डॉ सुब्बाराव की पुण्यतिथि पर शिविरार्थियों ने मानसरोवर में निकाली सदभावना रैली

० आशा पटेल ० 
जयपुर /सांगानेर के कांग्रेस नेता और विधानसभा प्रत्याशी जनसेवक पुष्पेंद्र भारद्वाज ने सांगानेर के बाद मानसरोवर में भी सदभावना यात्रा निकाली जो भृगु पथ मध्यम मार्ग से शुरु होकर स्वर्ण पथ , वरुण पथ , किरण पथ, राज पथ होते हुए विटी रोड चौराहा सिटी पार्क के सामने तक पहुंची /जहाँ रास्ते में विभिन्न व्यापार मंडलो , सामाजिक संस्थाओं व आम लोगों द्वारा दर्जनों जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और जोड़ो जोड़ो भारत जोड़ो , वन्दे मातरम, भारत माता की जय जैसे देशभक्ति के नारे लगाकर यात्रा का स्वागत किया गया !

 गांधी वादी विचारक डॉ एस एन सुब्बाराव की पुण्यतिथि पर कृषि अनुसन्धान केंद्र में आयोजित 6 दिवसीय शिविर में देशभर से आये शिविराथियों में बेहद उत्साह देखने को मिला / इस रैली में देश के सभी प्रान्तों से और भारत के कोने कोने से पधारे युवा जन व मानसरोवर के स्थानीय सैकड़ो युवाओं ने इस रैली में हिस्सा लिया/ अलग अलग राज्यों से पधारे युवक और युवतीयां हाथों में अपने अपने प्रदेश की तख्तियाँ और बैनर लिए हुए वहाँ के पारम्परिक परिधान में नजर आये । यात्रा सिटी पार्क के सामने पहुंचकर सभा के रूप मेंपरिवर्तित हुई । जहाँ डॉ सुब्बाराव को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया जिसके पश्चात पूरे देश से पधारे युवा कलाकारों ने देश की अखंडता एकता और सदभावना को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए ।

सांगानेर के कांग्रेस नेता और प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने बताया की स्व. सुब्बाराव ने अपना पूरा जीवन देश की एकता अखंडता और सदभावना के लिए समर्पित कर दिया , सुब्बाराव जी व्याख्यात गांधीवादी थे जिनके विचारों को आज हमको समाज मैं घर घर पहुँचाने की जरूरत है जिससे समाज मे फैल रही नफरत ख़त्म कर एकता और सदभावना आ सके , कांग्रेस ने शुरु से देश को , समाज को एकजुट रखने की कोशिश की है आज भी नफरत फैलाने वालों के खिलाफ संघर्ष कर रही है । 

इस दौरान रामचंद देवंदा, पार्षदगण हरिओम स्वर्णकार, शंकर बाजडोलिया, रामसिंह चौधरी, आशीष परेवा, सुनील सिंघानिया , रिंकू अग्रवाल ,सुरेश यादव, चंद्रवीर सिंह, कृष्णावतार शर्मा , महेश शर्मा , अंशु मेन्दवास, कविता सैनी, आर पी दशोरा , कविता सैनी , अंकुश विजय , कम्बोज साहब , सुबोध जैन , गणेश सैनी , करण सिंह , जीतू सैनी , सचिन मीणा , मनोज मीणा ,विनोद चौधरी , कृष्णमोहन , रामजीलाल आसीवाल, शंकर नेता , कमलेशसैनी , आदि मौजूद थे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस