संदेश

कल्याण ज्वैलर्स ने जयपुर में लॉन्च किया नया शोरूम, ब्रांड एंबेसडर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने किया उद्घाटन

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर : भारत के प्रमुख आभूषण ब्रांडों में से एक कल्याण ज्वैलर्स ने जयपुर वैशाली नगर में राजस्थान में अपना नया शोरूम लॉन्च किया। शोरूम का उद्घाटन अभिनेत्री और कल्याण ज्वैलर्स की नवीनतम ब्रांड एंबेसडर सुश्री रश्मिका मंदाना ने किया। राजस्थान में यह कंपनी का पांचवां आउटलेट है। इस अवसर पर, कल्याण ज्वैलर्स की ब्रांड एंबेसडर रश्मिका मंदाना ने कहा, ‘‘मैं कल्याण ज्वैलर्स परिवार का हिस्सा बनकर बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूं, और आज यह पहला सार्वजनिक कार्यक्रम है, जिसमें मैंने ब्रांड की ओर से भाग लिया है। यह शानदार शोरूम, और यहां के सभी खूबसूरत आभूषण- कुल मिलाकर मेरे लिए यह एक जबरदस्त अनुभव रहा है। और मुझे विश्वास है कि मेरी तरह इस ब्रांड के निष्ठावान ग्राहक कल्याण ज्वैलर्स के रोमांचक ऑफर्स का स्वागत करेंगे।’’ नए शोरूम के बारे में जानकारी देते हुए हुए, कल्याण ज्वैलर्स के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर रमेश कल्याण रमन ने कहा, ‘‘एक कंपनी के रूप में, हमने बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं और अपने ग्राहकों को खरीदारी का बेहतरीन अनुभव प्रदान करने के लिए एक शानदार और बेहतर ईकोसिस्टम बनाने की दिश

फिक्की फ्लो ने जयपुर की उद्यामी महिलाओं को एक मंच पर लाने हेतु भव्य इवेंट आयोजित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। फिक्की फ्लो की चेयरपर्सन मुद्रिका धोका ने एक यादगार जश्न का आयोजन किया। फिक्की महिला संगठन ने पूरे जयपुर की उद्यामी महिलाओं को एक मंच पर लाने हेतु एक भव्य इवेंट का आयोजित किया। यह वास्तव में फ्लो जयपुर चैप्टर के लिए एक बहुत ही खास शाम थी। चूंकि यह 2022-23 के कार्यकाल का फाइनल इवेंट था, इसलिए चेयरपर्सन मुद्रिका धोका ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने बताया की "यह कार्यक्रम मेरा ड्रीम इवेंट है, मैंने और मेरी पूरी टीम ने इसके लिए बहुत मेहनत की है। यह आयोजन एक ही छत के नीचे समृद्ध विरासत से भरपूर , हैंडलूम , ज्वेलरी, फेशन शो और ग्लैमर से सराबोर था । इस कार्यक्रम में जयपुर के प्रीमियम, प्रसिद्ध और प्रतिभाशाली डिजाइनरों का प्रदर्शन शामिल था । मानो फैशन शो नारीत्व और जयपुर के सांस्क्रतिक विरासत का जश्न मना रहा था। एक भव्य फैशन वॉक, जिसमें 80-100 फ्लो सदस्य शामिल थीं । यहां एक पॉप-अप शो भी आयोजित किया गया, जिसमें डिजाइनर परिधानों और गहनों की प्रदर्शनी लगाई गई थी । फिक्की फ्लो फिनाले इवेंट वास्तव में सभी कलाकारों के लिए एक यादगार और शानदार जश्न था। हैंडलूम को प्रमोट क

