संदेश

अखंड भारत संकल्प दिवस को लेकर गड़खा में भव्य जुलूस निकला

चित्र
गड़खा / छपरा ,अखंड भारत संकल्प दिवस को लेकर गड़खा में भव्य जुलूस बजरंग दल के संयोजक सोनू सिंह के नेतृत्व में निकाली गई। जिसमें डीजे बैंड बाजा के साथ बाइक सवार और पैदल हजारों लोगों ने हिस्सा लिया ।जुलूस में 20 फीट के प्रभु श्री राम और हनुमान की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र था । वही प्रत्येक गांव से आए हुए राम छोटे छोटे बालक राम लक्ष्मण हनुमान राधे कृष्ण शंकर भगवान समेत अन्य देवी-देवताओं के स्वरूप में लोगों का मन को मोह रहे थे ।जूलूस सूर्य मंदिर से शुरू होकर खोदाई बाग रोड होते हुए बसन्त रोड और रेवा रोड में रायपुरा बाजार होते हुए पुनः चिरांद रोड के चांडाल चौक होते हुए छपरा रोड एवं अन्य सभी रोडों  में घूमते हुए शहीद चौक पहुंची।जहां एक से एक करतब दिखाई गई। जुलूस के दौरान शांति बनी रहे इसको लेकर प्रशासन काफी सजग दिख रही थी। थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी, सीओ मो इस्माईल के साथ ही जिला के  वरीय पदाधिकारी भी तैनात थे। मुरारी बाबा भी इस आयोजन में मौजूद रहे.

IFFI के स्‍वर्ण जयंती के लिए डाक टिकट तथा फर्स्‍ट डे कवर की डिजाइन के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित

चित्र
नयी दिल्ली - भारत अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म समारोह (आईएफएफआई) का स्‍वर्ण जंयती संस्‍करण गोवा में 20 से 28 नवम्‍बर, 2019 तक मनाने के लिए एक विशेष डाक टिकट और फर्स्‍ट डे कवर जारी करने का निर्णय लिया गया है। डाक टिकट और फर्स्‍ट डे कवर की डिजाइन के लिए प्रतियोगिता सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा माईगॉव प्‍लेटफार्म पर लॉंच की गई है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्‍छुक www.mygov.i n  पर लागिन करें। यह प्रतियोगिता पहली अगस्‍त, 2019 से 15 अगस्‍त, 2019 तक चलेगी। विजेता को फिल्‍म्‍ समारोह में शामिल होने के लिए दो रात और तीन दिन की यात्रा और आतिथ्‍य सुविधा के साथ प्रशस्‍ति पत्र दिया जाएगा।

ड्रोन के जरिये महाराष्‍ट् के ग्रामीण क्षेत्रों की मैपिंग की जाएगी

चित्र
बड़े पैमाने पर यह मानचित्रण परियोजना महाराष्‍ट्र सरकार के राजस्‍व एवं भू-अभिलेख विभाग के लिए भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीनस्‍थ 'सर्वे ऑफ इं‍डिया' द्वारा कार्यान्वित की जा रही है। इसके लिए प्रोफेशनल सर्वेक्षण श्रेणी के ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है। इसके तहत महाराष्‍ट्र में 40,000 से भी अधिक ग्रामीण क्षेत्रों को कवर किया जा रहा है। महाराष्‍ट्र -विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीनस्‍थ देश की राष्‍ट्रीय मानचित्रण एजेंसी 'सर्वे ऑफ इं‍डिया' ने महाराष्‍ट्र सरकार के राजस्‍व एवं भू-अभिलेख विभाग के साथ एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्‍ताक्षर किए हैं। इसके तहत ड्रोन के जरिए महाराष्‍ट्र में ग्रामीण क्षेत्रों का बड़े पैमाने पर मानचित्रण किया जाएगा। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 31 जुलाई, 2019 को अहमदनगर जिले के नीमगांव कोरहले में सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा कार्यान्वित की जा रही ड्रोन आधारित मानचित्रण परियोजना का उद्घाटन किया। ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल कल्‍याण मंत्री पंकजा गोपीनाथ मुंडे ; भारत के महासर्वेक्षक लेफ्टिनेंट जनरल गिरीश कुमार, वी

