संदेश

15 दिवसीय भगवान परशुराम जयंती पूरे प्रदेश में धुमधाम से मनाई जाएगी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  जयपुर । सर्व ब्राह्मण महासभा एवं अन्य सहयोगी ब्राह्मण संगठनों की ओर से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी राज्य स्तरीय भगवान परशुराम जयंती समारोह 16 अप्रैल से 30 अप्रैल तक सम्पूर्ण प्रदेश में आयोजित किया जायेगा। 15 दिवस तक चलने वाले कार्यक्रम में सम्पूर्ण राजस्थान में विभिन्न दिवसों पर भगवान परशुराम जयंती समारोह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होगें। सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने बताया है कि प्रदेश स्तरीय भगवान परशुराम जयंती समारोह का विधिवत मोती डूंगरी स्थित गणेश मंदिर में गणेश निमंत्रण के साथ होगा। इस अवसर पर जयपुर के प्रमुख संत, महंतों की उपस्थिति में एक स्टीकर का विमोचन भी किया जायेगा। 18 अप्रैल को ताड़केश्वर महादेव मंदिर चौड़ा रास्ता में 5100 दीपों से महाआरती का आयोजन होगा। 20 अप्रैल को ‘‘भगवान परशुराम जी का व्यक्तित्व एवं कृतित्व’’ विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा।  जिसमें विद्वान परशुराम जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालेंगें। 21 अप्रैल को परशुराम जयंती की पूर्व संध्या पर रेलवे स्टेशन स्थित भगवान परशुराम सर्किल पर नन्हे-मु

W20 अंतर्राष्ट्रीय समिट की लैंगिक असमानता कम करने में भूमिका महत्वपूर्ण-संध्या पुरेचा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । दुनिया में महिला नेतृत्व वाले विकास के लिए रणनीति बनाने पर जयपुर में हो रही डब्ल्यू-20 (महिला-20) की दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बैठक का अंतिम दिन रहा। डब्ल्यू- 20 जी-20 का एक अधिकारिक सहभागिता समूह है। दूसरे दिन की बैठक की शुरुआत उत्साहपूर्ण वातावरण में साध्वी देवप्रिया, पतंजलि विश्वविद्यालय द्वारा योग के माध्यम से महिलाओं के लिए नेतृत्व विकास सत्र से हुई। इसके बाद जमीनी स्तर के नेतृत्व और उद्यमिता पर पूर्णसत्र का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में भारत सरकार की टैक्सटाइल राज्यमंत्री श्रीमती दर्शना जरदोश की गरिमामय उपस्थिति रही। बैठक को सम्बोधित करते हुए दर्शना जरदोश ने कहा कि भारत तेजी से महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत की जी-20 अध्यक्षता वसुधैव कुटुम्बकम की सच्ची भावना का प्रदर्शन करते हुए सभी के लिए समान लक्ष्यों और कल्याण के लिए पूरी दुनिया को एकजुट कर सकती है। डब्ल्यू-20 इंडिया की अध्यक्ष डॉ. संध्या पुरेचा ने सत्र की दिशा तय करते हुए जोर दिया कि डब्ल्यू-20 की यह बैठक लैंगिक असमानता कम करने और लैंगिक पक्षपा

सीए सचिन बने एसो. ऑफ़ टैक्स पेयर्स एंड प्रोफेशनल्स के संयुक्त सचिव

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | एसोसिएशन ऑफ़ टैक्स पेयर्स एंड प्रोफेशनल्स (नेशनल फोरम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय चेयरमैन अधिवक्ता अंजनी कुमार श्रीवास्तव की अनुशंषा पर राजस्थान प्रांत के अध्यक्ष अधिवक्ता विनोद पाटनी ने सी.ए. सचिन कुमार जैन को ए आई एफ टी पी की पब्लिकेशन कमिटी का राष्ट्रीय संयोजक मनोनीत किया गया है | यह फोरम टैक्स पेयर्स से सम्बंधित विभिन्न विषयों पर राज्य एवं केंद्र सरकार के साथ संवाद स्थापित करने की भूमिका का निर्वहन करता है | सचिन कुमार जैन 2019-22 मे केन्द्रीय भारतीय क्षेत्रीय परिषद के सदस्य एवं पूर्व में आईसीएआई की इनडायरेक्ट टैक्स समिति, एथिकल स्टैण्डर्ड बोर्ड ऑफ़ आईसीएआई के सदस्य, जयपुर शाखा के कोषाध्यक्ष एवं निवेशक संरक्षण समिति एवं प्रोफेशनल डेवलपमेंट कमेटी के सदस्य भी रहे हैं | सचिन जैन पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स के नेशनल इनडायरेक्ट टैक्स कमिटी के सदस्य, इंटरनेशनल हुमन राइट्स फेडरेशन नेशनल एडवाइजरी सेक्रेटरी, जैन लायंस क्लब जयपुर प्रोफेशनल में चार्टर्ड सेक्रेट्री, रोटरी क्लब जयपुर शिवाज के अध्यक्ष भी रहे हैं एवं वैश्य वर्ल्ड फाउंडेशन के सी. ए. प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष

प्रतिभा और सुंदरता के प्रदर्शन के साथ हुआ वोगस्टार ब्यूटी पेजेंट फैशन वीक शुरू

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर , । जयपुर में अगले तीन दिनों तक ग्लैमर के रंग और चमक-दमक बिखरने के लिए, मिस वोगस्टार इंडिया और मिसेज वोगस्टार इंडिया और फैशन वीक 2023 का भव्य आगाज़ जयपुर में हुआ । वोगस्टार महिलाओं का एक समावेशी मंच जो उनको अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाने में संलग्न है। इस फैशन वीक कम ब्यूटी पेजेंट का आयोजन 16 अप्रैल तक किया जा रहा है जहां राज्य स्तर के 80 विजेता भाग ले रहे हैं। पेजेंट के ग्रैंड फिनाले की विशेषता ये है कि इस फैशन वीक में राज्यों से आये उभरते डिजाइनरों द्वारा बनाई गई उत्कृष्ट डिज़ाइन को ब्यूटी पेजेंट में भाग ले रही युवा प्रतिभागियों द्वारा रैंप पर प्रदर्शित किया जाएगा। इस फैशन वीक कम ब्यूटी पेजेंट को दो श्रेणियों में विभाजित किया गया है। मिस वोगस्टार इंडिया और मिसेज वोगस्टार इंडिया के तहत तीन राष्ट्रीय विजेताओं को क्राउन पहनाया जाएगा। मिसेज वोगस्टार इंडिया को आगे फिर से दो समूहों में वर्गीकृत किया गया है पहलेसमूह में 18-35 आयु वर्ग की विवाहित महिलाएं भाग लेंगी जबकि समूह 2 उन महिलाओं के लिए होगा जिनकी आयु 36-50 वर्ष के बीच हैं। निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा सुनिश्चित करने और सभी

Delhi सैफी समाज ने देश की तरक्की और सौहार्द के लिए मांगी दुआ { Qutub Mail }

चित्र

Book Released प्राकृतिक चिकित्सा से कैंसर से बचाव पर पुस्तक { Qutub Mail }

चित्र

G20 का अंतर्राष्ट्रीय महिला महाकुम्भ जयपुर में हुआ शुरू

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर।  जयपुर में दो दिन तक चलने वाली जी 20 (डब्ल्यू20) की दूसरा अंतर्राष्ट्रीय महाकुम्भ का भव्य शुभारम्भ हुआ । इस अंतर्राष्ट्रीय बैठक की थीम है-महिलाओं के नेतृत्व में विकासः समावेशी विकास और सतत भविष्य को गति देने के लिए महिलाओं की अप्रयुक्त क्षमता का लाभ उठना। बैठक में अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई और महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास से संबंधित महत्वपूर्ण और आवश्यक मुद्दों पर चर्चा की गई। डब्ल्यू20 इंडिया की अंतर्राष्ट्रीय बैठक का उद्घाटन 13 अप्रैल को जयपुर में डॉ संध्या पुरेचा, अध्यक्ष महिला20 इंडिया, महिला 20 इंडोनेशिया की अध्यक्ष सुश्री हद्रियानी उली सिलालाही, प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की सदस्य प्रो. शमिका रवि, जी20 इंडिया के शेरपा अमिताभ कांत, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सचिव इंदेवर पांडे, सुप्रीम कोर्ट में एडवोकेट और महिला20 की भारतीय प्रतिनिधि बांसुरी स्वराज,महिला20 सचिवालय की मुख्य समन्वयक श्रीमती धरित्री पटनायक समेत कई प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में किया गया  डब्ल्यू20 इंडिया की मुख्य समन्वयक सुश्री धरित्र