कल जरूर देखे आप लोग । फिल्म की रिलीज को लेकर प्रदीप पांडे चिंटू सहित पूरी टीम काफी एक्साइटेड है। फिल्म का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ है, जिसे भोजपुरिया जवार ने काफी पसंद किया। विवाह के ट्रेलर की शुरुआत प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) और उनके परिवार से होती है। फिल्म में भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे बड़े विलेन का किरदार निभाने वाले अवधेश मिश्रा उनके पिता का किरदार निभा रहे है। फिल्म में प्रदीप पांडे चिंटू का पूरा परिवार लड़की देखने जाता है, जिसे वो रिजेक्ट कर देते हैं। इसके बाद अवधेश मिश्रा की गाड़ी खराब होती है और वह एक अंजान शख्स से लिफ्ट मांगते हैं। जहां उन्हें दो संस्कारी लड़कियां दिखती हैं। ये दोनों लड़कियां प्रीति बिस्वास और संचिता बनर्जी हैं, जो इस अंजान शख्स की बेटी है। अवधेश मिश्रा(Awdhesh Mishra) को इन दोनों लड़कियों का स्वभा

बिहार-झारखंड में बॉक्स ऑफिस पर ‘छलिया’ धमाल मचायेगी

चित्र
स्‍टार वर्ल्‍ड बैनर तले निर्मित की गई फिल्म छलिया के निर्माता निर्माता गौतम सिंह हैं। कुशल निर्देशन की बागडोर निर्देशक प्रमोद शास्‍त्री ने संभाला है। फिल्‍म के सह निर्माता आनंद श्रीवास्तव हैं। लेखक एस के चौहान हैं। संगीतकार अविनाश झा घुंघरू तथा गीतकार मनोज मतलबी और सुमित सिंह चंद्रवंशी हैं। छायांकन नीतू इकबाल सिंह, नृत्य रिकी गुप्‍ता, दिलीप मिस्‍त्री का है। मुंबई में सुपर डूपर हिट रही अरविंद अकेला कल्‍लू की भोजपुरी फिल्‍म ' छलिया' 25 अक्‍टूबर से बिहार – झारखंड में रिलीज हो रही है। ऐसे में फिल्‍म के निर्देशक प्रमोद शास्‍त्री ने बिहार – झारखंड के दर्शकों से अपील करते हुए कहा कि कल बड़े पैमान पर भोजपुरिया जोन बिहार – झारखंड में 'छलिया' रिलीज हो रही है। दर्शक इस फिल्‍म के लिए अपना प्‍यार बनाये रखें। फिल्‍म में सुपर स्‍टार अरविंद अकेला कल्‍लू के साथ यामिनी सिं‍ह, हर्ष ठाकुर, निशा झा, मनोज टाइगर, अनिल यादव, देव सिंह, बालेश्‍वर सिंह, समर्थ चतुर्वेदी, माया यादव, गौरी शंकर, कमलकांत मिश्रा, निरंजन चौबे, मुन्ना सिंह, सीमा यादव, अर्जुन यादव, राजकुमार सिंह, आर के गोस्वामी, बिट्टू बर

राकेश मिश्रा शूट कर रहे है फिल्‍म ‘सौगंध हमरा सुहाग के’

चित्र
फिल्‍म ' सौगंध हमरा सुहाग के ' एक बेहद सामाजिक और एंटरटेंनिंग फिल्‍म है। यह फिल्‍म हर वर्ग के दर्शकों के लिए होगी। फिल्म में एक से बढ़कर एक गाने है जिस का ग्राफ बहुत बड़ा है ! मेरे साथ फिल्म में माया यादव और बृजेश त्रिपाठी का अहम् किरदार है ! लगभग दो दर्जन से अधिक भोजपुरी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवे बिखेर चुके सुपर स्टार राकेश मिश्रा शूट कर रहे है महमूद अली की फिल्‍म 'सौगंध हमरा सुहाग के' । राकेश मिश्रा इस फिल्‍म के लिए एक्‍साइटेड भी हैं। फिल्‍म की शूटिंग उत्तर प्रदेश में चल रही है। राकेश मिश्रा ने आगे कहा कि इन दिनों भोजपुरी सिनेमा लगातार ऊंचाई की ओर बढ़ रहा है और यहां स्क्रिप्ट से लेकर मेकिंग तक में सार्थक बदलाव आए हैं। भोजपुरी फिल्‍म 'सौगंध हमरा सुहाग के' की कहानी लोगों को खुद से इमोशनली अपनी ओर आकर्षित करने वाली है। इस फिल्‍म के सभी गाने, संवाद और एक्‍शन भी दर्शकों के दिल को छूने वाले हैं। फिल्‍म के निर्देशक महमूद आलम एक काबिल फिल्‍म मेकर हैं, उनके साथ करना बेहद सजह और सरल है। क्‍योंकि वे एक बेहतर इंसान हैं। हमें पर उनका ट्रीटमेंट एक फ्रेंड की तरह होता है।

