संदेश

"मिर्गी लाइलाज रोग नहीं है; झाड़-फूंक और टोना टोटका-संबंधित इलाज में व्यर्थ समय न गंवाएं।"

चित्र
" मिर्गी लाइलाज रोग नहीं है; यह ऊपरी हवा का चक्कर नहीं है। लोगों को निराश होने की आवश्यकता नहीं है। इसका इलाज संभव है , " यह कहना है डॉ आत्माराम बंसल का जोकि मेदांता इंस्टीट्यूट ऑफ़ न्यूरोसाइंसेज़ विभाग में सीनियर कंसल्टेंट, न्यूरोलॉजी ऐंड ऐपिलेप्सी के पद पर कार्यरत हैं। प्रस्तुत हैं उनके साथ किये गये साक्षात्कार के कुछ प्रमुख अंश :  प्रश्न : आपका मानना है कि मिर्गी लाइलाज बीमारी नहीं है। लेकिन यह रोग क्यों होता है? इसके पीछे मूलभूत कारण क्या हैं? उत्तर : मैं आपको इस तथ्य से अवगत कराना चाहता हूं कि मिर्गी कोई मानसिक रोग नहीं है।  वस्तुतः हमारे ब्रेन के अंदर विद्युतीय परिपथ (इलेक्ट्रिक सर्किट) होता है। अगर रक्त में विद्युतीय धारा (करंट) ज़्यादा है, तो ऐसी स्थिति में लोगों को दौरा आता है।  प्रश्न : प्रश्न यह उठता है कि यह रोग कब लोगों को अपनी गिरफ़्त में लेता है ?  उत्तर : यह रोग किसी भी उम्र में हो सकता है। यह जन्मजात रोग भी हो सकता है। छोटे छोटे बच्चों में भी यह रोग अवलोकित किया जा सकता है। और यह रोग बुढ़ापे में भी हो सकता है। लेकिन गौरतलब है कि हर उम्र में रोग होने के पीछे कार

जिस देश की GDP हमसे अच्छी होगी,वहां का आदमी भारत क्यों आएगा

चित्र

कैट ने दिल्ली के व्यापारियों की विशेष सुरक्षा किए जाने की मांग की 

चित्र
इस प्रकार की घटनाओं ने दिल्ली के व्यापार को बुरी तरह प्रभावित किया है और दिल्ली का व्यापार बेहद कम  हुआ है । दिल्ली में प्रति दिन अन्य राज्यों से लगभग 5 लाख व्यापारी सामान ख़रीदने आते हैं लेकिन वर्तमान हालात के चलते और सोशल मीडिया पर चल रहे ग़ैर ज़िम्मेदारन खबरों ने अन्य राज्य के व्यापारियों को दिल्ली आने आशंकित कर दिया है जिसके चलते अन्य राज्यों के व्यापारी फ़िलहाल दिल्ली नहीं आ रहे और दिल्ली के व्यापार का बड़ा  हिस्सा दैनिक व्यापार से महरूम हो गया है । नयी दिल्ली - कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्ज़ (कैट) ने दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में दंगाइयों तत्वों द्वारा दिल्ली की फ़िज़ा को ख़राब करने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं दिल्ली पुलिस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों द्वारा उठाए गए कदमों का समर्थन करते हुए कहा की अब सरकार को और अधिक प्रतीक्षा न करते हुए दिल्ली में क़ानून का शासन स्थापित करने में कड़े से कड़े कदम उठाए जाने चाहिए और कुछ मुट्ठी भर लोगों द्वारा दिल्ली को बंधक बनाने के मंसूबों पर अविलम्ब पानी फेरना चाहिए ।  कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल एवं कैट दिल्ली प्रद

फिल्म "Anari ऑटो वाला" रिलीज

चित्र
लखनऊ  - भोजपुरी फिल्म anari ऑटो वाला 28 फरवरी को उत्तर प्रदेश के सिनेमा घरों में रिलीज हो गई है।  इस फिल्म की शूटिंग अनेक खूबसूरत लोकेशन पर की गई है जिस में गोरखपुर,मुंबई,आजमगढ़ के प्रमुख स्थान हैं l इस  फिल्म में निगेटिव किरदार निभाने वाले राकेश गिरी से बातचीत हुई उन्होंने फिल्म के बारे में बताया कि यह फिल्म आप लोगों को बोर नहीं करेगी, दर्शक का इस फिल्म से भरपूर मनोरंजन होगा ऐसी आशा है।  इस फिल्म में काम करने वाले कलाकार कृश भैया ,अंजलि बनर्जी ,संजय पांडे अयाज खान, संजय महानंदन किरन यादव ,सुनी दत्त पांडे, शिव बालक वर्मा, राकेश गिरी, सुहानी पांडे, राज पटेल जैसे कलाकार अपनी प्रमुख भूमिका में नज़र आयेंगें। विलेन की भूमिका में राकेश मिश्रा ने  इस फिल्म में काम किया है।  इस फिल्म के डायरेक्टर जमेस पारकर ,प्रोडूसरअजीत शुक्ला है फिल्म का संगीत संदीप संजय ने दिया है , संतोष पुरी ने इस फिल्म में गाने गाए हैं।  

