संदेश

PCOD/PCOS से पाए छुटकारा इन घरेलु नुस्खों के साथ : डॉ. चंचल शर्मा

चित्र
नई दिल्ली : इस भाग दौड़ भरी ज़िन्दगी लोग न वक़्त पर खाना कहते है, न पूरी नींद ले पा रहे है, यहाँ तक की खुद के लिए भी समय निकलना मुश्किल हो जाता है और जब बात महिलाओं की आती  है तो स्थिति और भी बिगड़ जाती है, दिन भर ऑफिस के काम रहना और फिर शाम को घर लौट कर घर काम करना, बच्चों का ख्याल रखना। आज के समय में हर पाँच में से एक महिला पीसीओडी/पीसीओएस से ग्रस्त है, महिलाएं शुरुवात में होने वाले लक्षणों को नज़रअंदाज़ करती है। जिससे उम्र बढ़ते-बढ़ते यह लक्षण पीसीओडी/पीसीओएस में परिवर्तित हो जाती है। पॉली सिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (PCOS) या पॉली सिस्टिक ओवरी डिसऑर्डर (PCOD) एक ऐसी मेडिकल कंडिशन है, जिसमें आमतौर पर रिप्रोडक्टिव उम्र की महिलाओं में हॉर्मोनस के असंतुलन (hormonal imbalance) पाया जाता है। इसमें महिला के शरीर में male हॉरमोन – 'Androgen' – का लेवल बढ़ जाता है व ओवरीज पर एक से ज्यादा सिस्ट हो जाते हैं। ● यह समस्या आनुवांशिक रूप से भी हो सकती है और ज्यादा वज़न होने पर भी इसके होने की संभावना बढ़ जाती है। ज़्यादा तनाव भरी जिंदगी भी इसका एक मुख्य कारण हो सकती है। यह समस्या 13-40  की महिला एवं बच्चिय

पिता पर आधारित साझा  ई बुक साझा संकलन का लोकार्पण एवं सम्मान समारोह

चित्र
जोधपुर @ वेब पोर्टल साहित्यदर्शन डॉट कॉम द्वारा प्रकाशित साझा ई बुक संकलन का भव्य लोकार्पण एवं सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ । इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में सुधीर सिंह सुधाकर शिकरत की वही कार्यक्रम की अध्यक्ष डॉ. प्रियंका 'सोनी प्रीत' भी उपस्थित थी । मंच को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष डॉ. सोनी ने मंच को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिता परिवार की आधारशिला हैं । इस पुस्तक में गद्य एवं पद्य रचनाओं के माध्यम से पिता जैसे सुरक्षा कवच का गुणगान किया गया । इनसे पहले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुधीर सिंह सुधाकर ने मंच को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज माँ पर सबसे ज्यादा रचना एवं पुस्तकें आ रही हैं इसी बीच पिता पर यह एक अनुपम कृति है । उन्होंने संपादक एल० आर० सेजु थोब 'प्रिंस' सह संपादक भूताराम जाखल एवं मोनिका महाजन की इस कार्य हेतु भूरी भूरी प्रसंशा की । सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए ई बुक के संपादक एल आर सेजु थोब 'प्रिंस' बताया कि यह मेरे पिता स्व. खिया राम को समर्पित हैं । उन हर पिता को समर्पित है जो संतान के प्रति अपना दायित्व भलीभांति से निभाते हैं ।  गौरतलब है कि फादर्स

अंतरराष्ट्रीय विश्व मैत्री मंच द्वारा आयोजित ऑनलाइन लघुकथा सम्मेलन

चित्र
भोपाल - वैश्विक महामारी नहीं थाम सकी कलम कारों की कलम ,न रुकीं साहित्यिक गतिविधियां ! अंतरराष्ट्रीय विश्व मैत्री मंच द्वारा आयोजित किया गया ऑनलाइन लघुकथा सम्मेलन । कार्यक्रम  की अध्यक्षता प्रसिद्ध लघुकथाकार डॉ मिथिलेश दीक्षित लखनऊ, मुख्य अतिथि नीता श्रीवास्तव रायपुर तथा सारस्वत अतिथि पवन जैन जबलपुर ने की । अपने स्वागत भाषण में  संस्था की अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के इस कठिन दौर में डिजिटल प्लेटफॉर्म एक दूसरे से मिलने का अवसर देते हैं और रचनाकार अपनी अपनी रचनाओं से माहौल को रचनामय बना देते हैं । अतिथियों का स्वागत अनीता श्रीवास्तव ने सुंदर स्वागत कार्ड से किया।  अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में मिथिलेश दीक्षित जी ने लघुकथा की बारीकियों पर बहुत ही सारगर्भित भाषण दिया । कार्यक्रम में 38 लघुकथाकारों ने दिए हुए चित्र पर आधारित लघुकथाएं सुनाईं।  चित्र ने बेटी बचाओ का सुंदर संदेश दिया। सभी लघुकथाओं का आकलन डॉ विनीता राहुरीकर ने किया। कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन महिमा वर्मा ने किया ।इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के 120 रचनाकारों  ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।

पीपुल्स एलाइंस ने सिद्धार्थनगर के आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत पर परिजनों से की मुलाकात

चित्र
सिद्धार्थनगर :  पीपुल्स एलाइंस प्रतिनिधिमंडल ने सिद्धार्थनगर के इटवा तहसील, शोहरतगढ़ तहसील में किया दौरा। इटवा तहसील में आकाशीय बिजली गिरने से तीन किसानों की मौत हो गई।मृतक के परिजनों से मुलाकात किया। परिजनों ने बताया अभी तक सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिल पाया है और न ही अभी तक सांसद, विधायक परिजनों से मिलने आए। पीपुल्स एलाइंस प्रतिनिधिमंडल ने सिद्धार्थनगर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र शोहरतगढ़ तहसील के कई गांव में दौरा किया। नेपाल से सटा सिद्धार्थनगर जनपद तराई क्षेत्र में आता है और बूढ़ी राप्ती नदी के उफान से मिट्टी कटान होने से नदी के पानी से गाँव में पानी भर जाता है। जिससे सिद्धार्थनगर के सैकड़ों गांव हर साल पानी-पानी हो जाता है। बढ़नी ब्लॉक के गाँव खैरी शीतल प्रशाद में बीतें तीन साल पहले बाढ़ के वक़्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दौरे पर आए थे। उस समय 2017 में शोहरतगढ़ तहसील के सैकड़ों से ज्यादा गांव पानी से भर गया था, गांव वालों को कंहीं आने जाने के लिए नाव का साधन अपनाना पड़ता है।  खैरी शीतल प्रशाद गांव के निवासियों ने बताया कि गांव के पास की बूढ़ी राप्ती नदी मिट्टी की कटान हर साल करता है, जिससे

मिसेज ग्लोबल बिहार रह चुकी स्नेहा किरण अररिया जिला संयोजिका नियुक्त

चित्र
अररिया - मिसेज ग्लोबल बिहार रह चुकी पीपुल्स पॉवर बिहार प्रवक्ता और अशोका साहित्य अकादमी की बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्रीमति स्नेहा किरण को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कई वर्षों से युवा राजनीति को सकारात्मक दिशा देने की उनकी विशिष्ट कार्यशैली और कार्यनिष्ठा को देखते हुए अररिया जिला संयोजिका ( प्रसार विभाग राष्ट्रवादी धारा बिहार प्रदेश) नियुक्त किया है। अररिया जिले के रानीगंज प्रखंड की बेटी जिला गौरव सम्मान और सर्वश्रेष्ठ नवोदित प्रतिभा सम्मान से सम्मानित जानी-मानी लेखिका , पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता स्नेहा किरण को परिजनों ने इस बड़ी जिम्मेदारी के निर्वहन के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी है ।स्नेहा किरण ने  करोड़ो सदस्यों के साथ जुड़े इस अंतराष्ट्रीय संस्था और भारत की सबसे बड़ी राजनीतिक संस्था राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रति आभार व्यक्त किया है। पहली बार किसी महिला को यह प्रभार दिया गया है..!! उन्होंने कहा की वे अपनी पूरी क्षमता से संघ के लिए काम करेंगी और हमेशा हिंदुत्व की बजाए एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र के निर्माण में सहायक बनी रहेंगी। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत की राष्ट्रवादी धारा क

