संदेश

टीवी चैनलों की तुलना में रेडियो पर न्यूज सुनना ज्यादा बेहतर :पत्रकार मार्क टुली

चित्र
टीवी चैनलों के मालिक और उनके सहयोगी ज्यादा से ज्यादा दर्शक पाने के लिए जुनूनी होते हैं और इसलिए वे इसके प्रसारन से जुड़े नियम से कभी-कभी हट भी जाते हैं। टीवी समाचार में अलग विचार का पालन होता हैं। मैं रेडियो में बहुत दृढ़ता से विश्वास करता हूं। अब भी, अगर मैं मनोरंजन करना चाहता हूं तो मैं अक्सर टेलीविजन की बजाय रेडियो की ओर रुख करता हूं। कोलकाता : ऑक्टोजेरियन पत्रकार मार्क टुली ने टीवी चैनलों पर सनसनीखेज घटनाओं पर दिन भर चलने वाले सिलसिलेवार कवरेज पर नाराजगी जतायी। उन्होंने कहा कि भारत में कुछ घटनाओं को इतने बड़े आकार में दिखाया जाता है, जैसा काफी बड़ा मामला हो और कुछ मामलों को इतना छोटा दिखाया जाता है, सबकुछ ऐसे पेश किया जाता है जैसे कि कुछ हुआ ही न हो। मुझे लगता है कि आपके पास मीडिया ट्रायल की छूट है, इसका मतलब यह नहीं कि किसी व्यक्ति को दोषी बना दिया जाये। काफी बार व्यक्ति को दोषी नहीं पाया जाता है, लेकिन हम उस बारे में अपना ध्यान दोबारा नहीं ले जाते। मैं अक्सर टीवी पर समाचार बुलेटिनों से खुद को दूर कर लेता हूं, क्योंकि वे उसी तरह के सनसनीखेज कवरेज को दिखाते हैं जो उस दिन की बड़ी खब

मानिकतला चालताबागान लोहापट्टी दुर्गापूजा का मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगी उद्घाटन

चित्र
मानिकतला चालताबागान लोहापट्टी दुर्गा पूजा कमेटी ने विगत 70 वर्षों से संस्था के अध्यक्ष रहे लक्खीचंद जायसवाल के इस वर्ष निधन के बाद संस्था के कर्मठ व अत्यंत एक्टिव सदस्य अशोक जायसवाल को नए अध्यक्ष के रूप में चुना है। विगत 1943 से लगातार पूजामंडप के जरिये प्रत्येक वर्ष अत्यंत सुंदर, नवीन और पर्यावरण के अनुकूल नए विषयों को प्रस्तुत करके मानिकतला चालताबागान लोहापट्टी दुर्गापूजा कमेटी ने अपनी अनूठी कलात्मक पहचान को दर्शकों के दिलों में बनाये रखा है।  कोलकाता : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 15 अक्टूबर को मानिकतला चालताबागान लोहापट्टी दुर्गापूजा का उद्घाटन करेंगी। पिछले वर्ष भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चालताबागान दुर्गापूजा मंडप को प्रथम श्रेणी के पूजा आयोजन की सूची में रखकर इसका उद्घाटन किया था। इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण मुख्यमंत्री वर्चुअली दुर्गापूजा का उद्घाटन करेंगी। इस अवसर पर सरकार द्वारा जारी किये गये सभी गाइडलाइन को मानकर सामाजिक दूरी के साथ आयोजन किया जाएगा। उद्घाटन के इस शुभ मौके पर लोकप्रिय सांसद सुदीप बंदोपाध्याय, विधायक स्मिता बख्शी, उद्योगपति हरिमोहन बांगड़, टॉलीवूड क

