संदेश

केरल के सुदूर मल्लापुरम में फंसे निज़ामाबाद,आजमगढ़ के मजदूरों को भेजने की अपील

चित्र
लखनऊ - रिहाई मंच ने केरल के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आजमगढ़ के निज़ामाबाद के छियासी मजदूर जो लॉक डाउन में मल्लापुरम में फसे हैं की घर वापसी सुनिश्चित करने की मांग की है. मंच ने कहा कि विभिन्न प्रदेशों में सुदूर क्षेत्रों में पूर्वांचल के मजदूर फसे हैं. केरल प्रशासन ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन रिहाई मंच को दिया है. कोरोनो महामारी से निपटने के प्रयासों के लिए धन्यवाद देते हुए रिहाई मंच महासचिव राजीव यादव ने पत्र में बताया है कि निज़ामाबाद, आजमगढ़ के अजय यादव ने रिहाई मंच से संपर्क कर अवगत कराया कि वे और उनके 86 साथी केरल के जनपद मल्लापुरम के तिरुर में कांजराकोल में हैं। सभी टाइल्स मार्बल के काम में मजदूर हैं। इनके साथ तीन महिलाएं भी हैं। कोरोना महामारी की वजह से लंबे लाक डाउन की स्थिति में यह सभी अपने गृह जनपद आजमगढ़ आना चाहते हैं। इन सभी को जब मालूम चला कि घर वापसी के लिए तिरुर थाने में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है तो वे वहां गए जहां उन्हें केरल पुलिस कोविड 19 माइग्रेंट लेबर आइडेंटी कार्ड जारी किया है। पूछने पर कि गाड़ी कब आएगी उनको कोई कन्फर्म सूचना नहीं मिली। कोरोना महामारी के दौर मे

15 मई को रिलीज होगा फिल्‍म ‘दिल में रहना है’ का म्‍यूजिक

चित्र
मुंबई - ताहिर कमाल खान की अपकमिंग फिल्‍म ‘दिल में रहना है’ का म्‍यूजिक इस महीने 15 मई को यूट्यूब पर रिलीज किया जायेगा। उससे पहले इस फिल्‍म का ट्रेलर भी रिलीज होने वाला है। हालांकि फिल्‍म के रिलीज के बारे में संशय बरकरार है, क्‍योंकि वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से संपूर्ण देश में लॉक डाउन है। इसलिए अगले कई महीनों तक सिनेमाघरों के बंद रहने के आसार प्रबल हैं, लेकिन फिल्‍म के प्रोड्यूसर साजिद अफजल ने तब तक इस फिल्‍म के गाने को यूट्यूब पर जारी करने का फैसला किया है।   एस मन्‍नत फिल्‍म्‍स्‍ प्रस्‍तुत और आलम अकील अंसारी एज इकबाल फिल्‍म्स इंटरटेंमेंट की फिल्‍म ‘दिल में रहना है’ एक रोमांटिक फिल्‍म है, जिसकी एक झलक आज फिल्‍म के ट्रेलर में शाम में देखने को मिलेगा। इसको लेकर ताहिर कमाल खान काफी एक्‍साइटेड हैं। उनका कहना है कि फिल्‍म काफी शानदार होने वाली है। दुख इस बात का है कि फिल्‍म के रिलीज में वक्‍त लग जायेगा। क्‍योंकि अभी हमें सबसे पहले कोरोना संकट को देश से हराना है। लेकिन फिल्‍म की कुछ झलकियां आज से सोशल मीडिया में दर्शकों के सामने होगी।   ताहिर कमाल खान की इस फिल्‍म के को प्रोड्यूसर जमा

हमारी कोशिश है कि भोजपुरी को स्‍वच्‍छ बनायें और अश्‍लीलता से दूर ले जायें-सिंगर ओम प्रकाश दीवाना

