संदेश

जयपुर जेईसीसी में होगा इंडिया स्टोनमार्ट 2022 का आयोजन 10 से 13 नवंबर तक -भारत और विदेश से 350 प्रदर्शक लेंगे हिस्सा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । प्रतिष्ठित इंडिया स्टोनमार्ट 22 का 11वां संस्करण 10 से 13 नवंबर तक जयपुर के सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में जयपुर एग्जीबिशन और कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में आयोजित किया जाएगा। इसका आयोजन सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ स्टोन्स (सीडीओएस) द्वारा किया जा रहा है, जिसमें फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) सह-आयोजक है। राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम लिमिटेड (रीको) इसका प्रमुख प्रायोजक है। इंडिया स्टोनमार्ट 2022', स्टोन इंडस्ट्री की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी होगी, जिसमें प्राकृतिक पत्थरों, सहायक उत्पादों और सेवाओं की दुनिया को व्यापक रूप से प्रदर्शित किया जाएगा। यह आयोजन स्टोन इंडस्ट्री के विभिन्न हितधारकों जैसे घरेलू और विदेशी उत्पादकों, निर्यातकों, आयातकों, उपभोक्ताओं को एक साथ लाएगा। साथ ही खरीदारों, विशेषज्ञों, प्रौद्योगिकी प्रदाताओं, आर्किटेक्ट्स, बिल्डरों, डेवलपर्स, कॉरपोरेट्स आदि को एक छत के नीचे लाएगा। इंडिया स्टोनमार्ट 2022 विश्वभर के उपभोक्ताओं के बीच अपने उत्पादों, सेवाओं और ब्रांड छवि को बढ़ावा देने के लिए प्रदर्शकों को ए

जयपुर का सबसे बडे दिवाली मिलन समारोह 10 हजार जयपुर वासियों ने की शिरकत

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । संस्कृति युवा संस्था एवं विभिन्न सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों की ओर से जयपुर का सबसे बड़ा दिवाली मिलन समारोह जवाहर सर्किल स्थित मुगल गार्डन, एंटरटेनमेंट पैराडाईज (ईपी) में आयोजित किया गया जिसमें 10 हजार से ज्यादा जयपुरवासियों ने शिरकत की।संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं सुरेश मिश्रा ने बताया कि जयपुर का सबसे बडा दिवाली मिलन समारोह कार्यक्रम में 10 हजार से ज्यादा जयपुरवासियों ने शिरकत की। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट थे। जिसमें जयपुर शहर की 100 से अधिक सामाजिक, व्यापारिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओं ने हिस्सा लिया और श्री सचिन पायलट का स्वागत किया।  इस अवसर पर कार्यक्रम में पूर्व उपमुख्यमंत्री  सचिन पायलट, खादी बोर्ड के चेयरमैन बृजकिशोर शर्मा, विप्र बोर्ड के चेयरमैन महेश शर्मा, पूर्व सांसद खिलाड़ी लाल बैरवा, पूर्व सांसद गोपाल सिंह शेखावत एवं विधायक राकेश पारीक, रफीक खान, वैद प्रकाश सोलंकी, जीआर खटाना, पूर्व महापौर श्रीमती ज्योति खण्डेलवाल, बालेन्द्र सिंह षेखावत, राजेश चैधरी, टेंट एसोसिएशन से रवि जिंदल वीकेआई से जगदीश सोमानी, अंतर्र

प्रोफेसर पद वेतनमान लेवल 14 पर प्रोन्नति करने के संबंध में मुख्यमंत्री धामी को पत्र

चित्र
० योगेश भट्ट ०  देहरादून - भारतीय जनता पार्टी के नेता विवेकानंद खंडूरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून के कतिपय एसोसिएट प्रोफेसरों के प्रोफेसर पद वेतनमान लेवल 14 पर प्रोन्नति करने के संबंध में पत्र प्रेषित किया है।मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र में अवगत कराया गया है की डी.ए .वी . ( पीजी ) कालेज देहरादून के कतिपय एसोसिएट प्रोफेसरों द्वारा प्रोफेसर पद / वेतनमान (लेवल - 14 ) पर प्रोन्नति की सभी गतिविधियों एवं प्रक्रिया को पूर्ण कर लेने के बाबजूद भी प्रोन्नति नहीं की गई है।  खंडूरी ने बताया कि डी . ए . वी . (पीजी ) कालेज देहरादून में कैरियर एडवांसमेंट योजनार्गत प्रोफेसर वेतनमान / पदनाम ( लेवल -14 ) हेतु स्क्रीनिंगकम इवेल्यूएशन समिति के समक्ष अगस्त प्रथम सप्ताह में 31 जुलाई 2022 से 4 अगस्त 2022 तक साक्षात्कार हुए। समिति द्वारा साक्षात्कारोपरान्त प्रोफेसर पद हेतु संस्तुति प्रदान की गई थी। उक्त सभी शिक्षकों की समस्त पत्रावली महाविद्यालय द्वारा उच्च शिक्षा निदेशालय हल्द्वानी को पूर्व में प्रेषित किए जा चुके हैं । इनकी प्रोफेसर पदनाम / वेतनमान (लेवल 14 )पर प्

जौनसार बाबर के स्वाधीनता आंदोलनकारी अमर शहीद केसरीचंद का 103वां जन्मोत्सव

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली।  देश के स्वाधीनता आंदोलन की लड़ाई मे उत्तराखंड जौनसार बाबर के वीर सपूत, केसरीचंद का 103वां जन्मोत्सव रतन सिंह रावत (आईआरएस) मुख्य आयुक्त आयकर विभाग दिल्ली (चैयरमैन जौनसार बाबर जनजाति कल्याण समिति दिल्ली), कुलानंद जोशी (आईएएस) विशेष सचिव वित्त, दिल्ली सरकार, विद्या दत्त जोशी खाद्य विश्लेशक, खाद्य संरक्षण विभाग दिल्ली सरकार (अध्यक्ष जौनसार बाबर जनजाति कल्याण समिति दिल्ली) तथा डाॅ विनोद बछेती चैयरमैन डीपीएमआई मंचासीन मुख्य वक्ताओ के सानिध्य तथा उत्तराखंड समाज व संस्थाओ के प्रबुद्ध समाज सेवियों व पत्रकारो की उपस्थिति मे, पूर्वी दिल्ली न्यू अशोकनगर स्थित डीपीएमआई सभागार मे आयोजक संस्था 'जौनसार बाबर ट्राइबल वेलफेयर सोसाइटी' के सौजन्य व 'उत्तराखंड लोकभाषा साहित्य मंच' तथा 'उत्तराखंड एकता मंच' के सहयोग से सम्पन्न हुआ। आयोजित जन्मोत्सव का श्रीगणेश मुख्य वक्ताओ द्वारा दीप प्रज्वलित कर व सभागार में उपस्थित सभी प्रबुद्ध जनो द्वारा अमर शहीद के चित्र पर गुलाब की पंखुड़ियां श्रद्धास्वरूप अर्पित कर किया गया आयोजक संस्था जौनसार बाबर ट्राइवल वेलफेयर सोसा

