6 अप्रैल को भारतीय सैफी डे कमेटी द्वारा दिल्ली में मनाया जाएगा 49 वां सैफ़ी डे

० इरफ़ान राही ० 
नयी दिल्ली - मुस्लिम समाज की सैफ़ी बिरादरी का संगठन भारतीय सैफी डे कमेटी द्वारा दिल्ली के मुस्तफाबाद स्थित एस एन पैलेस में सैफ़ी दिवस समारोह मनाया जाएगा। सैफ़ी डे इंचार्ज इरफ़ान राही सैदपुरी सैफ़ी ने बताया कि भारतीय सैफ़ी डे कमेटी द्वारा इस अवसर पर बुजुर्गों को ख़िराजे अक़ीदत, सैफ़ी अवार्ड एवं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सैफ़ी ऐज़ाज़ से नवाज़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि साल 2023 में हिफ़्ज़ ए क़ुरआन मुकम्मल करने वाले कुछ हाफ़िज़ों को भी सम्मानित किया जाएगा वहीं स्कूलों में अच्छे नम्बर हासिल करने वाले बच्चों की भी हौसला अफ़ज़ाई की जाएगी। 6 अप्रैल 1975 को सैफ़ी सरनेम स्वतंत्रता सेनानी व पत्रकार हज़रत मौलाना उस्मान फार्क़लीत रह० की क़यादत और मौलाना नज़ीर उल अकरम नईमी रह० की निज़ामत में उनके साथियों द्वारा मिला था।

उल्लेखनीय है कि सैफ़ी ‌डे के फाऊंडर आली जनाब मास्टर अलीशेर सैफ़ी साहब ने सबसे पहले 1993 में सैफी डे मनाने की शुरुआत की और सबकी इत्तफाक़ राय से इसको 6 अप्रैल 1975 से जोड़ दिया गया ताकि हम अपने बुजुर्गों को याद करते रहें तब से प्रत्येक वर्ष 6 अप्रैल को सैफी डे एक शानदार समारोह और पर्व के रूप में मनाया जाता है। भारतीय सैफ़ी डे कमेटी के राष्ट्रीय कन्वीनर प्रधान कल्लू ख़ान सैफ़ी ने दुनिया भर में बसने वाले हर सैफ़ी को सैफ़ी दिवस की मुबारकबाद दी और सैफी अवार्ड कमेटी के सदस्यों एडवोकेट सलीम सैफ़ी, एडवोकेट सरवर आलम सैफ़ी, एडवोकेट सैफ़ तथा सैफ़ी डे इंचार्ज इरफ़ान राही सैदपुरी सैफ़ी का शुक्रिया अदा किया।

इस वर्ष सैफ़ी अवार्ड के लिए 1970 के दशक से सैफ़ी समाज की सेवा करने वाले सैफ़ी अमीर अहमद दरियागंज वालों के नाम पर सहमति बनी है वहीं स्पेशल सैफ़ी ऐज़ाज़ के लिए दिल्ली में सोफिया एन जी ओ और सैफ़ी काऊंट के माध्यम से क्रांति जगाने वाले युवा सुहैल सैफ़ी के नाम को चुना गया है।
इनके अलावा फ़रोग़ ए उर्दू अदब के लिए दर्जन से अधिक उर्दू पुस्तकों के लेखक व उर्दू सहाफ़ी अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हबीब सैफ़ी, राजनीति के लिए युवा नेता दिल्ली सरकार में उर्स कमेटी के सदस्य फ़ईमुद्दीन सैफ़ी, शिक्षा के लिए जदीद फाउंडेशन ट्रस्ट के मजीदिया स्कूल के डायरेक्टर सफ़दर रियाज़ , 

खेल में बेस्ट मारशल आर्ट शेन कुंग फु एसोसिएशन के डायरेक्टर व कोच शाहनवाज़ सैफ़ी , फ़रोग़ ए उर्दू ज़बान के लिए ऐम इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर असद ख़ान, फ़रोग़ ए उर्दू रिसाला के लिए 1905 से निरंतर पाबंदी से प्रकाशित होने वाली पत्रिका रहनुमा ए तालीम जदीद के मैनेजिंग एडिटर अबु नौमान, पुलिस सेवा के लिए इंजिनियरिंग करने के साथ ज्योति नगर थाने में सब इंस्पेक्टर सरताज सैफ़ी, मेडिकल सेवा के लिए बुराड़ी अस्पताल में एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के ख़ुर्शीद आलम सैफ़ी,

फ़रोग़ ए दीने इस्लाम के लिए हाजी एम वकील सैफ़ी को मरणोपरांत उनके पुत्र क़मर आलम सैफ़ी को,
सोशल मीडिया के लिए ब्रेकिंग न्यूज के सिटी इंचार्ज यूनुस सैफ़ी, यू ट्यूब न्यूज़ चैनल के लिए ब्रेकिंग न्यूज के शमशाद सैफ़ी, महिला शक्ति में सोशल वर्किंग के लिए जहां आरा सैफ़ी, एन जी ओ के लिए आरू फाऊंडेशन की चेयरमैन अमरीन सैफ़ी, सांईंटिस्ट के लिए नसरीन सैफ़ी, डी एल एड के लिए मो फ़ैज़ सैफ़ी,

चिल्ड्रन चैम्पियन के लिए एसडीएम द्वारा सम्मानित तथा अनेक पुरस्कारों का विजेता मास्टर शादाब सैफ़ी,
एल्डर एक्टिविस्ट के लिए निरंतर सक्रिय हाजी मो मुस्तफा सैफ़ी,बेस्ट मैसेजेज़ ऑफ़ व्हाट्सएप के लिए मो ज़ाकिर सैफ़ी जेके टाईल्स वालों के नामों की घोषणा की गई है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस