संदेश

एक्‍शन फिल्‍म ‘छलिया’ 12 जुलाई को होगी रिलीज़

चित्र
मुंबई - स्‍टार वर्ल्‍ड बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्‍म 'छलिया' 12 जुलाई को होगी रिलीज़ । इससे पहले फिल्‍म के निर्देशक प्रमोद शास्‍त्री ने फिल्‍म 'छलिया' को अरविंद अकेला कल्‍लू की अब तक की सबसे बड़ी एक्‍शन फिल्‍म बताया। उन्‍होंने कहा कि संभवत: बडे लेवल पर अब तक कल्‍लू की कोई एक्‍शन फिल्‍म नहीं आई है। लेकिन इस फिल्‍म में उनका भव्‍य एक्‍शन दर्शक ों को दिखेगा। एक्‍शन मास्‍टर श्रीशिरसा हैं, जिन्‍होंने बेहद उम्‍दा काम किया। उन्‍होंने कहा कि कल्‍लू का टाइम अभी अच्‍छा चल रहा है और इस फिल्‍म के बाद उनका और अच्‍छा टाइम आने वाला है। अरविन्द अकेला कल्लू ने फिल्‍म के बारे कहा कि फिल्म 'छलिया' एक सस्‍पेंस थ्रिलर और फैमली ड्रामा वाली फिल्‍म है। फिल्‍म में सस्‍पेंस लास्‍ट तक बरकरार रहता है। हमने फिल्‍म के 90 प्रतिशत हिस्‍सों की शूटिंग यूपी में हुई है। खासकर बस्‍ती जिले और लखनऊ में। इसके अलावा हमने फिल्‍म के एक स्‍पेशल गाने की शूटिंग गैंगटॉक, सिक्किम में की है। कुछ हिस्‍सों की शूटिंग हमने मुबई में भी की है। फिल्‍म का निर्माण काफी बड़े स्‍केल पर हुआ, जिसमें निर्माता गौतम सिंह का हमें भ

 एंकर मोहित जाधवानी जल्‍द रिलीज करेंगे अपना म्‍यूजिक अलबम

चित्र
मुंबई - देश के फेमस एंकर मोहित जाधवानी जल्‍द ही अपना म्‍यूजिक अलबम रिलीज करने वाले हैं, जिसकी तैयारियों में वे इन दिनों जोर – शोर से लगे हैं। इस बारे में एक बातचीत के दौरान उन्‍होंने कहा कि एंकरिंग मेरा प्रोफेशन है और म्‍यूजिक मेरा पैशन है। मैं अपने शोज में एकरिंग के बाद डीजे प्‍ले भी कर लेता हूं, जिससे मेरे शोज में और भी निखार आ जाता है। अब इसी टैलेंट को मैं एक नया मुकाम देना चाहता हूं और सालों से लिखे अपने गानों को अलबम की शक्‍ल में लेकर आउंगा। कम से कम मेरे अलबम के दो गाने साल 2019 तक ऑडियंस के बीच तो होंगे ही।   दरअसल मोहित जाधवानी की पहचान आज एक ऐसे एंकर की है, जो कॉरपोरेट शोज, अवार्ड शोज, क्रिकेट इवेंट्स  से लेकर बड़े – बड़े मैरेज इंवेट्स ही करते हैं। मुंबई की माटी से आने वाले मोहित ने भले अपने करियर की शुरूआत एक स्‍टॉल एंकर के रूप में की, लेकिन अपने 8 सालों के करियर में उन्‍होंने कई मुकाम हासिल किये हैं। मोहित ने स्‍टॉल एंकरिंग के दौरान ही कई इवेंट मैनेजरों को अपना प्रतिभा का कायल बना दिया, जिसके बाद उन्‍हें पहला बड़ा प्रोजेक्‍ट रेडियो मिर्ची से मिला। तब उन्‍होंने रेडियो मिर्ची के

लीजेंड्री किशोर कुमार का गाना ‘हमें तुमसे प्‍यार कितना’ को राज आशू ने किया रिक्रियेट

