संदेश

होम स्कूलिंग में ऑनलाइन ट्यूटर्स सबसे ज्यादा मददगार

चित्र
नयी दिल्ली : ब्रेनली ने देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान प्रचलित होम स्कूलिंग ट्रेंड्स के बारे में ज्यादा जानकारी जुटाने के लिए अपने भारतीय यूजर-बेस में सर्वेक्षण किया। छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफार्म ने ~ 3,267 प्रतिभागियों से प्राप्त प्रतिक्रियाओं के माध्यम से इस विषय पर दिलचस्प जानकारी हासिल की। ब्रेनली मौजूदा स्थिति का आकलन करने और भारतीय छात्रों व अभिभावकों से जानकारी प्राप्त करने के लिए समय-समय पर अपने प्लेटफार्म पर प्रासंगिक सर्वेक्षण करता है। एक-तिहाई सर्वेक्षण उत्तरदाताओं (या 30.7%) ने कहा कि ई-लर्निंग को भारत में छात्र नियमित स्कूली शिक्षा के मुकाबले प्राथमिकता देते हैं। अन्य 32% ने कहा कि उनके लिए यह तय करना मुश्किल है कि क्या अधिक फायदेमंद है जबकि लगभग 37.3% ने कहा कि वे ई-लर्निंग को पारंपरिक लर्निंग से ज्यादा पसंद करते हैं। एक सिमेट्रिक पैटर्न भी देखा गया जब छात्रों से पूछा गया कि क्या वे रिमोट स्कूलिंग को चुनौतीपूर्ण मानते हैं। 42.8% छात्रों ने कहा इस प्रश्न पर सकारात्मक जवाब दिया जबकि 33.2% ने नकारात्मक उत्तर दिया। सर्वेक्षण

सीखें घर बैठे अंग्रेजी ऑनलाइन क्लास से 

चित्र
नयी दिल्ली - कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है़। आज पृथ्वी का कोई भी हिस्सा इस महामारी के तांडव से नहीं बचा है। ऐसे में सबसे ज्यदा जो क्षेत्र प्रभावित हुआ है वो है शिक्षा। युवा वर्ग  अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। उनकी चिंता स्वाभाविक है। पर अब छात्रों को चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है ख़ासकर  उनकी  इंग्लिश कम्युनिकेशन स्किल्स को लेकर। अंग्रेजी  प्रशिक्षण  के संदर्भ में , छात्रों के भविष्य को संवारने का बीड़ा उठाया है देश के जाने-माने अंग्रेजी के विद्वान व ब्रिटिश लिंग्वा के प्रबंध निदेशक डॉ बीरबल झा ने। अंग्रेजी भाषा प्रशिक्षण के क्षेत्र में भारत के नामचीन चेहरे डॉ बीरबल झा कहते हैं जब सभी राहें बंद हो जाती हैं तो नई राह खुलती है।  साथ हीं  विपदा  की  घडी में भी  सम्पदा के लिए अवसर होता है। छात्रों को अपने भविष्य को लेकर चिंतित  होने की आवश्यकता नहीं है बलि्क इस कोरोना त्रासदी को अवसर में तब्दील करने की आवश्यकता है। छात्रों के साथ कदमताल करने के लिए डॉ  बीरबल की संस्था ब्रिटिश लिंग्वा  ऑनलाइन क्लास आगे आई है। ब्रिटिश लिंग्वा को अंग्रजी पढाने के क्षेत्र में महारथ हासि

छपरा के अनूप नारायण सिंह बने मिस्टर हैंडसम इंडिया के प्रथम रनरअप

चित्र
बिहार - मशरक, (सारण)  छपरा जिले के मशरक प्रखंड के अरना गांव निवासी टीवी पत्रकार व फिल्म समीक्षक अनूप नारायण सिंह राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित मिस्टर हैंडसम प्रतियोगिता में प्रथम रनरअप चुने गए हैं. यह प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैशन डिजाइनिंग में बिहार का नाम रोशन करने वाले हैं नीतीश चंद्रा के द्वारा आयोजित किया गया था जिसमें पूरे देश दुनिया से लोग ऑनलाइन वोटिंग कर रहे थे. प्रतियोगिता को लेकर सारण जिले में खासा उत्साह का कारण के लोग अपने लाल को जिताने के लिए दिन रात ऑनलाइन वोटिंग कर रहे थे और 84 प्रतिभागियों में लोगों ने वोट करके अनूप को दूसरे स्थान तक पहुंचाया था जीत की खबर मिलते ही उनके गृह प्रखंड मशरक समेत पूरे जिले जिले में खुशी की लहर है. रिजल्ट जारी होने के बाद मुंबई से दूरभाष पर अनूप ने बताया कि उन्होंने अर्जित सारण जिले के अपने अभिभावकों मित्रों को समर्पित किया है पूरे प्रतियोगिता में देश-दुनिया से जितना वोट नहीं मिला है उससे ज्यादा लोगों ने छपरा से उन्हें वोट किया है उन्होंने कहा कि हार-जीत से बड़ा था अपने क्षेत्र के लोगों का मिल रहा अपने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अब अपने जिले

लॉक डाउन हर- पल ,हर-क्षण खौफ़ का तजुर्बा

चित्र
सुषमा भंडारी लॉक डाउन का तजुर्बा  लॉक डाउन जीवन का सबसे बड़ा तजुर्बा  मेरे लिए ही नहीं समस्त मानव जाति के लिये हर- पल ,हर-क्षण खौफ़ का तजुर्बा अपने ही घर में कैद होने का तजुर्बा भूख- प्यास- बदहाली का तजुर्बा सबके साथ रहकर भी अकेलेपन का तजुर्बा आदमियत का तजुर्बा इंसानियत का तजुर्बा रुपये की कीमत का तजुर्बा अहम व औकात की कहानी का तजुर्बा चहल- पहल से सूनेपन तक जाने का तजुर्बा अपने गाँव, अपने रिश्ते, अपने परिवारों के विस्थापन का तजुर्बा विदेशों की चकाचौंध का तजुर्बा घर लौटते प्रवासियों का तजुर्बा मालिकों का तजुर्बा मजदूरों का तजुर्बा दिहाड़ी मजदूरों की भूख का तजुर्बा सरकार का तजुर्बा सरकारी कर्मचारियों का तजुर्बा घंटों तक कतार में लगने के बाद खाना व राशन मिलने का दर्दनाक तजुर्बा सडकों पर ही नवजातों का तजुर्बा बिलखते बच्चों का तजुर्बा रेल की पटरियों पर चलते, मरते ,कटते मजदूरों जा तजुर्बा स्वच्छता की अनदेखी करने पर मिले हादसों क तजुर्बा स्वच्छता को सुरक्षित रखने के साधनों का तजुर्बा स्वच्छ्ता सैनिकों के कार्य , उनकी मौत का तजुर्बा बीमारों की सेवा करने वाले सेवकों ( डॉक्टर, नर्स) का तजुर्बा याता

जिन्दगी इक राग है अनुराग है

चित्र
सुषमा भंडारी गीत  जिंदगी इक राग है अनुराग है । कौन कहता है कि ये बैराग है माना कि छाई हुई वीरानगी  घर में जैसे कैद हो दीवानगी थम गया है हर शहर और गांव भी पेट में फिर भी जले क्यूँ आग है हर पहर और हर घड़ी सोचें यही आ न जाए वायरस हम में कहीं  खुद से ही खुद डर के क्यूँ जीने लगे दिखता खुद में ही भयंकर दाग है जब से घर में आ गई खामोशियाँ  पंछियों में छा रही मदहोशियाँ साफ है आकाश पंछी झूमते माना कि उनका तो आया फाग है जिन्दगी इक राग है अनुराग है कौन कहता है कि ये बैराग है ====================   स्वप्न जब स्वप्न आँख में लिये हुये मैं  कर्मभूमि पे जाती हूं उलझी डोरी ये रिश्तों की  मुझको उसमें उलझाती है सागर की गहरी तलहट में यादों के मोती रह्ते हैं और जीव -जन्तुओं की अनगिन वो चोटें सहते रहते हैंं छाले ये पांव के चल - चल कर तब फूट-फूट कर रोते हैं तब पीड़ा बनकर गीत हृदय में सुर- संगीत सजाती है उलझी डोरी ये रिश्तों की मुझको उसमे उलझाती है जब स्वपन आँख में लिये हुये---- पंछी से सीख उड़ान भरूं जो नभ को माप दिखाता है अपने नन्हे बच्चों के लिये दाना वो चोंच में लाता है घर बार - बार टूटे फिर भी या बिखरें तिनक