कोरोना संकट के चलते दुनिया के आईने में भारत

चित्र
दुनिया भर में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देशों में भारत चौथे नम्बर पर है। भारत में 21 जून तक कुल संक्रमितों की संख्या 4,25,282 थी। इसमें स्वस्थ होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके रोगियों की संख्या 55.76% जबकि ठीक होने वालों की तुलना में 5.77% लोग मौत का शिकार हो गए। अमरीका और ब्राज़ील की तुलना में यह आंकड़े काफी राहत देते हैं। इसी अवधि में अमरीका और ब्राज़ील में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या क्रमशः 23,24,956 और 10,86,990 है। ठीक हो जाने वालों की संख्या 31% और 50% है। जबकि ठीक होने वालों के मुकाबले दोनों देशों में मरने वालों की संख्या 16.87% और 9.33% है। लेकिन तीसरे नम्बर पर रूस में कुल संक्रमितों की संख्या 5,92,280 और ठीक होने वालों का प्रतिशत 58% है जबकि कुल 2.38% रोगी काल के गाल में समा गए। रूस की तुलना में भारत पिछड़ता हुआ नज़र आता है। इन तीनों देशों ने संक्रमण की चरम अवस्था या तो देख ली है या उसे काफी हद तक पार कर लिया है। जबकि भारत में अभी चरम आना बाकी है। इन देशों में संक्रमितों की प्रति दस लाख संख्या क्रमशः 7055, 5143 और 4036 है जबकि भारत में यह संख्या मात्र 313 है। इन देशों की

आपकी संघर्ष यात्रा थमेगी नहीं, चितरंजन सिंह ज़िन्दा रहेंगे हमारे जीवन में - मुहम्मद शुऐब

चित्र
लखनऊ । रिहाई मंच ने वरिष्ठ मानवाधिकार नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व पीयूसीएल अध्यक्ष चितरंजन सिंह का बलिया में उनके पैतृक गांव सुलतानपुर (मनियर) में निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। रिहाई मंच अध्यक्ष मुहम्मद शुऐब ने कहा कि चितरंजन सिंह ग्रामीण पृष्ठभूमि से निकल कर मानवाधिकार आंदोलनों की दुनिया में अपने मानवीय विचार, कड़ी मेहनत और निष्ठा से एक मुकाम हासिल करने वाले कुछ चुनिंदा नेताओं में से एक थे। धरातल पर चल रहे विभिन्न जन आंदोलनों में न केवल उनकी सक्रिय भागीदारी रही बल्कि हम जैसों के लिए वे हमेशा प्रेरणा स्रोत रहे, विपरीत परिस्‍थितियों में उनका मार्गदर्शन प्राप्त रहा। आज़मगढ़ रिहाई मंच प्रभारी मसीहुद्दीन संजरी ने कहा कि सितंबर 2008 में आतंकवाद के नाम पर तत्कालीन केंद्र सरकार और एजेंसियों के इशारे पर मीडिया आज़मगढ़ को ‘आतंकगढ़’ और ‘आतंक की नर्सरी’ का नाम देकर पूरे जनपद में भय का माहौल बना रहा था, जगह-जगह छापे डाले जा रहे थे। नवजावानों की गिरफ्तारियां की जा रही थीं, उस काले दौर में चितरंजन सिंह के नेतृत्व में आज़मगढ़ मुख्यालय पर “आज़मगढ़, आतंकवाद: मिथक या यथार्थ” विषय से 6 अक्तूबर 2008 को ध