मुंबई - पुराने गानों की मिठास आज भी लोगों को खूब पसंद आती है। यही वजह है कि इन दिनों बॉलीवुड ने भी पुराने गानों को रीमेक या रिक्रियेट करने का प्रयोग किया, जो कई बार सफल भी रहे। अब इसी क्रम में 80 के दशक में लोकप्रिय हुआ गाना 'हमें तुमसे प्‍यार कितना' रिलीज किया गया है, जिसे रिक्रियेट किया है म्‍यूजिक डायरेक्‍टर राज आशू ने। यह गाना रिलीज के साथ तेजी से वायरल हो रहा है। यह गीत मूल रूप से बॉलीवुड के लीजेंड्री कलाकार किशोर कुमार ने 1981 की फिल्म 'कुदरत' के लिए गाया था। अब इस गीत को राज आशू ने नये तरीके से करणवीर वोहरा और प्रिया बनर्जी की फिल्‍म का टायटल ट्रैक बनाया है, जिसमें आवाज श्रेया घोषाल का है। गीत लिखा है सब्बीर अहमद ने ! ऑडियंस राज आशू के इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं। राज आशू इंडस्‍ट्री के उभरते म्‍यूजिक डायरेक्‍टर हैं। उन्‍होंने जी लेने दे (रोमियो अकबर वाल्‍टर), मनमीत मेरे (हम चार), इंतजार, महफूज, खाली खाली दिल, अभागी पिया की (तेरा इंतजार), जिंदगी ये जिंदगी, शिद्दत, तूतक - तूतक तूतिया, बॉब कुड़ी, प्‍यारी बन्नो जैसे कई खूबसूरत गानों में म्‍यूजिक दिया और उसे श्रोत

बिहार में इंसेफ्लाइटिस से बच्‍चों के मौत के कारण 21 जून को नहीं होगी रिलीज फिल्‍म ‘नायक’

मुंबई - सुपर स्‍टार प्रदीप पांडे चिंटू ने अपनी बहु प्रतीक्षित फिल्‍म 'नायक' के रिलीज का डेट कैंसल कर दिया है। अब ये फिल्‍म 21 जून को रिलीज नहीं होगी। चिंटू ने यह फैसला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में इंसेफ्लाइटिस बीमारी की वजह से सैकड़ों बच्‍चों के मौत के बाद लिया है। चिंटू ने कहा कि मुजफ्फरपुर भोजपुरी सिनेमा का बड़ा सेंटर है। लेकिन जब इंसेफ्लाइटिस से वहां बच्‍चों की मौत हो रही है, ऐसे में फिल्‍म रिलीज करना सही नहीं होगा। हम सभी मृत बच्‍चों को श्रद्धांजलि देते हैं। साथ ही बिहार के उन लोगों के लिए भी मेरी संवेदनाएं है, जो 45 डिग्री से ज्‍यादा गर्मी में लू की वजह से अकारण मौत के शिकार हुए हैं। जहां तक फिल्‍म की बात है, तो हम उम्‍मीद करते हैं कि स्थिति जल्‍द सामान्‍य होगी। उसके बाद जुलाई के महीने में हम फिल्‍म को रिलीज करेंगे।  रोचीश्री मूवीज के बैनर तले बनी सुपर स्‍टार प्रदीप पांडे चिंटू की भोजपुरी फिल्‍म 'नायक' 21 जून को बिहार में रिलीज होनी थी, जब अब टल गई है। फिल्‍म को लेकर चिंटू बेहद उत्‍साहित हैं, लेकिन उन्‍होंने अभी अपने दर्शकों के गम में शरीक होते हुए फिल्‍म का रिलीज

‘वर्ल्‍ड फूड इंडिया’ 1-4 नवम्‍बर के दौरान नई दिल्‍ली में आयोजित किया जाएगा

चित्र
नयी दिल्ली - केन्‍द्रीय खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग मंत्री श्रीमती हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि 'वर्ल्‍ड फूड इंडिया 2019' खाद्य प्रसंस्‍करण क्षेत्र के सभी वैश्विक एवं घरेलू हितधारकों का सबसे बड़ा सम्‍मेलन होगा। श्रीमती हरसिमरत ने कहा कि डब्‍ल्‍यूएफआई 2019 नई दिल्‍ली में 1 से 4 नवम्‍बर, 2019 तक आयोजित किया जाएगा और यह सम्‍मेलन भारत को विश्‍व के खाद्य प्रसंस्‍करण गंतव्‍य या देश के रूप में रेखांकित करेगा। मंत्री ने डब्‍ल्‍यूएफआई 2019 के विभिन्‍न हितधारकों के साथ आयोजित बैठक की अध्‍यक्षता की। संबंधित मंत्रालय एवं विभाग, प्रमुख खाद्य प्रसंस्‍करण कंपनियों के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी और उद्योग संगठनों के प्रतिनिधि इन हितधारकों में शामिल हैं। इसके बाद खाद्य प्रसंस्‍करण करने वाले प्रमुख देशों/खाद्य पदार्थों की खुदरा बिक्री करने वाले देशों के राजदूतों/उच्‍चायुक्‍तों के साथ दूसरी बैठक आयोजित की गई। इन बैठकों का मुख्‍य उद्देश्‍य भारत के खाद्य प्रसंस्‍करण क्षेत्र में उपलब्‍ध निवेश अवसरों पर विचार-विमर्श करना और डब्‍ल्‍यूएफआई 2019 में भागीदारी के बारे में संबंधित लोगों को अवगत कराना था। खाद्य प्

