संदेश

छठ पर्व को "राष्ट्रीय पर्व " घोषित किया जाए Bihar AAP नेता Amit Singh की...

चित्र

डॉ सुब्बाराव की पुण्यतिथि पर शिविरार्थियों ने मानसरोवर में निकाली सदभावना रैली

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर /सांगानेर के कांग्रेस नेता और विधानसभा प्रत्याशी जनसेवक पुष्पेंद्र भारद्वाज ने सांगानेर के बाद मानसरोवर में भी सदभावना यात्रा निकाली जो भृगु पथ मध्यम मार्ग से शुरु होकर स्वर्ण पथ , वरुण पथ , किरण पथ, राज पथ होते हुए विटी रोड चौराहा सिटी पार्क के सामने तक पहुंची /जहाँ रास्ते में विभिन्न व्यापार मंडलो , सामाजिक संस्थाओं व आम लोगों द्वारा दर्जनों जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और जोड़ो जोड़ो भारत जोड़ो , वन्दे मातरम, भारत माता की जय जैसे देशभक्ति के नारे लगाकर यात्रा का स्वागत किया गया !  गांधी वादी विचारक डॉ एस एन सुब्बाराव की पुण्यतिथि पर कृषि अनुसन्धान केंद्र में आयोजित 6 दिवसीय शिविर में देशभर से आये शिविराथियों में बेहद उत्साह देखने को मिला / इस रैली में देश के सभी प्रान्तों से और भारत के कोने कोने से पधारे युवा जन व मानसरोवर के स्थानीय सैकड़ो युवाओं ने इस रैली में हिस्सा लिया/ अलग अलग राज्यों से पधारे युवक और युवतीयां हाथों में अपने अपने प्रदेश की तख्तियाँ और बैनर लिए हुए वहाँ के पारम्परिक परिधान में नजर आये । यात्रा सिटी पार्क के सामने पहुंचकर सभा के रूप मेंपरिवर्

आरओसी ई-फॉर्म के लिए अंतिम तारीख बढ़ाने की फोर्टी ने की मांग

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर /आरओसी ई-फॉर्म दाखिल करने की 30 आखिरी तारीख थी, लेकिन कई व्‍यवधानों के कारण बहुत सी कंपनियां आरओसी ई- फॉर्म नहीं भर पाई हैं। फैडरेशन ऑफ राजस्‍थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री ( फोर्टी ) ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और कंपनी मामलात राज्‍य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को पत्र लिखकर आरओसी ई- फॉर्म की अंतिम तारीख 31 दिसम्बर तक करने की मांग की है। फोर्टी अध्‍यक्ष सुरेश अग्रवाल का कहना है कि पिछले दिनों रजिस्ट्रार ऑफ कंपनी की वेबसाइट भी कई दिन तक ठप रही थी।  आरओसी ई- फॉर्म में भी अंतिम समय तक संशोधन होने के साथ ई- फॉर्म फिलिंग सिस्टम में कई बार तकनीकी व्यवधान आए। त्‍योहारी सीजन में नवरात्र, दशहरे और इसके बाद दिवाली की लंबी छुट्टियों के कारण कंपनियों और कर सलाहकार कार्यालयों में स्‍टाफ ज्यादातर दिनों में छुट्टियों पर रहा। इसलिए सरकार को आरओसी ई- फॉर्म की अंतिम तारीख बढ़ानी चाहिए, जिससे अभी तक आरओसी ई- फॉर्म नहीं भर पाने वाली कंपनियों को बड़ी राहत मिलेगी।

Bihar : Masrakh Chatth Puja छठ पूजा पर खरीदारों की भीड़

चित्र

2 नवंबर को खुलेगा फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस का आईपीओ

