संदेश

भीमराव अंबेडकर की 132वी जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सीकर जिले में मनाई

चित्र
० योगेश भट्ट ०  राजस्थान - लिखमा का बास (सीकर), संविधान निर्माता भारत रत्न, बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वी जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ राजस्थान के सीकर जिले के ग्राम लिखमा का बास में मनाई गई और भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। अंबेडकर यूथ क्लब (लिखमाकाबास) के अध्यक्ष प्रमोद चाहिल ने बताया कि शोभा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में मातृशक्ति, युवा साथी बड़े बुजुर्ग, बच्चो ने हिस्सा लिया। रैली के समापन के बाद सभा का आयोजन किया गया सभा के दौरान सभी वक्ताओं ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी को उनके आदर्शों पर चलने का आग्रह किया आज के समय में शिक्षित होकर समाज की रीढ़ बनकर इस समाज को एक अग्रिम पंक्ति में खड़ा करके सभी समाज को हमें यह संदेश देना होगा कि शिक्षा के बिना कुछ भी संभव नहीं है बाबा साहब ने कहा था शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो जितना पीयेगा वह उतना ही दहाड़ेगा।  इसीलिए शिक्षा रूपी शेरनी का दूध पिलाकर आज अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित किया जाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कानाराम वर्मा ने की। मुख्य अतिथि के तौर पर माननीय प्रिंसिपल प्रकाश नारायण वर्मा, शिक

डिजिटल युग में भी प्रिंट मीडिया पर कायम है पाठकों का भरोसा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  लखनऊ ।  भारतीय पत्रकारिता का इतिहास आईआईएमसी के बिना नहीं लिखा जा सकता। उन्होंने कहा कि न्यूजरूम में शोरगुल के बीच में खबर लिखना और अखबार निकालना किसी रोमांच से कम नहीं है। प्रो. द्विवेदी के अनुसार कि प्रिंट मीडिया पर लोगों का भरोसा आज भी कायम है। डिजिटल दौर में जनसंचार के विद्यार्थियों के लिए अवसर और बढ़े हैं। आज जनसंचार की पढ़ाई करने वाले युवाओं के पास 500 से अधिक प्रोफेशन में रोजगार के अवसर हैं। कम्युनिकेशन एक कला है। इसकी ताकत को समझना होगा। इसमें अपनी ही नहीं, दूसरे की भी जिंदगी बदलने की क्षमता है।" यह विचार भारतीय जन संचार संस्थान  के महानिदेशक प्रो.संजय द्विवेदी ने लखनऊ में आईआईएमसी एलुमनी के यूपी चैप्टर की 'कनेक्शन्स मीट' को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूपी चैप्टर के अध्यक्ष मणेन्द्र मिश्रा ‘मशाल’ ने की। इस अवसर पर आईजी (आरपीएफ) संतोष कुमार दुबे, डीआईजी (होमगार्ड) संजीव शुक्ला, डिप्टी कमिश्नर (वाणिज्य कर) तरुण निशांत, अर्चना सिंह एवं वरिष्ठ पत्रकार नासिरुद्दीन हैदर खान विशेष रूप से उपस्थित रहे।  प्रो. द्विवेदी ने कहा कि कई लो

मुखिया संघ ने आठ सूत्री मांगों को लेकर झारखंड के मंत्री सत्यानंद भोक्ता से मिले

चित्र
० योगेश भट्ट ०  झारखंड - त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि मुखिया संघ चतरा के द्वारा अपनी 8 सूत्री मांग को लेकर झारखंड के श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता से मुलाकात की। पंचायत के जिला मुखिया संघ के .जनप्रतिनिधियों ने पंचायत स्तरीय सभी सरकारी और अनुबंध कर्मियों का प्रखंड स्तर से तबादला किया जाए। .डीएमएफटी मद से प्रत्येक ग्राम पंचायत को पचास लाख रुपए की राशि आवंटन उपलब्ध कराया जाए।. ग्राम सभा ग्राम सभा से चयनित विभिन्न योजनाएं के सिलावट में स्थानीय मुखिया का नाम अनिवार्य किया जाए।  ग्राम पंचायत के द्वारा 15 में एवं नरेगा के प्रशासनिक स्वीकृति में प्रखंड विकास पदाधिकारी या प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा हस्तक्षेप नहीं करने के विचार किया जाए।  राज्य वित्त आयोग से ग्राम पंचायतों के विकास के लिए राशि आवंटित उपलब्ध कराया जाए।. मनरेगा से मिट्टी मोरम पथ का निर्माण करने के लिए और पुराना तालाबों का जीर्णोद्धार कराने के लिए तथा पशु सेड के चयन में ग्राम पंचायत के अधिकार दिया जाए। . सभी ग्राम पंचायतों के पंचायत सचिवालय के प्रथम तले पर मीटिंग हॉल का निर्माण कराया जाय । मुलाकात के दौरान

दाउदनगर गौरव सम्मान से दस विभूतियां सम्मानित

चित्र
० योगेश भट्ट ०  औरंगाबाद। प्रदेश के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा है कि बिहार में औद्योगिक क्रांति लाने के लिए छोटे-छोटे उद्योग स्थापित किए जाएंगे और टेक्सटाइल, खादी एवं लेदर उद्योग को बढ़ावा दिया जाएगा। दैनिक नवबिहार टाइम्स द्बारा दाउदनगर अनुमंडल के स्थापना दिवस पर आयोजित 'दाउदनगर अनुमंडल के विकास की संभावनाएं’ विषय पर आयोजित सेमिनार का उदघाटन करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से राज्य में गांव-पंचायत स्तर पर औद्योगिक क्रांति की शुरुआत हो चुकी है और इससे लोगों को रोजगार मिलने एवं आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिलेगी।  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत बेरोजगार युवक-युवतियों को उद्योग व्यवसाय के लिए 1० लाख रुपए दिए जा रहे हैं जिसमें 5 लाख की सब्सिडी है यानी उसे लौटाना नहीं है और 5 लाख बिना ब्याज का ऋण है। श्री महासेठ ने कहा कि बिहार को औद्योगिक रूप से विकसित करने के लिए मुख्यमंत्री उद्यमी योजना ऐसी योजना है जिससे बेरोजगारों का न केवल राज्य से पलायन रुकेगा बल्कि इससे राज्य में आर्थिक समृद्धि भी आएगी। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को उद्योग-व्य