चित्र
मुंबई - भोजपुरी सिंगर ओम प्रकाश दीवाना का इन दिनों टिक टॉक, वीगो, लाईकी जैसे एप पर जलवा खूब देखने को मिल रहा है। इन एप्‍स पर ओम प्रकाश दीवाना के गाने पर लोग खूब सारे वीडियोज बना रहे हैं, जिसके लिए ओम प्रकाश दीवाना ने अपने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए आभार व्‍यक्‍त किया है। उन्‍होंने कहा कि यह मेरे लिए फख्र की बात है कि लोगों को मेरा गाना पसंद आ रहा है और वे अपने तरीके से इन गानों को टिक टॉक आदि के जरिये रिक्रियेट कर रहे हैं। इस प्‍यार और दुलार के लिए मैं सबों का आभार व्‍यक्‍त करता हूं।   टिक टॉक, वीगो, लाईकी जैसे एप पर सिंगर ओम प्रकाश दीवाना ‘मेरा हस्‍बैंड हाफ माइंड है’, ‘बनवा तनी खैनी’, ‘अंखिया के झुलवा’, ‘सासु जी के धियवा’, ‘दाबा राजा टूटे ला कमरिया’, ‘पेटवा छोडले बा घर’ जैसे गाने लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। ये गाने तीन चार महीने से लोगों के लिए पसंद बने हुए हैं। इसको लेकर ओम प्रकाश दीवाना ने कहा कि आप लोगों का प्‍यार हमेशा इसी तरह बना रहे है। हम इसके लिए आपके आभारी हैं। और आपको भरोसा दिलाते हैं कि आने वाले दिनों में हम आपके लिए और अच्‍छे गाने लेकर आयेंगे, जिसे आप परिवार के साथ सु

एडवांस्ड मॉइस्चर-बूस्टिंग कॉम्प्लेक्स के साथ फेस मास्क को ताजगी और त्वचा को नमी देते हैं

चित्र
नई दिल्ली : प्रमुख डायरेक्ट-सेलिंग स्वीडिश ब्यूटी ब्रांड ऑरिफ्लेम प्रगतिशील विज्ञान का लाभ उठाकर ऐसे प्रोडक्ट्स बनाते हैं जो आपको सुंदर दिखने और महसूस करने में मदद करते हैं। भारत में फेस मास्क की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए ब्रांड ने अपने नोवएज फेस मास्क के 2 नए वैरिएंट्स लॉन्च किए हैं। नोवएज स्ट्रेंग्थनिंग फेस मास्क और नोवएज रीप्लेनिशिंग फेस मास्क में एंटी-ऑक्सिडेंट प्लांट स्टेम सेल के एक्स्ट्रेक्ट होते हैं जो फ्री रेडिकल्स से निपटते हैं और ऑक्सीडेटिव डैमेज से त्वचा की रक्षा करते हैं। एडवांस्ड मॉइस्चर-बूस्टिंग कॉम्प्लेक्स के साथ फेस मास्क गहराई से त्वचा को कंडीशन करते हैं जिससे त्वचा अधिक जवां और चमकदार दिखती है। स्ट्रेग्थनिंग फेस मास्क त्वचा के लोच और लचीलेपन को बहाल करने में मदद करता है, जबकि रीप्लेनिशिंग फेस मास्क तेजी से हाइड्रेट करता है, त्वचा को चमकदार और फिर से जवां बनाने में मदद करता है। दोनों फेस मास्क त्वचा को पहले जैसा बनाते हैं जबकि त्वचा के प्रोटेक्टिंग बैरियर को समर्थन देकर क्षति रोकते हैं। नए लॉन्च पर ऑरिफ्लेम में सीनियर डायरेक्टर रीजनल मार्केटिंग साउथ एशिया नवीन आनं

‘‘थैलीसीमिया की रोकथाम व इलाज के लिए एक प्रभावशाली,देशव्यापी कार्यक्रम समय की ज़रूरत है’’

चित्र
थैलीसीमिया एक अनुवांशिक विकृति है, जिसमें शरीर कम मात्रा में खून का उत्पादन करता है। भारत के वर्तमान संदर्भ में हर साल थैलीसीमिया के 10,000 नए मामले सामने आते हैं। जो माता पिता आम तौर पर लक्षण विहीन होते हैं, वो इस बीमारी के कैरियर बनते हैं और उनसे बच्चों में ये बीमारी जाने की संभावना 25 फीसदी होती है। बैंगलोर । विश्व थैलीसीमिया दिवस हर साल 8 मई को मनाया जाता है। इस दिन थैलीसीमिया की बीमारी की ओर ध्यान आकर्षित किया जाता है, जिसमें हीमोग्लोबीन असामान्य रूप से बनने लगता है। थैलीसीमिया के मरीज के लिए सबसे महत्वपूर्ण इलाज ब्लड स्टेम सेल ट्रांसप्लांट है। इसलिए इस विश्व थैलीसीमिया दिवस पर डीकेएमएस बीएमएसटी फाउंडेशन इंडिया भारत के नागरिकों से आग्रह कर रहा है कि वो ब्लड स्टेम सेल डोनर के रूप में रजिस्ट्रेशन कराएं एवं किसी के जीवनरक्षक बनें। डॉक्टर सुनील भट्ट, डायरेक्टर एवं क्लिनिकल लीड, पीडियाट्रिक हीमेटोलॉजी, ऑन्कोलॉजी एवं ब्लड एंड मैरो ट्रांसप्लांटेशन, नारायणा हैल्थ, बैंगलुरू ने कहा, ‘‘भारत में थैलीसीमिया के मामले देखते हुए इस बीमारी का भार बहुत ज्यादा है और इस पर तत्काल ध्यान दिए जाने की ज