 सोनालिका प्रसाद के साथ ‘गुमराह’ हुए राजू सिंह माही

चित्र
राजू सिंह माही  इन दिनों सारा फिल्म्स एंड एंटरटेमेंट हाउस के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फिल्‍म 'गुमराह' की शूटिंग राजस्‍थान के मनोरम लोकेशन पर कर रहे हैं। फिल्‍म में उनके साथ मेगा स्‍टार और गोरखपुर से सांसद रवि किशन भी हैं। लेकिन फिलहाल उनका शेड्यूल रवि किशन के साथ नहीं है। बावजूद इसके फिल्‍म को लेकर राजू सिंह माही बेहद एक्‍साइटेड हैं और कहते हैं कि सुनील जागेटिया जिस कंसेप्‍ट और सोच कर यह फिल्‍म लेकर आ रहे हैं, उससे मुझे लगता है कि इस फिल्‍म को करने की मेरी च्‍वाइस राइट है। फिल्‍म की पटकथा सही मायनों में शानदार है। यही वजह है कि सेट पर सभी लोग अपने किरदार को जीने के लिए भरपूर मेहनत में लगे हैं। अभिनेता राजू सिंह माही और न्‍यू कमर सोनालिका प्रसाद इन दिनों राजस्‍थान की हसीन वादियों में रोमांस करते नजर आ रहे हैं, जहां उनकी अपकमिंग भोजपुरी फिल्‍म 'गुमराह' की शूटिंग जोर – शोर से चल रही है। इस फिल्‍म को प्रवीण कुमार गुदरी  निर्देशित कर हैं। वहीं, राजू सिंह माही ने अपनी फिल्‍म को लेकर कहा कि वे किसी को 'गुमराह' नहीं करना चाहते, इसलिए फिल्‍म की कहानी पर कोई बात नहीं क

संगीता तिवारी के साथ सुनील जागेटिया की फोटो हुई वायरल

चित्र
फिल्‍म ओम जय जगदीश, बड़े मिया – छोटे मिया और गुमराह में सुनील जागेटिया, संगीता तिवारी के अलावा रवि किशन, राजू सिंह माही,  सोनालिका प्रसाद,  प्रीती  ध्यानी, अमित शुक्ला, सूर्या दुबे, अजय सूर्यवंशी, महेश आचार्य, अशोक गुप्ता, बबलू खान और जे.पी. सिंह भी मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगे। फिल्‍म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। फिल्‍म में संगीत अविनाश झा  घुंघरू ,ओम झा और अनुज अनुज का है और एक्‍शन दिनेश यादव और श्रवण कुमार का है। डीओपी माहि शेरला, कोरियोग्राफी ज्ञान जी, संजय कोर्वे और प्रसून यादव हैं। प्रोडक्शन कंट्रोलर महेश उपाध्याय और फिल्‍म के लेखक एस.इंद्रजीत कुमार और ए.बी.मोहन हैं। सारा फिल्म्स एंड एंटरटेमेंट हाउस के बैनर तले एक साथ बनने वाली तीन – तीन फिलमों के निर्माता सुनील जागेटिया की कुछ फोटो इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही हैं। इन वायरल तस्‍वीरों में उनके साथ भोजपुरी की खूबसूरत अभिनेत्री संगीता तिवारी भी हैं, जिसके बाद फिल्‍म इंडस्‍ट्री में चर्चाओं का माहौल गर्म है। इन वायरल तस्‍वीरों में संगीता तिवारी और सुनील जागेटिया का अंदाज बेहद रोमांटिक है। यही वजह है उनकी तस्‍वीरें तेज

जयपुर प्रेस क्लब में "पत्रकार गांधी एवम् आज के दौर में पत्रकारिता के मायने" पर चर्चा

चित्र

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति [ऊ०दि०] में आयोजित कवि सम्मेलन

चित्र

भारतीय वैश्य महासंघ द्वारा देहरादून में मुफ्त की दुकान लगाई गई

चित्र
देहरादून -भारतीय वैश्य महासंघ द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार आज दीपावली के पावन पर्व धनतेरस की पूर्व संध्या पर शिवाजी धर्मशाला देहरादून में मुफ्त की दुकान लगाई गई जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को घरेलू उपयोग की तमाम वस्तुएं खाद्य सामग्री और विभिन्न प्रकार की अन्य सामग्रियां महासंघ की ओर से निशुल्क वितरित की गई। महासंघ द्वारा अवगत करवाया गया कि इस अवसर पर भाजपा महामंत्री संगठन अजेय कुमार, राजपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक माननीय खजान दास ,महापौर सुनील उनियाल गामा के साथ ही भारतीय वैश्य महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष विनय गोयल ने सर्वप्रथम घरेलू उपयोग की वस्तुएं अपने हाथों से जरूरतमंदों को भेंट की इसके पश्चात महासंघ के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने शिवाजी धर्मशाला के एक बड़े हॉल में कपड़ों, बर्तनों, मिठाई ,नमकीन आदि के साथ ही ठंडा गरम होने वाले बर्तनों जग आदि के लगभग 31 स्टॉल लगाए इसके पश्चात हजारों की संख्या में जरूरतमंदों ने अपनी अपनी आवश्यकता अनुसार वहां से अपनी जरूरत की सामग्री स्वयं ही प्राप्त की जिसमें महासंघ के पदाधिकारियों ने सहयोग किया . इस अवसर पर संबोधित करते ह

