संदेश

खेसारी लाल यादव ने 'फरिश्ता' को बताया ड्रीम प्रोजेक्ट, हुआ फिल्म का फर्स्ट लुक आउट

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सुपरस्टार अभिनेता खेसारी लाल यादव जल्द ही बड़े पर्दे पर पागल का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। खेसारी लाल यादव के फिल्मी करियर में यह पहली बार होगा, जब वह एक पागल के किरदार को बड़े पर्दे पर जी रहे होंगे। उनके फैंस उन्हें उनकी अपकमिंग फिल्म फरिश्ता में इस नए रूप में देख सकेंगे। खेसारी लाल यादव की जिंदगी का सबसे अलग और अनोखा किरदार होने वाला है। फिल्म का फर्स्ट लुक मुंबई में एक समारोह के दौरान आउट कर दिया गया है। इस फिल्म के निर्देशक लालबाबू पंडित हैं जिनके साथ मिलकर खेसारी लाल यादव ने कई हिट फिल्में दी हैं। फिल्म के निर्माता एसएस रेड्डी हैं।  फिल्म का फर्स्ट लुक आउट होने के बाद खेसारी लाल यादव बेहद एक्साइटेड नजर आए और उन्होंने  कहा कि फरिश्ते एक अलग ही मूवी बनी है और इसमें मेरा लुक काफी अलग है। फिल्म की कहानी भी शानदार है, जिसके आधार पर मैं यह कह सकता हूं कि कोई भी जॉब फिल्म देखने थिएटर में जाएगा, तो वह निराश नहीं होगा। फिल्म मैं आपको एक अलग ही एक्ट देखने को मिलेगा। भोजपुरी फिल्म ''फरिश्ता'' में अपने किरदार के बारे में ब

जेकेके में 'राम की शक्तिपूजा' का मंचन —साकार हुआ रामायण का दृश्य

चित्र
० अशोक चतुर्वेदी ०      जयपुर: जवाहर कला केंद्र में नाटक 'राम की शक्तिपूजा' का मंचन हुआ। जयपुर में पहली बार हुए इस नाटक ने दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ दी। छऊ, कथक और भरतनाट्यम के सुंदर संयोजन के साथ महाकवि सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला' के काव्य के भावों को दर्शकों तक पहुंचाया गया। निराला के काव्य से डॉ. शकुन्तला शुक्ल ने नाट्यालेख बुना जबकि व्योमेश शुक्ल ने नाटक का निर्देशन किया।  कृष्णायन सभागार में 'केवल जलती मशाल' पंक्ति पर नृत्य के साथ नाटक की शुरुआत होती है। राम-रावण युद्ध चल रहा है। रावण के साथ शक्ति को लड़ता देख राम हताश हैं। सभी योद्धा उनके समीप बैठे हैं। जामवंत उन्हें आराधना का उत्तर आराधना से देने की युक्ति सुझाते हैं। 'शक्ति की करो मौलिक कल्पना, करो पूजन, छोड़ दो समर जब तक न सिद्ध हो रघुनन्दन' जामवंत के इन शब्दों को सुनकर राम दुर्गा की पूजा शुरु करते हैं। वे नौ दिन की पूजा में 108 नीलकमल चढ़ाने का संकल्प लेते हैं। उनकी परीक्षा लेने को देवी एक कमल छिपा देती हैं। 'होगी जय, होगी जय, हे पुरुषोत्तम नवीन'... साधना में लीन राम को स्मरण होता है

एनपीए ऋणधारकों के लिए वरदान साबित हो रही ई-ओटीएस स्कीम : दीपक आचार्य

चित्र
० योगेश भट्ट ०  औरंगाबाद। पंजाब नैशनल बैंक की नई ई-ओटीएस स्कीम वैसे ऋणधारकों के लिए वरदान साबित हो रही है जिनके लोन एनपीए हो गए हैं तथा उनका क्रेडिट स्कोर खराब हो गया है। पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख दीपक आचार्य ने कहा कि वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम यानी ओटीएस स्कीम पहले से भी पंजाब नैशनल बैंक में लागू थी लेकिन ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसे ज्यादा सरल बनाते हुए नई ई-ओटीएस स्कीम लॉन्च की गई है जो वैसे ऋण धारकों के लिए वरदान साबित हो रही है जिनके ऊपर 10 लाख तक के ऋण बकाया है और यह ऋण एनपीए हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि इसकी प्रक्रिया बहुत आसान, पारदर्शी तथा निष्पक्ष है और इसका फायदा उठाकर एनपीए लोनधारक अपना क्रेडिट स्कोर ठीक कर सकते हैं।  यह बैंक तथा ऋण धारक दोनों के लाभ की स्कीम है। इस स्कीम की विस्तार से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि पहले की ओटीएस स्कीम में बैंक द्बारा ग्राहकों को बुलाया जाता था और बुलाने के बाद बकाया ऋण के संबंध में बारगेनिग होती थी और इस बारगेनिग के बाद एक समझौते की राशि तय की जाती थी जिसका भुगतान करने के पश्चात ही ऋण धारकों को नो ड्यूज प्रमाण पत्र