इंडियाफर्स्ट लाईफ ने अपनी तरह का पहला गारंटीड प्रोटेक्शन प्लान प्रस्तुत किया

चित्र
यह प्लान जीवन के विशेष मौकों जैसे शादी, होम लोन लेने, बच्चे को जन्म / कानूनी रूप से अपनाने के अवसरों पर किसी अतिरिक्त अंडरराईटिंग के बिना लाईफ कवर को बढ़ाने का लचीलापन भी प्रदान करता है। लाईफ प्लस के विकल्प के साथ एश्योर्ड सम हर साल बढ़ता चला जाता है, ताकि महंगाई बढ़ने के कारण आपकी बढ़ती हुई वित्तीय जरूरतों को देखते हुए आपको पर्याप्त सुरक्षा दी जा सके। लोगों को मौजूदा इंकम टैक्स कानूनों के अनुसार अदा किए गए प्रीमियम तथा प्राप्त किए गए बेनेफिट्स पर टैक्स बेनेफिट्स मिलेंगे। नई दिल्ली । बैंक ऑफ बड़ोदा एवं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्रमोटेड, इंडियाफर्स्ट लाईफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (इंडियाफर्स्ट लाईफ) न इंडियाफर्स्ट लाईफ गारंटीड प्रोटेक्शन प्लान लॉन्च किए जाने की घोषणा की। यह नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी आपके प्रियजनों को वित्तीय रूप से सुरक्षित व संपन्न भविष्य प्रदान कर उन्हें जीवन की अनिश्चितताओं से सुरक्षा देगी।  इंडियाफर्स्ट लाईफ गारंटीड प्रोटेक्शन प्लान सात प्लान विकल्पों के साथ एक विस्तृत उत्पाद प्रस्तुति है। ग्राहक अपनी जरूरत के अनुरूप कोई भी विकल्प चुन सकते

फरीदाबाद के स्टूडेंट ने दिल्ली एनसीआर में 5वीं कोरिया क्विज जीती

चित्र
नयी दिल्ली - कोरियन कल्चरल सेंटर इंडिया ने 5 वीं कोरिया-भारत मैत्री क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया. यह दिल्ली एनसीआर की अंतर्राष्ट्रीय विषय पर सबसे बड़ी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता थी। इस प्रतियोगिता में 60 स्कूलों के 31000 से अधिक छात्र शामिल थे. शीर्ष 4 विजेता छह दिन और पांच रातों की यात्रा के लिए कोरिया जाएंगे .. 20 अन्य छात्रों को 51,000 रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा. यह प्रश्नोत्तरी कोरिया के इतिहास और संस्कृति और सामान्य ज्ञान के विभिन्न पहलुओं पर थी. इसमें भारत और कोरिया के बीच बढ़ते हुए द्विपक्षीय संबंधों  का ज्ञान भी था. विजेताओं को 510 सेमी-फाइनलिस्ट छात्रों में से चुना गया था. इनमें से केवल 8 ने सुपर फ़ाइनल में अपनी जगह बनाई कोरियाई सांस्कृतिक केंद्र भारत के निदेशक श्री किम कुम-प्योंग ने कहा कि भारत और कोरिया संस्कृति, विरासत और व्यवसाय के क्षेत्रों में एक मजबूत बंधन साझा करते हैं। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि दोनों राष्ट्रों के बीच युवाओं को जोड़ने से इन द्विपक्षीय संबंध को और अधिक मजबूत आधार मिलेगा। कोरियन कल्चरल सेन्टर ने 2016 में भारतीय युवाओं में  ज्ञान के प्रसार के माध्यम

मिसाइल मैन ए पी जे अब्दुल कलाम

चित्र
विजय सिंह बिष्ट डाक्टर अब्दुल कलाम भारत के राष्ट्रपति रहे का पूरा नाम अब्दुल पाकिर जैनुलअबदीन अब्दुल कलाम । इनका जन्म उन्नीस सौ  इकतीस को तमिलनाडु के रामेश्वरम में हुआ था। प्रारंभिक शिक्षा  रामेश्वरम के प्राथमिक पाठशाला में हुई। जो इसी पाठशाला की दसवीं तक थी।आपने यहीं से दसवीं की परीक्षा उच्चतम अंकों में उत्तीर्ण की। बीयस सी उन्नीस सौ पचास में सेंट जोसेफ कालेज  तिरुचनापलीम मद्रास इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालॉजी अंतरिक्ष विज्ञान से परास्नातक के रूप में संपन्न की। 1960ई0मे साराभाई अंतरिक्ष अनुसंधान केन्द्र में योगदान किया। 1962 ई0 भारतीय अनुसंधान संगठन से जुड़े। 1962ई0 इसरो होवर क्राफ्ट परियोजनाओं  से आवद्ध  रहे। 1980ई0रोहणी उपग्रह  को पृथ्वी की कक्षा में स्थापित करने का योगदान किया। 1982ई0 डी0आर0डी0यल0 के निदेशक पद पर आसीन रहे। 1982ई0 में आपको अन्ना विश्व विद्यालय से डा0आफ साइन्स की मानक उपाधि मिली। 1985ई0 सितंम्बर में त्रिशूल 1988ई0 फरवरी  में पृथ्वी। 1989ई0मई में अग्नि का सफल परीक्षण किया। 1998ई0में रूस साथ मिलकर सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल एवं ब्रह्मोस प्रा0लि0की स्थापना की। 1992 ई0 से1 999ई0 त