विपक्ष को लोकसभा में अपनी संख्‍या की चिंता करने की आवश्‍यकता नहीं // मोदी

      नयी दिल्ली - प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 17वीं लोकसभा का प्रथम सत्र आरंभ होने से पूर्व सभी नए सांसदों का स्‍वागत किया।      प्रधानमंत्री ने कहा, '2019 लोकसभा चुनाव के बाद आज प्रथम सत्र का आरंभ हो रहा है। मैं सभी नए सांसदों का स्‍वागत करता हूं। उनके साथ नई आशाएं, नई महत्‍वाकांक्षाएं और सेवा का नया संकल्‍प भी आया है'।       प्रधानमंत्री ने 17वीं लोकसभा में महिला सांसदों की संख्‍या में वृद्धि होने पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की। उन्‍होंने कहा कि संसद जब सुचारू रूप से काम करती है तो वह सामान्‍य जनता की महत्‍वाकांक्षाओं को पूरा कर पाने में समर्थ होती है।       प्रधानमंत्री ने संसदीय लोकतंत्र में विपक्ष के महत्‍व को भी रेखांकित किया। उन्‍होंने आशा व्‍यक्‍त की कि विपक्ष सक्रिय भूमिका निभाएगा और सदन की कार्यवाहियों में भाग लेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष को लोकसभा में अपनी संख्‍या की चिंता करने की आवश्‍यकता नहीं है।       प्रधानमंत्री ने कहा, 'जब संसद की बात हो तो हमें पक्ष और विपक्ष भूल जाना चाहिए। हमें निष्‍पक्ष भावना के साथ मामलों पर विचार करना चाहिए और राष्‍ट्र के व्‍य

ए० एस अकादमी के चार खिलाडियों ने जीते गोल्ड मैडल

चित्र
देहरादून - यहां तीन दिवसीय नॉर्थ इण्डिया जीत कुने डी चैम्पियनशिप का आयोजन उत्तराखंड जीत कुने डी एसोसिएशन द्वारा किया गया,जिस में ए० एस अकादमी के चार खिलाडियों ने हिस्सा लिया।  इस प्रतियोगिता में वर्ल्ड चैंपियन आफताब सैफ़ी  मौजूद थे।   ए० एस मार्शल आर्ट्स अकादमी के चीफ कोच आफ़ताब सैफ़ी और दूसरे खिलाडियों ऋषि मार्किट लोनी इन्द्रबाल विद्या मंदिर इंटर कालेज में , कालेज के चेयरमैन श्याम सुंदर जी द्वारा फूलमाला पहना कर सम्मानित किया गया।  देहरादून के श्री स्पोर्ट्स अकादमी में हुए इस चैंपियनशिप में देश के विभिन्न प्रदेशों से प्रतिभागियों ने अपने - अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिव सेना के गौरव कुमार उपस्थित थे तथा विशेष अतिथि के रूप में अखिल भारतीय रंगरेज़ एकता मंच के संस्थापक डॉ० मोहम्मद इक़बाल भी मौजूद थे। इन्होंने विजेताओं को मैडल प्रदान कर पृस्कृत किया।  जूनियर वर्ग में लोनी ग़ाज़ियाबाद के यश अग्रवाल ने अंडर फ़िफ्टी किलो भार वर्ग में देहरादून के मोहन कुमार को हरा कर गोल्ड मैडल हासिल किया।  जूनियर वर्ग में 45 किलो भार में बाग़पत के मानव राजपूत ने देहरादून के