संदेश

चार नये उत्‍पादों को GI टैग मिला

चित्र
जीआई टैग या पहचान उन उत्‍पादों को दी जाती है जो किसी विशिष्‍ट भौगोलिक क्षेत्र में ही पाए जाते हैं और उनमें वहां की स्‍थानीय खूबियां अंतर्निहित होती हैं। दरअसल जीआई टैग लगे किसी उत्‍पाद को खरीदते वक्‍त ग्राहक उसकी विशिष्‍टता एवं गुणवत्‍ता को लेकर आश्‍वस्‍त रहते हैं। नयी दिल्ली - उद्योग एवं आंतरिक व्‍यापार संवर्धन विभाग ने हाल ही में 4 नये भौगोलिक संकेतकों (जीआई) को पंजीकृत किया है। तमिलनाडु राज्य के डिंडीगुल जिले के पलानी शहर के पलानीपंचामिर्थम, मिजोरम राज्य के तल्लोहपुआन एवं मिजोपुआनचेई और केरल के तिरुर के पान के पत्‍ते को पंजीकृत जीआई की सूची में शामिल किया गया है। तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले के पलानी शहर की पलानी पहाडि़यों में अवस्थित अरुल्मिगु धान्‍दयुथापनी स्‍वामी मंदिर के पीठासीन देवता भगवानधान्‍दयुथापनी स्‍वामीके अभिषेक से जुड़े प्रसाद को पलानीपंचामिर्थम कहते हैं। इस अत्‍यंत पावन प्रसाद को एक निश्चित अनुपात में पांच प्राकृतिक पदार्थोंयथाकेले, गुड़-चीनी, गाय के घी, शहद और इलायची को मिलाकर बनाया जाता है।पहली बार तमिलनाडु के किसी मंदिर के प्रसादम को जीआई टैग दिया गया है। तवलोहपुआन मि

लेह-लद्दाख में नौ दिवसीय आदि महोत्सव शुरू

चित्र
इस महोत्सव में देश भर के 20 से ज्यादा राज्यों के लगभग 160 जनजातीय कारीगर सक्रिय रूप से भाग लेंगे और अपनी उत्कृष्ट कारीगरी का प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान प्रदर्शित किए जाने वाले उत्पादों में राजस्थान, महाराष्ट्र, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल से जनजातीय वस्त्र, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और पूर्वोत्तर से जनजातीय आभूषण, मध्य प्रदेश से गोंडचित्रकला जैसी जनजातीय चित्रकारी, महाराष्ट्र से वार्ली कला, छत्तीसगढ़ से धातु शिल्प, मणिपुर से ब्लैक पॉट्री और उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और कर्नाटक से ऑर्गेनिक उत्पाद शामिल हैं। नयी दिल्ली - लेह-लद्दाखमें 17 से 25 अगस्त तक रंगारंग आदि महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसका आयोजन जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार और भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास संघ (ट्राइफेड) की ओर से किया जा रहा है। लेह-लद्दाख के पोलो ग्राउंड में आयोजित होने वाले नौ दिवसीय इस महोत्सव का उद्घाटन जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक करेंगे। इस अवसर पर केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा, जनजातीय कार्य राज्य मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह और ट्राइफेड के अध्यक्ष आर.सी. मीणा भी उपस्थित रहेंगे। इस महो

CAIT प्रमुख व्यापारी नेताओं का राष्ट्रीय सम्मेलन 29 अगस्त को दिल्ली में आयोजित करेगा

चित्र
कुछ वस्तुएं हैं जो अनिवार्यरूप से प्लास्टिक में ही पैक होती हैं  जैसे दूध, डेयरी उत्पाद आदि और इन वस्तुओं के लिए भी एक वैकल्पिक पहचान की आवश्यकता है क्योंकि ये लोगों द्वारा दैनिक उपयोग कीवस्तुएं हैं। उन्होंने  सुझाव दिया है कि रोजगार पर प्लास्टिक प्रतिबंध के प्रभाव का अध्ययन करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों, प्लास्टिक उद्योग और व्यापारियों के प्रतिनिधियों केसाथ एक "विशेष कार्य बल" का गठन किया जाए और कार्यबल एक समयबद्ध अवधि में सरकार को वैकल्पिक क़दमों की सिफारिश करें नयी दिल्ली - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लालकिले से किये गए विभिन्न आवाहनों का कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने स्वागत किया है और प्रधानमंत्री द्वारा उठाये गएविभिन्न विषयों पर चर्चा कर उन पर एक देशव्यापी अभियान चलाने के लिए कैट ने देश के सभी राज्यों के प्रमुख व्यापारी नेताओं का एक राष्ट्रीय सम्मेलन आगामी 29 अगस्त कोदिल्ली में बुलाया है ! इसी बीच प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को भेजे एक पत्र में कैट ने देश के व्यापारियों के सहयोग का भरोसा देते हुए कहा है कि उनके द्वारा दिए गए आव्हानपर व्यापारी पूरी

