संदेश

IJR 2022 Report Realese जस्टिस डिलीवरी में कर्नाटक पहले नंबर पर { Qutub ...

चित्र

6 अप्रैल को भारतीय सैफी डे कमेटी द्वारा दिल्ली में मनाया जाएगा 49 वां सैफ़ी डे

चित्र
० इरफ़ान राही ०  नयी दिल्ली - मुस्लिम समाज की सैफ़ी बिरादरी का संगठन भारतीय सैफी डे कमेटी द्वारा दिल्ली के मुस्तफाबाद स्थित एस एन पैलेस में सैफ़ी दिवस समारोह मनाया जाएगा। सैफ़ी डे इंचार्ज इरफ़ान राही सैदपुरी सैफ़ी ने बताया कि भारतीय सैफ़ी डे कमेटी द्वारा इस अवसर पर बुजुर्गों को ख़िराजे अक़ीदत, सैफ़ी अवार्ड एवं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सैफ़ी ऐज़ाज़ से नवाज़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि साल 2023 में हिफ़्ज़ ए क़ुरआन मुकम्मल करने वाले कुछ हाफ़िज़ों को भी सम्मानित किया जाएगा वहीं स्कूलों में अच्छे नम्बर हासिल करने वाले बच्चों की भी हौसला अफ़ज़ाई की जाएगी। 6 अप्रैल 1975 को सैफ़ी सरनेम स्वतंत्रता सेनानी व पत्रकार हज़रत मौलाना उस्मान फार्क़लीत रह० की क़यादत और मौलाना नज़ीर उल अकरम नईमी रह० की निज़ामत में उनके साथियों द्वारा मिला था। उल्लेखनीय है कि सैफ़ी ‌डे के फाऊंडर आली जनाब मास्टर अलीशेर सैफ़ी साहब ने सबसे पहले 1993 में सैफी डे मनाने की शुरुआत की और सबकी इत्तफाक़ राय से इसको 6 अप्रैल 1975 से जोड़ दिया गया ताकि हम अपने बुजुर्गों को याद करते रहें तब से प्रत्येक वर

फ्यूचर जेनेराली इंडिया द्वारा झारखंड में ’’सुरक्षित शुरुआत बीमा के साथ’’ वैन रवाना, ग्रामीण ज़िलों के 45 गांवों का दौरा करेगी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  रांची : भारत की अग्रणी निजी बीमा कंपनियों में से एक फ्यूचर जेनेराली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने ’’सुरक्षित शुरुआत बीमा के साथ’’ कार्यक्रम आरंभ किया। बीमा के बारे में जागरुकता जगाने वाला यह अभियान एक वैन के माध्यम से चलाया जाएगा। रांची शहर के कपिल देव हरमू ग्राउंड से मुख्य अतिथि, रांची के डिप्टी मेयर, संजीव विजयवर्गीय ने झंडी दिखा कर इस वैन को रवाना किया। यह कार्यक्रम फ्यूचर जेनेराली की उस प्रतिबद्धता का हिस्सा है जिसके तहत देश भर में बीमा की पैठ बढ़ाने के लिए बीमा के फायदों के बारे में जागरुकता फैलाई जा रही है। यह अभियान 15 दिन चलेगी और इस दौरान प्रदेश के ग्रामीण जिलों में 45 गांवों की यात्रा की जाएगी। ’’सुरक्षित शुरुआत बीमा के साथ’’ अभियान में लोगों में दिलचस्पी पैदा करने के लिए कई गतिविधियां होंगी जिनसे लोगों को शिक्षा दी जा सके और उनकी जागरुकता बढ़ाई जाए। इन गतिविधियों में नुक्कड़ नाटक, लकी ड्रॉ तथा प्रश्नोत्तर सत्र भी शामिल होंगे। इस अभियान में लोगों के बीच जागरुक करने वाले पर्चे भी बांटे जाएंगे। बीमा जागरुकता कार्यक्रम लांच पर फ्यूचर जेनेराली इंडिया इंश्योरेंस

आईडीबीआई बैंक ने एनईएसएल के साथ ई-बैंक गारंटी (e-BG) लॉन्च की

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - आईडीबीआई बैंक ने नेशनल ई-गवर्नेंस सर्विसेज़ लिमिटेड  के साथ गठबंधन में ई-बैंक गारंटी (e-BG) सुविधा लॉन्च की है, जिसके बाद बैंक गारंटी जारी करने की पेपर पर आधारित प्रक्रिया ई-स्टांप और ई-सिग्नेचर की मदद से होने लगेगी। इसके साथ ही बैंक ने अपने ग्राहकों को डिजिटल और यूज़र-फ्रेंडली सेवाएं प्रदान करने के अपने प्रयास में एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। यह आईडीबीआई बैंक के लिए व्यवसाय के परिवेश में एक परिवर्तनकारी बदलाव है, जिसमें बैंक गारंटी का उपयोग ऊँचे वॉल्यूम के लिए होता है, और यह नई पहल ज्यादा पारदर्शिता लाकर टर्न-अराउंड टाईम को दिनों से घटाकर मिनटों तक ले आएगी। ई-बीजी ई-स्टांपिंग और ई-सिग्नेचर के साथ प्रोसेस किए जा सकते हैं और कुछ ही मिनटों में हितग्राही को सौंपे जा सकते हैं। सुरक्षित ट्रांसमिशन और विस्तृत पारदर्शिता के साथ हितग्राही के फिज़िबल बैंक गारंटी के सत्यापन में लगने वाले समय और ऊर्जा की बचत होती है। इन सेवाओं के बारे में  राकेश शर्मा, एमडी एवं सीईओ, आईडीबीआई बैंक ने कहा, ‘‘अपने ग्राहकों को डिजिटल प्रस्तुतियों द्वारा सुरक्षित और तीव्र बैंकिंग सेवाएं