महाराष्ट्र के बाद पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने वाला छत्तीसगढ़ दूसरा राज्य बन गया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  रायपुर।  मीडियाकर्मियों की प्रताड़ना और उनके साथ हो रही हिंसा को रोकने के लिए छत्तीसगढ़ विधानसभा में विधेयक पारित किया गया। यह कानून छत्तीसगढ़ मीडियाकर्मी सुरक्षा विधेयक 2023 कहलाएगा। महाराष्ट्र के बाद पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने वाला छत्तीसगढ़ दूसरा राज्य बन गया है। इसके अनुसार यदि कोई निजी व्यक्ति मीडियाकर्मी को संत्रास, प्रताड़ना अथवा उसके साथ हिंसा करता है तो इसके लिए छत्तीसगढ़ मीडिया स्वतंत्रता, संरक्षण एवं संवर्धन समिति होगी जो कि प्रकरण की छानबीन करेगी आरोप साबित होेने पर ऐसे व्यक्तियों पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। यदि कोई लोकसेवक जानबूझकर नियमों की अवहेलना करता है तो उसे दंडित किया जाएगा। इसी तरह मीडियाकर्मी के रूप में पंजीयन के लिए पात्र व्यक्ति के पंजीकरण में कोई व्यवधान उत्पन्न् करता है तो उसे भी 25 हजार रुपये जुर्माना देना होगा। जुर्माने की राशि भू-राजस्व की तरह वसूली योग्य होगी। प्रदेश के मीडियाकर्मियों का पंजीयन किया जाएगा। वहीं, सदन में इसे लेकर हो रहा चर्चाओं के मध्य भाजपा विधायकों ने विधेयक को प्रवर समिति को सौंपने का प्रस्ताव दिया जिसे अध्यक्ष

राष्ट्रीय स्तर पर कायस्थों को एकजुट रहना समय की मांग :शत्रुघ्न सिन्हा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्‍ली। ग्‍लोबल कायस्‍थ कांफ्रेंस (जीकेसी) ने 35 जाने-माने विभूतियों को महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान-2023 से सम्‍मानित किया , इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के ‘कमला देवी कॉम्‍पलेक्‍स’, मल्‍टीपपर्स हॉल में आयोजित सम्‍मान समारोह म यह सम्‍मान साहित्‍य, शिक्षा, कला, फिल्‍म, संगीत और प‍त्रकारिता के क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट योगदान के लिए प्रदान किया गया। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने महादेवी वर्मा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा करते हुए कहा कि कायस्थ समाज हर क्षेत्र में अग्रणी रहा है लेकिन आज इस समाज के एकजुट नहीं रहने के कारण इसे काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है । उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रीय स्तर पर कायस्थों को एकजुट रहना समय की मांग है जीकेसी के ग्‍लोबल अध्‍यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि कायस्‍थ समाज का उत्‍थान हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्‍होंने कहा कि अपनी प्रतिभा का समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अलख जगाने वाले कायस्थ समाज के विभूतियों और अन्‍य को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान दिया गया है।  प्रसाद ने बताया कि जीकेसी

ह्यूमन ट्रैफिकिंग रोकने के लिए सरकार व न्‍यायपालिका व्‍यापक कानून लाए

चित्र
० योगेश भट्ट ०  दिल्‍ली। चाइल्‍ड ट्रैफिकिंग से आजाद करवाए गए वे बच्‍चे या सर्वाइवर, जो बाल यौन शोषण, वेश्यावृत्ति और बाल दासता के शिकार हुए हैं, ने देश की राजधानी दिल्‍ली में हाल ही में संपन्‍न हुए ‘नेशनल कंसल्‍टेशन टू कॉम्‍बैट ह्यूमन ट्रैफिकिंग’ में पुरजोर तरीके से अपनी आवाज उठाई।  इस कंसल्‍टेनशन में इन सवाईवर ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग रोकने के लिए एक व्‍यापक कानून लाने की अपील की। सामाजिक संगठन शक्तिवाहिनी ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) के तकनीकी समर्थन और कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन (केएससीएफ), बचपन बचाओ आंदोलन (बीबीए), इंडिया चाइल्‍ड प्रोटेक्‍शन फंड (आईसीपीएफ) और प्रज्ज्वला के साथ साझेदारी में इस कंसल्‍टेशन का आयोजन किया था। सवाईवर ने अपनी लिखित अपील में सरकारी संगठनों, न्यायपालिका, नागरिक समाज संगठनों, वित्त पोषण एजेंसियों, सामुदायिक समूहों और नागरिकों से एक साथ आने और ह्यूमन ट्रैफिकिंग के खतरे से लड़ने के लिए सामूहिक कार्रवाई करने के लिए सक्रिय हस्तक्षेप की मांग की। इन्‍होंने आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड और अन्य सरकारी योजनाओं से जुड़ाव के