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का हुआ तलाक़

चित्र

आंध्र प्रदेश के कैमिकल प्लांट में गैस लीक

चित्र

प्रवासी मजदूर दरवाज़ा तोड़ सड़कों पर आए

चित्र

ड्रूम ने टेक-इनेबल्ड डोरस्टेप व्हीकल सर्विस जम्पस्टार्ट लॉन्च की

चित्र
नयी दिल्ली : बहुत से वाहन ज्यादा देर तक खड़े रहने पर शुरू होने या मूव करने में भी समस्या पैदा करते हैं। क्यों ? डेड बैटरी, फ्यूल पंप लीक, इग्निशन इश्यू, फ्लैट टायर आदि। चूंकि, देशभर में लॉकडाउन की अवधि में विस्तार के कारण भारत में ज्यादातर वाहन 40 दिनों से अधिक समय तक गैरेज में पार्क हैं, इसलिए मालिकों के लिए इन्हें शुरू करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य बन गया है। इस समस्या को हल करने के लिए भारत के सबसे बड़े और अग्रणी ऑनलाइन ऑटोमोबाइल लेन-देन मार्केटप्लेस डूम ने पूरे भारत में ग्राहकों के लिए उनके घर पर एक अनूठी सेवा जम्पस्टार्ट - ऑटोकेयर लॉन्च की है। इस सेवा में टायरों का रखरखाव, महत्वपूर्ण कार्यों की जांच और ऑयल व ल्यूब्रिकंट टॉप-अप के साथ-साथ वाहन का जम्पस्टार्ट शामिल है। मुख्य जंप स्टार्ट डिवाइस पैकेज के अलावा यूजर टोइंग, गैस फिल, फ्लैट टायर की मरम्मत, प्रेशर वॉटर क्लीनिंग और ऑयल, ल्यूब्रिक्रंट, कूलंट आदि की टॉप-अप सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। यूजर्स वाहन, लोकेशन, मेन सर्विस और इस प्रक्रिया में किसी भी एड-ऑन सेवाओं को चुन सकते हैं। वे अपनी सुविधा के अनुसार टाइम स्लॉट चुन सकते हैं और भुगता

मारूति सुजुकी ने अपने शोरूमों के लिए नए नियम तय किए

चित्र
नई दिल्ली : नए नियमों और उपभोक्ताओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मारूति सुजुकी इण्डिया लिमिटेड ने देश भर में अपने सभी डीलरशिप्स के लिए व्यापक मानक संचालन प्रक्रिया (SoP) की शुरूआत की है। यह प्रक्रिया कंपनी के सभी शोरूमों में उपभोक्ताओं और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए हाइजीन एवं सैनिटाइज़ेशन के सर्वोच्च मानकों को सुनिश्चित करेगी। इन SoPs को लागू करने के बाद और राज्य सरकारों से मिले अनुमोदन के आधार पर, मारूति सुजुकी ने अपने शोरूम खोलना शुरू कर दिया है और इंतज़ार कर रहे उपभोक्ताओं को कारों की डिलीवरी देनी शुरू कर दी है। मारूति सुजुकी के शोरूमों में जीवन के नए तरीके पर बात करते हुए  केनिची आयुकावा, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ, मारूति सुजुकी इण्डिया ने कहा, ‘‘उपभोक्ताओं का संतोष एवं सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हमारे सभी डीलरशिप्स ने सुरक्षा, हाइजीन एवं सैनिटाइज़ेशन को सुनिश्चित करने के लिए ज़रूरी कदम उठाए हैं। मैं अपने उपभोक्ताओं को आश्वासन देना चाहूंगा कि मारूति सुजुकी के साथ आपका कार खरीदने का अनुभव पूरी तरह से सुरक्षित है।’’ ‘‘न केवल हमारी डीलरशिप्स, बल्कि मैनुफैक्चरिंग सुवि