सकरनी ने जिप्सम बोर्ड और एक्सेसरीज के निर्माण के लिए टेक्नोलॉजी पार्टनर जिप्सकार्टन से हाथ मिलाया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली -  सकरनी जिप्सकार्टन जिप्सम बोर्ड और इज़ी बिल्ड का मेगा लॉन्च मेड फ़ॉर ड्रीमर्स में हुआI “मास्टर ऑफ़ प्लास्टर्स” के नाम से प्रसिद्ध सकरनी ने अपनी हाउसिंग सलूशन रेंज में एक और प्रोडक्ट शामिल कियाI सकरनी ने भारत में जिप्सम बोर्ड और इसकी एक्सेसरीज के निर्माण के लिए टेक्नोलॉजी पार्टनर जिप्सकार्टन से हाथ मिलायाI उत्तीर्ण टेक्नोलॉजी से इस कार्यक्रम में कंस्ट्रक्शन सेक्टर के कई दिग्गज, उद्योग विशेषज्ञ, सकरनी बिज़नेस एसोसिएट व इज़ी बिल्ड बिज़नेस एसोसिएट्स उपस्थित हुएI इस कार्यक्रम को ख़ास बनाने के लिए मुख्य अतिथि अर्जुन राम मेघवाल (मिनिस्टर ऑफ़ स्टेट फ़ॉर पार्लियामेंट्री अफेयर्स एंड कल्चर) द्वारा जिप्सम बोर्ड का लॉन्च किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि  फग्गन सिंह कुलस्ते (भारत के ग्रामीण विकास और इस्पात राज्य मंत्री), विशिष्ट अतिथि पद्मश्री योगेश्वर दत्त (ओलंपिक पदक विजेता), स्पेशल अतिथि संजीव शर्मा (उपाध्यक्ष, दिल्ली ओलंपिक संघ) के साथ सकरनी के अध्यक्ष डॉ. अशोक गुप्ता एवं कनोडिया ग्रुप के अध्यक्ष विशाल कनोडिया ने शिरकत की। अर्जुन राम मेघवाल ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते

पीयूसीएल सम्मेलन में मानवाधिकारों की रक्षा हेतु लिया संकल्प ,भंवर मेघवंशी बने प्रदेश अध्यक्ष

चित्र
० आशा पटेल ०  भीलवाड़ा / मानव अधिकार संगठन पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज राजस्थान के दो दिवसीय राज्य सम्मेलन के समापन अवसर पर भीलवाड़ा में विभिन्न प्रस्ताव पारित कर मानवाधिकार, लोकतंत्र व धर्म निरपेक्षता की रक्षा की मांग की गई। सम्मेलन में मानव अधिकार कार्यकर्ताओं की सुरक्षा, अभिव्यक्ति की आजादी को अक्षुण बनाए रखने, सशक्त जवाबदेही कानून लागू करने, डॉक्टरों से हड़ताल खत्म करने तथा स्वास्थ्य का अधिकार कानून लागू करने जैसे प्रस्ताव पारित किये गये। इस राज्य सम्मेलन में राजस्थान की प्रदेश कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। जिसमें भीलवाड़ा की माण्डल तहसील के सिरड़ियास गाँव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता भंवर मेघवंशी को प्रदेश अध्यक्ष तथा तारा अहलूवालिया को उपाध्यक्ष, डॉ अनंत भटनागर को प्रदेश महासचिव और डॉ मीता सिंह को कोषाध्यक्ष सर्वसम्म्ति से चुना गया। पीयूसीएल के प्रदेश सम्मेलन को जस्टिस गोविंद माथुर, अरुणा रॉय, पीयूसीएल की राष्ट्रीय अध्यक्ष कविता श्रीवास्तव, राष्ट्रीय सचिव रोहित प्रजापति, मूकनायक की मीना कोटवाल तथा लखनऊ से आये वरिष्ठ पत्रकार नसीरूद्दीन ने सम्बोधित किया सम्मेलन के संयोजक राकेश शर्मा

राजस्थान गौरव’’ सम्मान से 34 विभूतियां सम्मानित : गरिमापूर्ण सम्मान समाज का दायित्व-कलराज मिश्र

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । ‘‘संस्कृति युवा संस्था’’ की ओर से प्रतिष्ठित और 29 वर्ष से अनवरत आयोजित हो रहे राजस्थान गौरव सम्मान समारोह अपनी पूर्ण भव्यता के साथ त्रिमूर्ति सर्किल स्थित होटल ग्रैंड उनियारा में आयोजित हुआ जिसमें प्रदेश की 34 लब्ध प्रतिष्ठित प्रतिभाओं को ‘‘राजस्थान गौरव‘‘ के अलंकरण से विभूषित किया गया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि प्रदेश की विभूतियों को सम्मानित करना अपने आप में एक अतुलनीय कार्य  उन्होने कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने का दायित्व युवाओं पर है और जिन्हे आज सम्मानित किया गया है ये सब प्रतिभायें राजस्थान का नाम रौशन कर रही है। इस अवसर पर संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने कहा कि व्यक्तित्व का सम्मान समाज का दायित्व हैं और इस प्रकार के आयोजनों में ऐसी प्रतिभाओं जो प्रदेश में ही नहीं अपितु सम्पूर्ण भारत में राजस्थान का नाम रौशन कर रही हैं वे भी प्रोत्साहित होगी और उनके पद चिन्हों पर चलकर युवा पीढ़ी को मार्गदर्शन मिलेगा।मिश्रा ने कहा कि राजस्थान की परम्परा में प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने वाली कर्मभू