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर : फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड का आईपीओ 2 नवंबर को खुलने जा रहा है/ प्रत्येक रु 10 के अंकित मूल्य के इक्विटी शेयरों की एक प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश जिसमें रु 6,000 मिलियन तक के इक्विटी शेयरों का ताजा निर्गम शामिल है और 13,695,466 इक्विटीशेयर्स तक की बिक्री के लिए ऑफ़र। एंकर इन्वेस्टर बिडिंग की 1 नवंबर, 2022 होगी। यह ऑफर 4 नवंबर को बंद होगा।ऑफर का प्राइस बैंड रु 350 से रु 368 प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। न्यूनतम 40 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 40 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगाई जा सकती है। कम्पनी के सीइओ देवेश सचदेव ने बताया कि इस ऑफर में मेने 650,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव, मिनी सचदेव द्वारा 100,000 इक्विटी शेयरों तक, हनी रोज इन्वेस्टमेंट लि द्वारा 1,400,000 इक्विटी शेयरों तक; क्रिएशन इन्वेस्टमेंट्स फ्यूजन, एलएलसी द्वारा 1,400,000 इक्विटी शेयरों तक; ओइकोक्रेडिट एक्युमेनिकल डेवलपमेंट कोऑपरेटिव सोसाइटी, यू.ए., द्वारा 6,606,375 इक्विटी शेयरों तक; और ग्लोबल इंपैक्ट फंड्स, एस.सी.ए., सिकर द्वारा 3,539,091 इक्विटी शेयर तक का बिक्री प्रस्त

छठ पूजा में उमड़ा आस्था के खरीदारों की भीड़

चित्र
०  संत कुमार गोस्वामी ०  बिहार - छपरा मशरक छठ पूजा को लेकर दिन भर खरीदारों की लगी रही भीड़ ।छठ व्रत में आवश्यक सामग्री खरीदते दिखे लोग मशरक पुलिस भी मुस्तैद दिखी । विधायक केदारनाथ सिंह ने अपने क्षेत्र के लोगो को आस्था के पर्व को लेकर तमाम क्षेत्र के लोगो को शुभकमना संदेश दिए ।ब्लॉक प्रमुख रवि प्रकाश सिंह ने मशरक क्षेत्र के तमाम घटो की पूजा अस्थल पर गए लोक आस्था के पर्व को लेकर काफी उत्साहित दिखे । इस प्रखंड के प्रमुख रविप्रकाश मंटू एवं मशरक बीडीओ मो.आसिफ ने मशरक नगर पंचायत सहित प्रखंड क्षेत्रों के विभिन्न छठ घाटों का इनके द्वारा किया गया दौड़ा । वहीं मशरक प्रखंड समेत प्रदेशवासियों को लोकआस्था के महापर्व व छठ व्रतियों को खरना की हार्दिक शुभकामनाएं दी। छठी मैया मशरक प्रखंड के सभी जनता जनार्दन एवं श्रद्धालुओं के जीवन में सुख एवं समृद्धि लेकर आएं, इनके द्वारा दुआ की गई ..। थाना प्रभारी रितेश कुमार मिश्रा इस पर्व को लेकर इनके द्वारा घाटों एवम पूजा अस्थल की जांच किया गया । शासन प्रशासन लोगो काफी मुस्तैद दिखे ।

उत्तराखण्ड के प्रतिभावान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया

चित्र
  ० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - मंगेश घिल्ड़ियाल,IAS,अवर सचिव, प्रधानमंत्री कार्यालय, गढ़वाल हितेषिणी सभा ,गढ़वाल भवन, वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली चौक,नई दिल्ली, गढ़देशीय भ्रातृ मण्डल, गढ़वाल सदन , कड़कड़डुमा, दिल्ली , टिहरी उत्तरकाशी जन विकास परिषद ,उत्तराखण्ड जन मोर्चा एवं कई सामाजिक संस्थाओं के सम्मानित प्रतिनिधिमंडल महानुभावों ने विनय मार्ग क्रिकेट मैदान में आकर उत्तराखण्ड के प्रतिभावान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उन सबका हौसला बढ़ाया। माता पार्वती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट परिवार आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार प्रकट करता है। और आप सभी के आशीर्वाद से हमारी टीम "टिहरी वारियर्स" जीतकर प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। हमें आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है। आने वाले दिनों में भी आपका स्नेह और आशीर्वाद प्रतिभावान खिलाडियों को भरपूर मिलता रहेगा