जिंदल स्टेनलेस का ओडिशा में सीमित रूप से परिचालन शुरू

चित्र
नयी दिल्ली - जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड ने सरकार द्वारा निर्धारित चरणबद्ध ढंग में आर्थिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने के निर्णय का स्वागत किया है। इस निर्णय के उपरान्त कंपनी ने ओडिशा में हमारी जाजपुर सुविधा में चरणबद्ध तरीके से परिचालन शुरू किया है। कर्मचारियों और अन्य सभी सहकर्मियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए कंपनी सरकार द्वारा निर्धारित सभी दिशानिर्देशों का अनुपालन करेगी। सभी कर्मचारी सोशल डिस्टैन्सिंग और कंपनी द्वारा लागू किए गए सुरक्षा दिशानिर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करेंगे। कंपनी नियमित तौर पर बाज़ार की स्थिति की समीक्षा करेगी और उसके अनुसार अपने परिचालन में बढ़ौतरी करेगी। उम्मीद है कि धीरे-धीरे अन्य आर्थिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने से उद्योग और अर्थव्यवस्था को जल्द ही पुनर्जीवित करने में मदद मिलेगी।

सीमा पर लड़ते देश के पहरेदार

चित्र
विजय सिंह बिष्ट एक तरफ सीमा पर लड़ते देश के पहरेदार हैं।  इधर झूठी राजनीति करते, घर में कुछ गदार हैं। उधर खून में नहा रहा, वो किसी गोदी का लाल है इधर लूट के हाट में कोई, होता मालामाल है। एक देश के लिए,लगाये प्राणों की है  बाजी , इधर दूसरों की मेहनत पर,ऐस करें इक पाजी। सावधान वे लूट न पायें ऐसे जो मक्कार हैं। एक तरफ सीमा पर लड़ते, देश के पहरेदार हैं। जो मजदूर काम न करें,उसको तुम अपराधी जानो, जो किसान नहीं अन्न उगाये, दुश्मन का साथी जानो। देश के काम धनी न आये उस पर भी गोली तानों, देश के दुश्मन रिश्र्वत ले जो उससे बढ़कर रण ठानों। ऐसे लोग सभी दुश्मन के,समझो रिश्तेदार हैं। एक खेलता सीमा पर जब निज प्राणों की होली। सांस टूटती अंतिम कहती जय मातृभूमि की बोली। उधर सुहागिन की मिटती सिंदूरी रंगोली, इधर चोर बाजारों में हैं, भरते कुछ निज झोली कोई तन मन धन सब देता, कुछ बनते साहूकार हैं। एक तरफ सीमा पर लड़ते , देश के पहरेदार हैं।

बिहार आज आएगी 12 और श्रमिक स्पेशल ट्रेनें

चित्र
पटना - भारतीय रेल एक मई से अब तक 67 श्रमिक विशेष ट्रेनें चला चुका है, जिनमें करीब 67 हजार श्रमिक यात्रा कर चुके हैं। रेलवे के अनुसार चार मई तक 55 ट्रेनें चलाई जा चुकी थीं । मंगलवार को 21 ट्रेन चलाई गई, जो मुख्य रूप से बेंगलुरू, सूरत, साबरमती, जालंधनर, कोटा, एर्णाकुलम से रवाना हुई। हर ट्रेन में औसतन एक हजार यात्री सवारी कर रह हैं। बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि बुधवार को 12 ट्रेनें पहुंच रही हैं।  कहा कि अगले कुछ दिनों में 60 ट्रेनें खुलने के तैयार हैं, जिसकी सूचना मिल चुकी है। प्रखंड स्तरीय क्वारटाइन सेंटर के लिए 2900 भवन चिह्नित कर लिये गए हैं, जहां पर बाहर से आनेवाले लोगों को रखना है। बाहर रहने वाले 19 लाख 16 हजार लोगों के खाते में मुख्यमंत्री सहायता के रूप में एक-एक हजार की राशि भेज दी गई है। राज्य के अंदर 201 आपदा राहत केंद्र अभी चल रहे हैं, जहां पर 62774  लोग रह रहे हैं। इस मौके पर एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले वाहनों से अभी तक 13 करोड़ की वसूली की गई है