ओएनडीसी नेटवर्क पर आया वाऊ स्किन साइंस,ग्राहकों की संख्‍या में मिलेगी मदद

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : भारत का प्रमुख डी2सी स्किन एण्‍ड पर्सनल केयर ब्राण्‍ड, वाऊ स्किन साइंस ओएनडीसी (ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स) पर आ गया है। ओएनडीसी भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय के उद्योग एवं आंतरिक व्‍यापार संवर्धन विभाग (डीपीआइआइटी) की एक पहल है। इन दोनों को जोड़ने में शॉपेलिस्‍ट ने भूमिका निभाई है। ओएनडीसी का नेटवर्क अभी देश के 85 शहरों में लाइव है, जिससे वाऊ स्किन साइंस को अपना प्रोडक्‍ट पोर्टफोलियो बड़ी संख्‍या में खरीदारों को दिखाने और अपने ब्राण्‍ड के साथ उनका जुड़ाव बढ़ाने के लिये एक सही प्‍लेटफॉर्म मिलेगा। अपनी शुरूआत से ही, वाऊ स्किन साइंस ने उद्योग में टेक्‍नोलॉजी की उन्‍नति से जुड़ी पहलें की हैं, ताकि ब्राण्‍ड को लोगों के लिये ज्‍यादा सुलभ बनाया जा सके। वाऊ स्किन साइंस ओएनडीसी के सारे सेलर ऐप्‍स पर खरीदारों के लिये खुला होगा, जिससे ब्राण्‍ड की मौजूदगी का दायरा बढ़ेगा। शॉपेलिस्‍ट के प्‍लगइन फॉर शॉपिफाई-पावर्ड स्‍टोर्स की मदद से वाऊ के उत्‍पाद ओएनडीसी नेटवर्क पर तुरंत खोजे जा सकेंगे। इसके साथ ही वाऊ सारे ऐप्‍स पर अपनी कैटालॉग दिखाएगा और उपभोक्‍ता तेजी से विकसित

देश-दुनिया का ध्यान आकर्षित करेगा मिलेट्स महोत्सव-शिक्षा एवं कला-संस्कृति मंत्री कल्ला ने किया पोस्टर का विमोचन

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर । संयुक्त राष्ट्र की ओर से वर्ष 2023 को इंटरनेशनल मिलेट्स ईयर के रूप में मनाने की घोषणा के बाद जयपुर में आयोजित होने वाले आठ दिवसीय मैजिक मिलेट्स महोत्सव-2023 के पोस्टर का राजस्थान सरकार के शिक्षा एवं कला-संस्कृति मंत्री बी.डी. कल्ला ने विमोचन किया। इस दौरान उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह कायर्कम देश-दुनिया का ध्यान राजस्थान की ओर खींचने में सफल होगा। उन्होंने कहा कि फेस्टिवल के आयोजन में उनकी ओर से पूरी सहायता की जाएगी। फेस्टिवल के आयोजक लोक संवाद संस्थान के सचिव कल्याण सिंह कोठारी ने कल्ला को कार्यक्रम की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। गौरतलब है कि यूनिसेफ-राजस्थान सहित विभिन्न अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय संस्थाओं के सहयोग से 25 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2023 तक गुलाबी नगरी में मिलेट्स फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा। फेस्टिवल की थीम मिलेट्स का मैजिक: दमदार मिलेट्स रखी गई है। फेस्टिवल के दौरान जन भागीदारी से जन आंदोलन के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

Subhash Chandra Bose Jaynti समाज व देश भ्रष्टाचार मुक्त हो { Qutub Mail }

चित्र

नेताजी की जयंती पर समाज व देश भ्रष्टाचार मुक्त हो : सोलंकी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली -नेताजी सुभाष चंद्र बोस की १२६ वीं जयंती सोल्लस संपन्न हुई। द्वारका मोड़ स्थित दी पर्ल पैलेस सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में चौधरी सुरेंदर सिंह सोलंकी ,प्रधान पालम ३६० गांव उपस्थित थे। इनके अतिरिक्त डॉक्टर एन सी शर्मा,प्रेसिडेंट ,द्वारका कोर्ट बार एसोसिएशन तथा कई गांवों के प्रधान तथा संभ्रांत नागरिक उपस्थित थे। मुनी इंटर नेशनल स्कूल मोहन गार्डन के विद्यार्थियों ने देश भक्ति के गीत गाए। दिगंत स्टूडियो के कलाकार नितिन मिश्रा एवम श्रेया वर्मा ने देश भक्ति के गाने गाकर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया । कई जन प्रतिनिधि एवम संभ्रांत नागरिक सम्मानित किए गए। सुरेंद्र सोलंकी ने नेताजी के किए गए कार्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला। द्वारका की निगम पार्षद कमलजीत सहरावत ने नेताजी की याद में कई संमरण सुनाए एवम युवाओं को उनके पद चिन्हों पर चलने को प्रेरित किया।एडवोकेट राकेश कुमार ने युवाओं को नेताजी के बारे में पूरी जानकारी लेने को कहा ।आयोजक ,रणबीर सिंह सोलंकी ने ३० वर्ष पूर्व से नेताजी की जयंती मनाने के उद्देश्यों के बारे में चर्चा की।उन्होंने कहा कि आज