"साम्प्रदयिक सद्भावना और समय की मांग" पर वाक् प्रतियोगिता संपन्न

चित्र
तमिलनाडु के इस्लामिया महाविद्यालय में अंतर महाविद्यालय वाक् प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। हिंदी विभाग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में अन्य महाविद्यालयों से छात्र छत्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता का विषय रहा - सांप्रदायिक सद्भावना - समय की मांग। सभी प्रतिभागियों ने सांप्रदायिक सद्भावना के महत्व और इसकी आवश्यकता पर प्रकाश डाला। अंत में प्रतिभा के आधार पर तीन उत्तम छात्र प्रतिभागियों के नाम पुरस्कार विजेताओं के रूप में घोषित किए गए।   

फिल्म "पंगेबाज" दर्शकों का भरपूर मनोरंजन के साथ

चित्र
पटना - भोजपुरी फिल्म पंगेबाज 28 फरवरी को बिहार,झारखंड के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है। राउडी हीरो प्रेम सिंह से इस फिल्म को लेकर खास बातचीत हुई , उन्होंने कहा दर्शकों का प्रेम दुलार समय समय से मिला है।  यह भरसक प्रयास रहता है फिल्म लगन और मेहनत से करता हूं  मनोरंजन से भरपूर फिल्म में एक्ट्रेस ऋतु सिंह ने भी दमदार अभिनय किया है। निर्माता हिमांशु शेखर चौधरी व सुनील सिंह है। इस फिल्म के निर्देशक राम जे पटेल है। ये फिल्म पी.एच,एस फिल्म्स के बैनर तले और निर्देशक “राम पटेल” के निर्देशन में बनी है ! जिसके मुख्य भुमिका में रावडी हीरो “प्रेम सिंह” और अभिनेत्री “तनुश्री” नजर आएंगी साथ ही अहम किरदारो में अभिनेत्री “अम्रपाली दूबे”,आइटम क्वीन “ग्लोरी महंतो”,उमेश सिंह,धर्मेन्द्र सिंह,जे.पी सिंह,शाहेब लाल धारी,महेश आचार्य आदि कलाकार इस फिल्म में काम किए है l इस फिल्म की कहानी एक “लव स्टोरी  हैl जो दर्शकों को खूब पसंद आएगी संगीतकार “छोटे बाबा” फिल्म के लीड एक्टर प्रेम सिंह का मानना है की ये फिल्म भोजपुरी जगत के लिए नवीन है जिससे दर्शक सिनेमाघर मे बोर नहीं होंगे फिल्म के सभी गाने दर्शकों को मनोरंजन

आईडीबीआई फेडरल लाइफ़ इंश्योरेंस ने ‘गारंटीड लाइफ़टाइम इनकम प्लान’ को लॉन्च किया

चित्र
नयी दिल्ली : जीवन बीमा के क्षेत्र की निजी कंपनियों में अग्रणी, आईडीबीआई फेडरल लाइफ़ इंश्योरेंस ने एकल प्रीमियम वाले नॉन-पार्टिसिपेटिंग एवं नॉन-लिंक्ड प्लान,यानि आईडीबीआई फेडरल लाइफ़ इंश्योरेंस गारंटीड लाइफ़टाइम इनकम प्लान के शुभारंभ की घोषणा की, जो नियमित आमदनी प्रदान करने वाली सामान्य योजना है। इस योजना के तहत, रिटायरमेंट के बाद के चरण में खर्चों को पूरा करने में मदद करने के लिए पॉलिसीधारक को जीवनभर गारंटीकृत आय उपलब्ध कराई जाएगी। गारंटी के साथ प्राप्त होने वाली यह आय दरअसल वेतन प्राप्त करने के सामान होगी, जिसे पहले से निर्धारित अवधि–यानि कि मासिक, त्रैमासिक, अर्ध-वार्षिक या वार्षिक आधार पर प्राप्त किया जा सकता है।   आईडीबीआई फेडरल लाइफ़ इंश्योरेंस गारंटीड लाइफ़टाइम इनकम प्लान रिटायरमेंट के बाद पॉलिसीधारकों की मदद करने के लिए तीन विकल्प देता है– इमीडिएट लाइफ़ एन्यूइटी, खरीद मूल्य की वापसी के साथ इमीडिएट लाइफ़ एन्यूइटी, तथा खरीद मूल्य की वापसी के साथ डिफर्ड लाइफ़ एन्यूइटी, जिससे रिटायरमेंट के बाद की अवधि में उनकी आर्थिक स्वतंत्रता बरकरार रहे। पहले के दो इमीडिएट एन्यूइटी विकल्पों में अ