एयरटेल के 5जी नेटवर्क पर 10 लाख ग्राहकों का आंकड़ा पार

चित्र
०  योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : भारत की अग्रणी टेलीकम्यूनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर कंपनी, भारती एयरटेल ("एयरटेल") ने आज घोषणा की कि उसके नेटवर्क पर अद्वितीय 5जी उपयोगकर्ताओं की संख्या 10 लाख को पार कर गई है। एयरटेल द्वारा अभी अपने 5जी नेटवर्क का विस्तार किया जा रहा है और कंपनी ने अपने वाणिज्यिक लॉन्च के 30 दिनों से भी कम समय में इस मुकाम को हासिल कर लिया है। अक्टूबर महीने की शुरुआत में, एयरटेल ने दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर और वाराणसी में अपनी 5जी सेवाओं के शुरुआत की घोषणा की थी। इन शहरों में सेवाओं को चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जा रहा है, क्यूंकि कंपनी अपने नेटवर्क का निर्माण और रोल आउट पूरा कर रही है।  भारती एयरटेल के सीटीओ, रणदीप सेखों ने कहा, "हालांकि यह प्रारंभिक चरण है, फिर भी ग्राहकों की प्रतिक्रिया बेहद उत्साहजनक है। हमारा नेटवर्क प्रतिदिन विस्तृत किया जा रहा है यहाँ तक की सभी 5G डिवाइस अब एयरटेल 5G प्लस नेटवर्क पर काम करने में सक्षम हैँ, कुछ अपवादों को छोड़ कर जो आने वाले हफ्तों में काम करने लगेंगे। हम पूरे देश को जोड़ने के लक्ष्य के सा

दिल्ली में उत्तराखंड के भाषाविद होंगे सम्मानित

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली -  उतराखण्ड मानव सेवा समिति दिल्ली (रजि.) द्वारा साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट उल्लेखनीय और साधनारत साहित्यकारों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। उत्तराखण्ड समाज के साहित्यकार जो उतराखण्ड से बाहर देश विदेशों में रहकर उतराखण्ड की भाषा गढ़वाली कुमाऊनी जौनसारी के साथ-साथ अन्य भाषाओं में विभिन्न विधाओं पर काम कर रहे हैं उन्हें यह सम्मान दिए जाएंगे। इस संबंध में एक कार्यक्रम दिनांक 06/11/2022 को हिंदी भवन, विष्णु दिगम्बर मार्ग आईटीओ पर सुनिश्चित किया गया है। जिसमें कुछ मूर्धन्य साहित्यकारों को सम्मानित किया जाएगा।इस कार्यक्रम में उत्तराखंड से बाहर रहने वाले साहित्यकारों के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर आधारित एक परिचाइका उतराखण्ड के अनिवासी साहित्यकार पुस्तक का लोकार्पण भी किया जाएगा। इस आयोजन में अपनी भाषा-संस्कृति की विभिन्न विधाओं पर वर्षों से निरंतर काम करने वाले मूर्धन्य साहित्यकार मनीषियों के मुखारविंद से प्रेरणादायक बातें सुनने और उन्हें नजदीक से देखने का अवसर मिलेगा

चुनाव आते ही राम रहीम पैरोल पर जेल से बाहर आते है

चित्र
०  विनोद तकिया वाला ०  नयी दिल्ली -  राम रहीम के परोल मिलते सता के गलियारे में सता - विपक्ष ब्यान बाजी शुरू हो गई अनिल विज ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम 40 दिन की परोल पर बाहर, बरनावा आश्रम पहुंचे।हरियाणा में पंचायत चुनाव का शोर है। डेरा प्रमुख राम रहीम को को ऐसे समय पर पैरोल दिया गया है,जब कुछ ही दिनों में हरियाणा में पंचायत चुनाव होने वाले हैं।आप को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की विधानसभा सीट करनाल है।हरियाणा सरकार ने गुरमीत राम रहीम को पैरोल मिलने को 'रूटीन प्रक्रिया' कहा है। लोकतंत्र के उपवन में चुनाव का अपना महत्व से हम सभी भली भांति परिचित है।पजातंत्र में जनता जनार्दन ही सर्वोपरि होता है।भले ही राजनीतिक दल उनकी भावनाओं का दुर उपयोग कर सता व सिंघासन का सुख भोगती रही है।इस बात इतिहास गवाह है।चाहे इसके लिए उन्हे जनता की धार्मिक भावनाओं से खेलना क्यो नही पड़े !आज आप के समाने एक जीता जागता उदाहरण पेश कर रहे है।यह घटना डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा गुरुमीत राम रहीम से जुडी है।जिससे भारतीय राजनीति के पंडित व राजनीतिक विश्लेषज्ञ की मध्य चिन्ता व चर्