भारत व्‍यापारियों के लिए प्रथम राष्‍ट्रीय ‘टाइम रिलीज स्‍टडी’ कराएगा

चित्र
यह अध्‍ययन एक ही समय में 15 बंदरगाहों पर कराया जाएगा जिनमें समुद्री, हवाई, भूमि एवं शुष्‍क बंदरगाह शामिल हैं और जिनका आयात संबंधी कुल प्रवेश बिलों ( (बिल ऑफ एंट्री)) में 81 प्रतिशत और भारत के अंदर दाखिल किए जाने वाले निर्यात संबंधी शिपिंग बिलों में 67 प्रतिशत हिस्‍सेदारी होती है। राष्‍ट्रीय स्‍तर वाला टीआरएस आधारभूत प्रदर्शन माप को स्‍थापित स्‍थापित करेगा और इसके तहत सभी बंदरगाहों पर मानकीकृत परिचालन एवं प्रक्रियाएं होंगी। नयी दिल्ली - वित्‍त मंत्रालय का राजस्‍व विभाग वैश्विक व्‍यापार बढ़ाने की अपनी रणनीतिक प्रतिबद्धता के तहत 1 से 7 अगस्‍त के बीच भारत का प्रथम राष्‍ट्रीय 'टाइम रिलीज स्‍टडी (टीआरएस)' कराएगा। इसके बाद से हर साल इसी अवधि के दौरान इस कवायद को संस्‍थागत रूप प्रदान किया जाएगा। टीआरएस दरअसल अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर मान्‍यता प्राप्‍त एक साधन (टूल) है जिसका उपयोग अंतरराष्‍ट्रीय व्‍यापार के प्रवाह की दक्षता एवं प्रभावकारिता मापने के लिए किया जाता है और इसकी वकालत विश्‍व सीमा शुल्‍क संगठन ने की है। उत्‍तरदा‍यी गवर्नेंस से जुड़ी इस पहल के जरिये कार्गो यानी माल के आगमन से ल

जुलाई में GST के रूप में 1,02,083 करोड़ रुपये का TAX मिला  

चित्र
नयी दिल्ली - इस वर्ष के जुलाई महीने में वस्‍तु एंव सेवा कर के रूप में 1,02,083 करोड़ रुपये का सकल राजस्व संग्रह किया गया  जिसमें केंद्रीय वस्‍तु एंव सेवा कर  (सीजीएसटी)  17,912 करोड़ रुपये, राज्‍य वस्‍तु एंव सेवा कर (एसजीएसटी)  25,008 करोड़ रुपये, एकीकृत वस्‍तु एंव सेवा कर (आईजीएसटी) 50,612 करोड़ रुपये (आयात पर एकत्र24,246 करोड़ रुपये सहित) तथा उपकर संग्रह (सेस) 8,551 करोड़ रुपये (आयातों पर अर्जित 797 करोड़ रुपये सहित) रहा। जून महीने के लिए 31 जुलाई तक कुल 75.79  लाख जीएसटीआर 3बी रिटर्न दाखिल किए गए। जुलाई 2018 में जीएसटी राजस्‍व संग्रह  96,483   करोड़ रुपये रहा था। जुलाई 2019 में इसमें पिछले वर्ष इसी माह के मुकाबले  5.80%  प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि रही। अप्रैल से जुलाई 2019 में वर्ष 2018 की तुलना में घरेलू घटकों में 9.2%  की वृद्धि हुई है जबकि आयात पर लगने वाले जीएसटी में  0.2%  की कमी आई है। कुल जीएसटी संग्रह में 6.83 % की वृद्धि हुई है। वर्ष 2019 में अप्रैल से मई महीने के लिए राज्यों को जीएसटी प्रतिपूर्ति के रूप में  17,789  करोड़ रुपये जारी किए गए।

मेरा सब तू ही है....

चित्र
मेरा कोई सहारा नहीं मेरा सब तू ही है.... नफरत क्यों करता है मुझसे सारा जहां सहारा देना आपका काम है...... आपके घर आया यही मेरा कामना है हर से चले नाम लेकर झोली मेरी खाली है  सामने ज्ञान सरोवर रुपी धारा से जोड़ना आपका काम है मुंह माया के अजब रंग जिसपे चाहा उसको डूबाया, पिस्ता  रहा पग-पग अब फंसी  मेरी उलझन को सुलझा कर चलाना है आपको..... वतन के लिए बने हैं हम सब मान  मर्यादा रखना हम सभी को है नफरत की झुको से बचा कर हिफाजत करना करतब है मेरी.......

दक्षिण दिल्ली नगर निगम विद्यालय में अध्यापक खेल प्रशिक्षण धूमधाम से सम्पन्न

चित्र
नयी दिल्ली - एस डी एम सी पश्चिमी क्षेत्र नवादा दक्षिण दिल्ली नगर निगम विद्यालय में चल रहे पाक्षिक अध्यापक खेल प्रशिक्षण का बड़ी धूमधाम से समापन हुआ । यह प्रशिक्षण विद्यालय निरीक्षिका (शारीरिक ) श्रीमती अनीता देवी व भूपेन्द्र सिंह के दिशा-निर्देश में हुआ। इस प्रशिक्षण में  पश्चिमी क्षेत्र के भिन्न भिन्न स्कूलों के अध्यापक/ अध्यपिकाओं ने भाग लिया । प्रशिक्षण के दौरान सीखे गये क्रिया कलापों की झलकियां प्रस्तुत की गईं।  इन्ही क्रियाकलापों को विद्यालय में प्रशिक्षित अध्यापक/अध्यापिका बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये करवाते हैं।  समापन समारोह क्षेत्र के डी डी ई रिषिपाल राणा की अध्यक्षता में हुआ । इस अवसर पर क्षेत्र के सभी  विद्यालय निरीक्षक  मौजूद थे । क्षेत्र की निगम पार्षद आभा चौहान  व शिक्षा सीमिति के भूतपूर्व अध्यक्ष व वर्तमान में शिक्षा सीमिति के सदस्य यशपाल आर्य जी विशिष्ट अतिथि रहे। इस अभूतपूर्व कार्यक्रम का सफल संचालन विभाग  की गरिमा सुप्रीती चावला ने किया।