कविता // मैंने परिवर्तन को देखा

चित्र
मैंने परिवर्तन को देखा नभ की कालिका में, चंद्रमा के धवल प्रकाश में। टिम टिमाते सितारों के समूहों में, आकाश गंगा की धवल धारा में। उगते और छिपते सूरज की लालिमा में, अमावस्या और पूर्णिमा के प्रकाश में। मैंने परिवर्तन को देखा।। षटृऋतुओं के श्रृंगार में, पतझड़ की बयार में, फूलों के रंग और सुवास में, हरी दूब पर पड़े ओंस कणों में, धानी खेतों की बिलहरी बयार में, चिड़ियाओं के मधुर संगीत में, हवाओं की मंथर सरसराहट में सृष्टि के निर्माता के ध्यान में, मैंने परिवर्तन को देखा।। बचपन की किलकारियों में, योवन के रस और उमंग में, बुढ़ापे की अनुभवी झुर्रियों में बनते और बिगड़ते रिश्तों में, मधुरता और कटुता के आभास में मैंने परिवर्तन को देखा।। गांवों की रौनक को देखा, खेत खलिहान लहराते देखे, आज गांव में ढके दरवाजे बंद ताले  देखे, लहराते उन खेतों में कांटों के झुरमुट देखे। अपने दुःखों को भूल दूसरों के दुःख झेले, लुटा दिये नये जमाने ने बूढ़ों के हर मेले। माता के दुलार में पिता के प्यार में, ईश्वर के सौंदर्य भरे संसार में, मैंने परिवर्तन को देखा।   

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के पश्चिमी क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस हर्सौल्लास से मनाया गया

चित्र
नयी दिल्ली - दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के पश्चिमी क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस हर्सौल्लास से मनाया गया। DCऑफिस में आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र के चेयरमैन कैलाश सांखला व निगम पार्षद सुषमा चोपडा ने इस अवसर पर राष्ट्र ध्वज फहरा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पश्चिमी क्षेत्र के निगम स्कूलों के बच्चों ने स्कूली बैंड द्वारा मेहमानों का स्वागत किया व बच्चों द्वारा देश भक्ति गान व नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित जनों का मन मोह लिया । इस अवसर पर निगम के सभी विभागों के अध्यक्ष उपस्थित रहे। चेयरमैन कैलाश सांखला ने अपने संबोधन में शिक्षा विभाग की भूरी - भूरी प्रशंसा की। इस अवसर काव्य पाठ का भी आयोजन किया गया जो कश्मीर को समर्पित था, काव्य पाठ में Ex.En. अतुल भारद्वाज,विद्यालय निरीक्षक प्रागीलाल व सुषमा भण्डारी ने भाग लिया। विभाग से ही फतह सिंह सहित दो कर्मचारियों ने देशभक्ति गीत सुना कर भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम का कुशल संचालन अतुल भारद्वाज ने किया चेयरमैन , निगम पार्षद  एवं शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर रिषिपाल राणा के कर कमलों द्वारा बच्चों को इनाम दिये गये।  

समाज को दिशा देने में साहित्यकारों की अहम भूमिका होती है-अशोक लव

चित्र
मुख्य अतिथि रणधीर सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को अपने कर्तव्यों की याद दिलाते हैं और राष्ट्रीयता का संदेश देते हैं। भारतीय होने पर गर्व कराते हैं। विशिष्ट अतिथि इंदर मोहन खन्ना ने कहा कि हमारी संस्था एज वेल एसोसिएशन भी देश के नागरिकों के हितों के लिए कार्य करती है। साहित्य विशेष रूप से कविता लोगों के मन को छू लेती है। उनमें संस्कार और संस्कृति का भाव जाग्रत करती है। नयी दिल्ली - देश के स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सूर्या अपार्टमेंट प्रबंधक समिति और सर्व भाषा ट्रस्ट की ओर से कवि सम्मेलन और पुस्तक लोकार्पण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। प्रबंधक समिति के अध्यक्ष रणधीर सिंह मुख्य अतिथि और एज वेल एसोसिएशन के अध्यक्ष इंदर मोहन खन्ना विशिष्ट अतिथि थे। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार और सर्व भाषा ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक लव ने की। समारोह का कुशल आयोजन और संचालन केशव मोहन पाण्डेय ने किया। समारोह का आयोजन दीप प्रज्वलन से हुआ। गायक और कवि सुनील अग्रहरि ने देशभक्ति के गीतों से श्रोताओं में देश प्रेम की भावना भर दी। सर्व भाषा ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक लव ने दिल्ली, गुरुग्राम, ग़ाज़ियाबाद और फ़र

CM केजरीवाल का एलान 29 अक्टूबर से डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाओं को मुफ्त सफर

चित्र
DTC और क्लस्टर बसों में महिलाओं के मुफ्त सफर से दिल्ली सरकार पर 300 करोड़ रुपए का सालाना भार पड़ने की संभावना है। महिलाओं को मुफ्त सफर करने के लिए पिंक कार्ड जारी किया जाएगा। नयी दिल्ली - दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महिलाओं को बड़ा तोहफा देते हुए दिल्ली  में डीटीसी की सभी बसों में 29 अक्टूबर से मुफ्त यात्रा सुविधा मुहैया कराने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि 29 अक्टूबर को भैया दूज है, उसी दिन से इसकी शुरुआत की जाएगी।  यहां छत्रसाल स्टेडियम में केजरीवाल कहा कि वह दिल्ली की सभी बहनों के लिए अपना फर्ज अदा कर रहे हैं और मुफ्त यात्रा की घोषणा कर रहे हैं, जिससे बहनों की सुरक्षा बढ़ेगी, उनका सशक्तिकरण होगा और वे सपने हासिल करने के लिए मजबूत बनेंगीं। अरविंद केजरीवाल ने कहा, “हम ये जो काम करने जा रहे हैं, इससे महिलाओं को अपने सपने पूरे करने में बहुत बड़ी सहायता मिलेगी। हमारी जो बेटियां पढ़ाई करना चाहती थीं, कॉलेज में एडमिशन मिल गया लेकिन कॉलेज घर से बहुत दूर है, कॉलेज तक जाने में काफी पैसे खर्च करने पड़ेंगे, तो घरवाले कहते हैं कि रहने दो। अब ऐसी बेटियां कॉले