महादेवी वर्मा सम्मान से सम्मानित हुए ज्ञानेन्द्र रावत

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - वरिष्ठ पत्रकार, लेखक,चर्चित पर्यावरणविद एवं राष्ट्रीय पर्यावरण सुरक्षा समिति के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र रावत को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के मल्टीपरपज सभागार में आयोजित समारोह में प्रख्यात कवयित्री एवं छायावाद की प्रमुख रचनाकार महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया। रावत को यह सम्मान उनके द्वारा बीते दशकों में पर्यावरण संरक्षण हेतु दिये गये महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रख्यात अभिनेता,सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री  शत्रुघ्न सिन्हा, सिने जगत की जानी मानी हस्ती संदीप मारवाह , प्रख्यात वैज्ञानिक, इसरो के पूर्व निदेशक व एयरोस्पेस स्काईरूट के डायरेक्टर अभय कुमार, चित्रकार पद्मश्री सुभद्रा देवी, जीकेसी के ग्लोबल चेयरमैन राजीव रंजन प्रसाद तथा मैनेजिंग ट्रस्टी श्रीमती रागिनी रंजन ने प्रदान किया। इस अवसर पर ग्रीन इंडिया फाउण्डेशन ट्रस्ट के चेयरमैन डा०जगदीश चौधरी, पर्यावरण मामलों के विशेषज्ञ प्रशांत सिन्हा, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आई पी एस आलोक राज, साहित्यकार डा० प्रियरंजन त्रिवेदी,  कमल नारायण दास व सुश्री शेफालिका वर्मा, वैज्ञानिक डा०राकेश भटनागर, डा०मीरा श्रीवास

एनआरआई क्लब-21 और राजस्थान पोलो क्लब के बीच 12 गोल का मैच हुआ ड्रॉ

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। जयपुर के रामबाग पोलो ग्राउंड में बेहद रोमांचक और सांसे अटकाने वाला प्रदर्शन मैच 6-6 की बराबरी पर समाप्त हुआ। एनआरआई क्लब-21 और राजस्थान पोलो क्लब के बीच हुए कड़े मुकाबले में दोनों टीमों ने कुल 12 गोल कर दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। रामबाग पोलो क्लब में लगभग 1 घंटे चले रोमांचक और दिलचस्प मैच में दोनों टीमों के प्रशंसकों की ओर से जबरदस्त हूटिंग होती रही। जोश और उत्साह के चरम के बीच राजस्थान पोलो क्लब की ओर से अश्विनी शर्मा ने 3, प्रताप कानोता ने 1 और शुभम गुप्ता ने 2 गोल किए। वहीं एनआरआई क्लब की ओर से विक्रमादित्य सिंह बरकाना ने 2, डीनू धनकड़ ने 2 और लांस वाटसन ने 2 गोल किए। मैच समाप्त होने तक दोनों टीमें 6-6 गोल पर बराबर रही। एनआरआई क्लब 21 की ओर से हिलाली नूरदीन,  विक्रमादित्य सिंह बरकाना, डीनू धनकड और  प्रताप कानोता ने मोर्चा संभाला तो राजस्थान पोलो क्लब की ओर से सुश्री डायमंड, शुभम गुप्ता, अश्विनी शर्मा और लांस वाटसन ने कमान संभाली। मैच के अंपायर महाकीरत सिंह रहे  एनआरआई क्लब 21 की सदस्यता के आवेदकों में से 80 फीसदी लोग ऐसे थे, जिन्होंने पहली बार पोलो