WPI ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तत्काल इस्तीफे की मांग की

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नयी दिल्ली-वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया ने उत्तर प्रदेश में बढ़ती अराजकता की कड़ी निंदा की और सीएम योगी के इस्तीफे और राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एसक्यूआर इलयास ने अतीक अहमद, उनके भाई और उनके बेटे की जघन्य हत्याओं की कड़ी आलोचना की और इसे सत्ता के संरक्षण में पोषित आतंकवाद बताया उन्होंने यूपी में दिनदहाड़े हत्याओं और मुठभेड़ों के साथ बढ़ती कानूनहीनता और अराजकता की कड़ी निंदा की और कहा कि राज्य में अपराध दर बढ़ रहा है, क्योंकि अपराधियों को वर्तमान व्यवस्था से खुली छूट मिली हुई है। उन्होंने कहा, "अगर अतीक अहमद दोषी था तो कानून अपना काम करता, हम एक सभ्य समाज में रहते हैं किसी जंगल के कानून से शासित नहीं हो रहो रहे है। न्यायिक प्रणाली और कानून के शासन का सम्मान होना चाहिए अक्षरशः भा और इसकी आतमा का भी।" डॉ. इलयास ने कहा, "इन भीषण हत्याओं और मुठभेड़ों के माध्यम से वर्तमान सरकार धार्मिक ध्रुवीकरण और घृणा को बढ़ावा दे रही है, विपक्षी नेताओं को खत्म कर रही है, अनुकूल राजनेताओं के खिलाफ गवाही को नकार रही है

चंडीगढ़ की दिव्या नेहरा बनी मिस वोगस्टार इंडिया

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर : ग्लैमर और रोशनी से भरे ग्रैंड फिनाले में चंडीगढ़ की दिव्या नेहरा ने मिस वोगस्टार इंडिया का ताज अपने नाम कर लिया। दूसरी ओर गोवा की अमृता कुमार केशरी और असम की संगीता पछानी ने आयोजित मिसेज वोगस्टार इंडिया ख़िताब जीता। वोगस्टार महिलाओं का एक समावेशी मंच जो उनको अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाने में तत्पर है। इस फैशन वीक कम ब्यूटी पेजेंट का आयोजन में राज्य स्तर के 80 विजेताओं ने भाग लिया। ग्रैंड फिनाले की विशेषता ये रही कि इस फैशन वीक में राज्यों से आये उभरते डिजाइनरों द्वारा बनाई गई उत्कृष्ट डिज़ाइन को ब्यूटी पेजेंट में भाग ले रही युवा प्रतिभागियों द्वारा रैंप पर प्रदर्शित किया गया इस शो में जयपुर फैशन उद्योग की हस्तियां देखी गईं जिसमें स्टाइल्स कूल के संस्थापक अभिमन्यु तोमर, एचआईएफटी की निदेशक अंजलि गुप्ता और भूतपूर्व क्राउन होल्डर स्वाति कुमार जैसे नाम शामिल हैं। वोगस्टार ब्यूटी पेजेंट और फैशन शो की सफलता पर प्रसन्नता जताते हुए वोगस्टार की संस्थापक कीर्ति चौधरी ने कहा, “महीनों तक कड़ी मेहनत के बाद इन उत्साही महिलाओं को ताज पहनते हुए हुए देखना मेरे लिए ये एक गर्व और संतु

मान्यता प्राप्त पत्रकारों को किया गया सम्मानित

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली :पत्रकारों की स्थिति आज भी दयनीय है,उनके विचारों से समाज में बदलाव तो आता है लेकिन जब बात अपनी होती है तो वो पिछड़ा हुआ नजर आता है। पत्रकारों को वर्तमान और आने वाले समय की परिकल्पना करते हुए स्वयं को विकसित करना होगा , अपनी सुख सुविधाओं के लिए मात्र सरकार पर आश्रित न होते हुए मीडिया घरानों के मालिकों के साथ मिलकर परस्पर विकास की रूपरेखा बनानी होगी /पत्रकार सम्मान समारोह पर राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त पत्रकारों की संस्था एक्रिडिशन जर्नलिस्ट्स एसोसियेशन ने प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में अवार्ड समारोह का आयोजन किया  जिसमें जाने माने वरिष्ठ पत्रकारों ने उपस्थिति दर्ज कराई। मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार राम बहादुर राय,अतिथि पूर्व मंत्री योगानंद शास्त्री, पूर्व विधायक रमाकांत गोस्वामी, वरिष्ठ पत्रकार व पूर्व मंत्री दिल्ली सरकार, उमा कांत लखेरा अध्यक्ष प्रेस क्लब ऑफ इंडिया , महा सचिव विनय कुमार,एक्रिडियशन जर्नलिस्ट्स एसोसियेशन ,अध्यक्ष विजय शंकर चतुर्वेदी आदि थे। इस मौके पर राम बहादुर राय, अध्यक्ष इंदिरा गाँधी नेशनल सेंटर फॉर आर्ट्स ने कहा "आज धर्म और राजनीति एक साथ