हिमालया ने स्ट्रेच मार्क ऑईल एवं क्रीम लॉन्च किया

चित्र
डॉक्टर प्रतिभा बबशेत, आयुर्वेद विशेषज्ञ, आरएंडडी, हिमालया ड्रग कंपनी ने कहा, ‘‘आपकी स्किन की देखभाल की दिनचर्या का पालन करने से स्ट्रेच मार्क दिखने कम हो जाते हैं। ऑईल एवं क्रीम तथा एडवांस्ड हर्ब-ऑईल एवं हर्ब-ऑईल-बटर के मिश्रण में सुरक्षित तत्व मिलाकर लगाने से पोस्ट प्रिग्नेंसी के दौरान दिखने वाले स्ट्रेच मार्क प्राकृतिक रूप से कम हो जाते हैं। इसके अलावा, ऑईल एवं क्रीम पोषण व मॉईस्चुराईज़ेशन, दोनों के फायदे प्रदान करते हैं, जिससे स्किन हाईड्रेटेड रहती है और स्किन का लचीलापन बढ़ता है।’ नई दिल्ली , भारत के अग्रणी वैलनेस ब्रांड, हिमालया ड्रग कंपनी ने अपनी एक्सक्लुसिव मदरकेयर श्रेणी, हिमालया फॉर मॉम्स के पोर्टफोलियो का विस्तार किया। कंपनी ने अपनी तरह का प्रथम, टू-स्टेप स्किन केयर रूटीन, हिमालया स्ट्रेच मार्क ऑईल एवं क्रीम लॉन्च की, जो माताओं के लिए पोस्ट प्रिग्नेंसी के दौरान स्ट्रेच मार्क दिखना कम करेगी। हिमालया इनोवेशन में अग्रणी रहा है और यह अपनी तरह का प्रथम वैलनेस ब्रांड है, जो नव माताओं एवं भावी माताओं के लिए प्राकृतिक गुणों से युक्त उत्पाद प्रस्तुत करता है। वैलनेस ब्रांड के रूप में हिम

एक्सिस बैंक ने गूगल पे और वीजा के साथ मिलकर एस क्रेडिट कार्ड लॉन्‍च किया

चित्र
उपयोगकर्ताओं द्वारा एस क्रेडिट कार्ड के आवेदन से लेकर उन्‍हें इसे जारी किये जाने तक की पूरी प्रक्रिया सुविधाजनक और डिजिटल है; इस क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। उपयोगकर्ताओं के कैशबैक की राशि सीधे उनके एस क्रेडिट कार्ड खाते में आ जायेगी। वीजा के सहयोग से इसमें टोकेनाइजेशन का फीचर जोड़ा गया है, जिससे गूगल पे उपयोगकर्ता अपने कार्ड का ब्यौरा भौतिक रूप से साझा किये बिना ही उनके फोन से जुड़े सुरक्षित डिजिटल टोकन के जरिए अपने एस क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर सकते हैं। नयी दिल्ली : पिछले कई वर्षों में डिजिटल भुगतान के प्रति लगातार बढ़ रहे ग्राहकों के झुकाव के मद्देनज़र, एक्सिस बैंक ने गूगल पे और वीजा के साथ मिलकर आज एस क्रेडिट कार्ड लॉन्‍च किया। डिजिटल अर्थव्‍यवस्‍था में भाग लेने के इच्‍छुक उपयोगकर्ताओं के बढ़ते आधार के लिए इस कार्ड को डिजाइन किया गया है। गूगल पे के जरिए मोबाइल रिचार्ज, बिल भुगतान आदि करके उपयोगकर्ता 5 प्रतिशत कैशबैक प्राप्‍त कर सकते हैं। उपयोगकर्ता, दैनिक उपयोग वाली श्रेणियों जैसे फूड ऑर्डरिंग, ऑनलाइन ग्रोसरी डिलिवरी, कैब राइड्स के लिए पार्टनर मर्चेंट के प्