MTNLका होगा BSNLमें विलय :सरकार 20,140 करोड़ की पूंजी लगाएगी

चित्र
BSNLऔर MTNL  आकर्षक स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना ( वीआरएस ) के जरिए 50 साल और उससे अधिक आयु के अपने कर्मचारियों के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की भी पेशकश करेंगे। जिसका वहन भारत सरकार द्वारा बजटीय सहायता से किया जाएगा। वीआरएस के अनुग्रह राशि संघटक के लिए 17,169 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आवश्यकता होगी, भारत सरकार पेंशन, ग्रैच्युटी और रूपांतरण की लागत का वहन करेंगी। नयी दिल्ली - केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 4जी सेवाओंके लिए स्पैक्ट्रम के प्रशासनिक आवंटन, सॉव्रन गारंटी सहित बॉन्ड्स जारी करनेके माध्यम से ऋण अदायगी की नई रूपरेखा बनाने, कर्मचारी लागत में कमी और परिसंपत्तियों के मुद्रीकरण के माध्‍यम से बीएसएनएल एवंएमटीएनएल में नई जान डालने तथा बीएसएनएल और एमटीएनएल के विलय के प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की। बीएसएनएल और एमटीएनएल को 4जी सेवाओं के लिए स्पैक्ट्रम का प्रशासनिक आवंटन, ताकि ये पीएसयू ब्रॉडबैंड और अन्य डाटा सेवाएं प्रदान करने में सक्षम हो सके। उक्त स्पैक्ट्रम का वित्त पोषण भारत सरकार द्वारा इन पीएसयू में 20,140 करोड़ रुपये मूल्य की पूंजी डालकर किया जाएगा, इसके अलावा इस स्पैक्ट्रम मू

कन्या कुमारी से कश्मीर तक जलें दीप इतने

चित्र
जलाओ दीये , पर रहे ध्यान इतना। मन में अंधेरा कहीं रह न जाये। उजागर बना दें, मनों को सबल इतना। जाति धर्म में हम कहीं बंट न जायें। आलोक बनकर सत्य उभर करके आये। कलुषता कहीं मनों में रह न पाये। रहें परस्पर प्रगाढ़ बन के इतना। निशाचर पतंगें स्वयं भाग जायें। रहे ध्यान इतना मन के दीपक कहीं बुझ न पायें। करें पूजा अर्चना नैवेद्य से इतना। धरा से अम्बर तक महक जाये। कन्या कुमारी से कश्मीर तक जलें दीप इतने। मां भारती का हृदय खुशी से झूम जाये। जलाओ दीये पर रहे ध्यान इतना। धरा पर अंधेरा कहीं रह न जाये। मनों में बहे ज्ञान गंगा, अज्ञान कहीं रह न जाये। जलाओ दीये पर रहे ध्यान इतना। हर भारतीय खुशी से झूम जाये लेखक > विजय सिंह बिष्ट हिन्दी साहित्य विशारद ।

मंथन फाउण्डेशन ने किया लोगों को सम्मानित

चित्र

दिल्ली में अनधिकृत कालोनियों के 40 लाख निवासियों को संपत्ति का मालिकाना हक़ मिलेगा

चित्र
दिल्ली की 1,797 चिह्नित अनधिकृत कालोनियों पर लागू होगा, जहां निम्न आय वर्ग के लोग रहते हैं। यह निर्णय डीडीए द्वारा चिह्नित 69 समृद्ध कालोनियों पर लागू नहीं होगा, जिनमें सैनिक फार्म, महेन्द्रू एंक्लेव और अनन्त राम डेयरी शामिल हैं। नयी दिल्ली - केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने दिल्ली के अनधिकृत कालोनियों के निवासियों को मालिकाना अधिकार अथवा उसे गिरवी रखने/हस्तांकतरण का अधिकार प्रदान करने/मान्यता देने के नियमनों को अपनी मंजूरी दे दी है। मंत्रिमंडल ने इस प्रस्ताव को लागू करने के लिए संसद के अगले सत्र में विधेयक पेश करने की भी मंजूरी दे दी है। दिल्ली में अनधिकृत कालोनियों के  इस निर्णय से लगभग 175 वर्ग किलोमीटर में फैली अनधिकृत कालोनियों के 40 लाख से अधिक निवासियों को लाभ होगा, क्योंकि इन कालोनियों में विकास/पुनर्विकास किया जा सकेगा, जिससे स्वच्छ, सुरक्षित और स्वस्‍थ रहन-सहन के लिए वातावरण उपलब्ध होगा।अनधिकृत कालोनियों के निवासियों को मालिकाना/हस्‍तांतरण अधिकार, बुनियादी अवसंरचना और नागरिक सुविधाओं के अभाव जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ये प्रमुख मुद्दे इस ऐतिहासिक कदम से हल हो जाएंगे। मालिक