संदेश

JVWU Woman Icon Award से वरिष्ठ पत्रकार आशा पटेल सम्मानित

चित्र

Jamia Millia Islamia Protest मोदी सरकार को CAA+NRC कानून वापस लेना होगा

चित्र

Banaras Protest Against NRC+CAA पुलिस ने जमकर बरसाई लाठी

चित्र

पुराना प्रेम प्यार और मानवता नहीं दिखाई देती

चित्र
राम राज की कल्पना नहीं  राम राज आ गया है। केवल वह पुराना प्रेम प्यार, और मानवता नहीं दिखाई देती। दूर दराज गांवों में जहां अंधकार था वहां बिजली और सौर ऊर्जा पहुंच गई है। जहां चिठ्ठी पत्री तथा मनिआडर के इंतजार में महीनों प्रतीक्षा करनी पड़ती थी , आज इंटरनेट से जुड़ गया है। स्थान,स्थान पर बैंक और डाकघर बन गये हैं। शादी व्याह और अन्य कार्यों में गांव के लोगों की सहभागिता से हो जाया करते थे, यहां तक वर्तन और बिस्तर गांव परिवार से इकठ्ठा करने होते थे। आज शादी गृह और खाना बनाने वाले सुलभ हो जाते हैं। पेड़ काटने, फाड़ने सरान के लिए गांव के लोगों की सहायता की आवश्यकता होती थी। आज गैस सिलेंडर और डिस्पोजल पतलों से काम चलाया जा रहा है। हम लोग आजादी से पूर्व के जन मानस हैं। हमारे जमाने में चलने के लिए पैदल रास्ते थे , नदी और नाले पार करने पड़ते थे।उन पर पुल नहीं लकड़ी के डंडों से झूले होते थे। उन हिलते हुए झूलों को पार करना भी साहसिक कदम था। आज छोटे बड़े नदी नालों में सीमेंट और लोहे के पुल बने हुए हैं। एक जमाना था शहर आने के लिए पैदल मीलों चलना पड़ता था। वर्ष 1958ई0 तक सतपुली और रामनगर के लिए सुबह

जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 69 देशों की 240 फिल्में होंगी प्रदर्शित

चित्र
जयपुर । जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल। दुनिया भर में अपनी ख़ास पहचान और जगह बना चुके जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल [जिफ] का यह 12वां संस्करण होने जा रहा है। सिने प्रेमियों के लिए यह जानना किसी खुशखबरी से कम नहीं है कि जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ट्रस्ट और आर्यन रोज़ फाउण्डेशन की ओर से आयोजित जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल [ जिफ] का आगाज़ आगामी वर्ष 17 से 21 जनवरी 2020 को आयनॉक्स सिनेमा हॉल, जी.टी. सेन्ट्रल में होने जा रहा है। जिफ में प्रदर्शित होने वाली फिल्मों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यह जिफ की एक बड़ी उपलब्धि है कि यहां दुनिया भर में सबसे अधिक संख्या में फिल्मों का चयन होता है। या यूं कहें,  यहां होता है विश्व की फिल्मों का हाइएस्ट सलेक्शन। जिफ पिछले साल से ही विश्व का सबसे बड़ा कॉम्पिटिटीव फिल्म फेस्टिवल है। आयनॉक्स सिनेमा हॉल [जी.टी. सेन्ट्रल] के स्क्रीन – 1, 3, 6 और 7 में फिल्में प्रदर्शित होंगी। 18 से 21 जनवरी तक सुबह 9:30 से फिल्मों की स्क्रीनिंग शुरू होगी, जो रात 9:30 बजे तक जारी रहेगी। 17 जनवरी 2020 को ओपनिंग सेरेमनी महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में होगी । इसके बाद

फिल्‍म ‘बड़े मिया–छोटे मिया’ के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू

चित्र
फिल्‍म ' बड़े मिया–छोटे मिया ' के निर्माता सुनील जागेटिया हैं, जिन्‍होंने कहा कि रवि किशन सही मायने में कमाल के कलाकार और इंसान हैं। उन्‍होंने हमेशा अपनी प्रतिबद्धता और व्यक्तित्व के साथ हमें स्‍तब्‍ध किया है। हम उनके  प्रोफेशनजिल्‍म से अभिभूत हैं। वे एक बार फिर से हमारी फिल्‍म के साथ जुड़ चुके हैं। हमें उम्‍मीद है कि यह फिल्‍म काफी शानदार होने वाला है। फिल्‍म में उनकी और सोनालिका की केमेस्‍ट्री बेहद सरप्राइजिंग है। दोनों भिलवाड़ा में निर्देशक प्रवीण कुमार गुदरी के निर्देशन में शूटिंग में लग गए हैं। गोरखपुर के सांसद और भारतीय सिनेमा के दिग्‍गज अभिनेता रवि किशन ने एक बार फिर से भोजपुरी फिल्‍म 'बड़े मिया – छोटे मिया' के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग में लग गए हैं। इस फिल्‍म में उनके साथ सोनालिका प्रसाद और राजू सिंह माही भी नजर आ रहे हैं। फिल्‍म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग भी राजस्‍थान के भीलवाड़ा शहर में हो रही है। यह फिल्‍म कॉमेडी और एक्‍शन से भरपूर होने वाली है। इस फिल्‍म को लेकर रवि किशन ने पहले भी कहा था कि फिल्‍म की पटकथा लोगों को खूब पसंद आने वाली है। ऐसी ही फिल्‍में भोजपु

गुजराती फिल्म हेलारो को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार

चित्र
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का चयन एक स्वतंत्र और निष्पक्ष जूरी द्वारा किया जाता है, जिसमें प्रख्यात फिल्म निर्माता और फिल्मी हस्तियां शामिल होती हैं। उपराष्ट्रपति 23 दिसंबर को प्रतिष्ठित 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान करेंगे . अमिताभ बच्चन को 50वें दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा नई दिल्ली -भारतीय सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन को फिल्म उद्योग में उनके योगदान के लिए भारतीय सिनेमा के प्रतिष्ठित सर्वोच्च सम्मान 50वें दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। उपराष्ट्रपति, एम. वेंकैया नायडू,  केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और अन्य वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में पुरस्कार प्रदान करेंगे। समारोह में भारतीय सिनेमा की वृद्धि और विकास में उत्कृष्ट योगदान देने वाली फिल्मी हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा। 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों को प्रदान करने के लिए नई दिल्ली में एक बड़े आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई है।  फीचर फिल्म श्रेणी के अध्यक्ष, राहुल रवैल; गैर-फीचर फिल्म श्रेणी के अध्यक्ष ए एस कनाल और सिनेमा पर सर्वश्रेष्ठ लेखन के अध

Lal Qila Protest NRC+CAA मोदी सरकार जनता के मन की कब सुनेगी

चित्र

Jama Masjid CAA+NRC Protest मोदी सरकार बिल वापस ले

चित्र

मोदी सरकार CAA+NRC बिल वापस लेगी ?

चित्र

SMCD नई पहल व नई सोच के साथ बाल विज्ञान समागम

चित्र

Jamia कैम्पस में हुए लाठी चार्ज की CBI जांच की मांग

चित्र

Big Protest Jama Masjid to Darya Ganj

चित्र