स्टार जैकलिन फर्नांडिज के साथ पहलीं बार ऑनलाईन डान्स प्रतियागिता

चित्र
नयी दिल्ली - डिस्नी़+हॉटस्टार, भारत के सबसे बड़े  प्रिमियम स्ट्रीमिंग मंच ने बॉलीवुड स्टार जैकलिन फर्नांडिज के साथ मिलकर पहलीं बार अनोखी ऑनलाईन डान्स प्रतियागिता “होम डांसर ” की घोषणा की | आज संपूर्ण देश में अधिकतर लोग अपनें घरों में ही बंद है, ऐसी स्थिती में डिस्नी+हॉटस्टार की ओर से नृत्य के चहैते लोगों को ऑन लाइन तथा अपनें घरों में बैठकर ही अपनीं कला पेश करनें का मौका दिया जा रहा है |   मशहूर टीवी कलाकार और यूथ आईकॉन करण वाही इस कार्यक्रम के होस्ट के रूप में हास्य और उर्जा प्रदान करेंगे |  25 मई से डिस्नी़+हॉटस्टार पर पाईलट एपिसोड का प्रसारण करने की तैयारी की जा रही है, इनके साथ ही इस मंच के हकदारों का चयन किया जा रहा है | तो अब इस लॉकडाऊन के समय में भी आज से शुरू होनें वाली प्रक्रिया में शामिल हो जाईए |  अपने उत्साह को साझा करतें हुए जैकलिन फर्नांडिज तथा करण वाही ने भारत के लोगों से अपील की है की अपनें डान्सिंग शूज को पहन कर होम डांसर में शामिल हो | अधिक जानकारी के लिए  https://homedancer.hotstar.com यहा भेट दें, इस समय बोलते हुए बॉलीवुड स्टार जैकलिन फर्नांडिज ने कहा "डिस्नी़+

आयुषी इस साल के अंत तक देशभर में '919' को प्रोमोट करने के लिए भारत आएंगी

चित्र
जनवरी 2020 में आयुषी ने अमेरिकन टेलिविज़न स्टार ट्रेक : पिकार्ड में पेल नाम की शानदार भूमिका के साथ अपने अभिनय करियर का आग़ाज़ किया।  स्टार ट्रेक : पिकार्ड के पेल के कैरेक्टर के लिए हज़ारों लोगों के एप्लिकेशन्स आए और उनके से क़ुछ उम्दा कलाकारों का ही आडिशन लिया गया था और उस आडिशन में आयुषी अपने शानदार स्क्रीन प्रेजेंस के बल पर चयनित की गयी साथ ही अपने अभिनय से लोगों का दिल जितने मे कामयाब भी रही। इस सफलता के अलावे आयुषी अपनी पहली भारतीय फ़िल्म ‘919’ में एक दमदार किरदार में दिखेगी । अमेरिकन लेखक- निर्माता सेंडि साय की इस तेलुगु फ़िल्म का टाइटल ‘919’ है और इस साल के अंत में युनाइटेड स्टेटस और भारत में रिलीज़ किया जाएगा।आयुषी छाबड़ा अपनी सफलता का पुरा श्रेय भारत में हुए अपने परवरिश और अपने पुरे परिवार को देती हैं। उत्तर प्रदेश - ग़ाज़ियाबाद जैसे छोटे शहर से निकल कर हॉलीवुड तक का सफ़र तय करने वाली आयुषी छाबड़ा का फ़िल्मी सफ़र बहुत ही रोमांचक रहा । उनके जहाँ भी जाती हूँ भारत को अपने दिलो में लिए घुमती हूँ ये उनके अंदर के  मिट्टी के प्रति प्रेम को दर्शाता है  वहीं हॉलीवुड सीरीज़ स्टार ट्रेक