संदेश

UPSC सफलता के लिये परिवेश व भाषा बाधक नहीं Career { Qutub Mail }

चित्र

जयपुर केनपाल क्रिकेट लीग का आयोजन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - केनरा बैंक ऑफ़िसर्स एसोसिएशन जयपुर द्वारा राइजिंग राजस्थान क्रिकेट एकेडमी में जयपुर केनपाल क्रिकेट लीग (सीजन-1) का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर केनरा बैंक ऑफ़िसर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव निगम ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। अपने उद्बोधन में निगम ने उपस्थित सभी खिलाड़ियों को टीम स्पिरिट के साथ क्रिकेट खेलने का संदेश दिया। इस प्रतिस्पर्धा में केनरा बैंक में जयपुर एवं अलवर से आयी टीम के बीच नॉक आउट मैच हुए। लीग की विजेता टीम जयपुर वारियर्स रही जिसने अलवर टाइगर्स को 4 विकेट से हराकर जयपुर केनपाल क्रिकेट लीग (सीजन-1) का खिताब अपने नाम किया। मैन ऑफ़ द लीग देवेंद्र सिंह राजपुरोहित रहे।

गंदे जल भराव से द्वारका में लोग परेशान

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - द्वारका के रख रखाव एवम सुंदरीकरण का जिम्मा डीडीए को दिया गया है जिसका प्रमुख कार्यालय द्वारका से सटे मंगलापूरी है। सारे अधिकारियों एवम कर्मचारियों की नजर द्वारका पर रहती है लेकिन आलम ये है कि कई दिनों से रोड संख्या 202 की सड़क के बीचों बीच लोहे की रेलिंग टूट कर सड़क पर लटक रही है पर किसी डीडीए कर्मी की नजर इस पर नहीं पड़ रही है। द्वारका की मुख्य सड़क जो शिक्षा भारती स्कूल से दादा देव मंदिर को जाती है नाले के ओवर फ्लो होने से सड़क पर पानी भरकर जल जमाव की स्थिति हो गई है। लोग नाले के पानी से होकर चलने को मजबूर है। विशेष बात ये है कि द्वारका के सुंदरी करण को ध्यान में रख कर नाले के ऊपर पुराने टाइल्स को हटाकर नए टाइल्स लगाए जा रहे है। पालम गांव के 25 कालोनियों के फेडरेशन के प्रधान एवम राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणबीर सिंह सोलंकी ने बताया कि डीडीए के अधिकारी ठेकेदारों से हिसाब किताब करने में इतने व्यस्त हैं की उन्हे लोगो की परेशानियों का ख्याल नहीं है। उन्होंने कहा कि इन मामलों को लेकर वे डीडीए के मुख्य अभियंता को भी लिखित निवेदन कर चुके है ले

टेस्ड दी वर्ल्ड फ़ूड प्रतियोगिता एफआईएमटी कालेज मेंआयोजित

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली। एफआईएमटी कालेज के स्कूल आफ एजुकेशन विभाग ने "टेस्ड दी वर्ल्ड" फूड कम्पीटिशन का आयोजन किया। इस अनोखी प्रतियोगिता की संयोजक प्रोफेसर गीता धस्माना के अनुसार चालीस विद्यार्थियों तथा आठ फैकल्टी ने अमेरिका, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका,फ्रांस, मैक्सिको, यूरोपियन यूनियन, चीन सहित भारत के विभिन्न प्रान्तों के फेवरेट फ़ूड को प्रदर्शित किया। जिसे निर्णायक मंडली डॉ एस.पी.सिंह, डा श्वेता गग्नेजा, डॉ मनीष यादव,  प्रोफेसर डॉ के.डी.सिंह ने फूड प्रेजेंटेशन, इन्नोवेशन तथा स्वादिष्टता के आधार पर विद्यार्थियों की कैटागिरी मेंआशू सिंह ग्रुप को प्रथम, दीपा ग्रुप को द्वितीय एवं लक्षिता को तृतीय स्थान के लिए चुना। वहीं फैकल्टी कैटागिरी में डॉ ममता तथा एसिस्टेंट प्रोफेसर दिपिका राणा को विजेता घोषित किया। कालेज की निदेशक प्रो.(डॉ) सरोज व्यास ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए अपने संबोधन में प्रतियोगिता को सफल बनाने में फैकल्टी एवं विद्यार्थियों की सराहना की।

वॉव सिनेमा ओ टी टी के सी ई ओ प्रभात राज पहुंचे दिल्ली

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली-  प्रभात राज ने वॉव सिनेमा ओ टी टी पर रोशनी डालते हुए बताया कि यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसमें आप 30 भाषाओ में प्रोग्राम देख सकते है और हम अच्छे प्रोजेक्ट को ही एप्रुव दे रहे है और निर्देशक सुधीर गौतम की बेव सीरीज जुर्म का खात्मा भी वॉव सिनेमा ओ टी टी पर आ चुकी है और दर्शक जुर्म का खात्मा को भरपूर प्यार दे रहे है और पसंद कर रहे है।  वॉव सिनेमा ओ टी टी के सी ई ओ प्रभात राज दिल्ली के चर्चित फिल्म निर्देशक सुधीर गौतम के ऑफिस पहुंचे जहां कई कलाकारो के साथ निर्देशक सुधीर गौतम ने प्रभात राज का भव्य स्वागत किया ।   वहीं प्रभात राज ने बताया कि हमने निर्देशक सुधीर गौतम को वॉव सिनेमा ओ टी टी नार्थ ईस्ट दिल्ली का क्रिएटिव हैड बनाया है और बताया कि दिल्ली के प्रोजेक्ट के एप्रुवल लैटर के लिए सुधीर जी की पास रिपोर्ट के बाद एप्रुव दिया जाएगा । इस मौके पर निर्देशक सुधीर गौतम ने प्रभात राज का धन्यवाद कि और अश्वासन दिया की पूरी लग्न से अपनी जिम्मेदारी निभाऐंगे इस अवसर पर फिल्म अभिनेता बी के कौशिक अभिनेत्री किरन यादव निर्माता अनीता बर्मन एडिटर दीपक राम व आर्ट सिटी इंडिया के राष्ट

राजस्थान कांग्रेस द्वारा चलो राजभवन मार्च आयोजित होगा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर | भाजपा की केन्द्र सरकार की अडानी के पक्ष में क्रोनी कैपिटलिज्म की नीति के विरोध में 13 मार्च को प्रातः 8:30 बजे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में कांग्रेस द्वारा चलो राजभवन मार्च आयोजित होगा । इस अवसर पर आयोजित होने वाली सभा में राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राज्य सरकार के मंत्रीगण, विधायकगण, विधायक प्रत्याशीगण, प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारीगण, निगम / बोर्ड के अध्यक्षगण व उपाध्यक्षगण, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारीगण सहित वरिष्ठ कांग्रेसजन भाग लेंगे । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि केन्द्र सरकार की अडानी समूह के पक्ष में क्रोनी कैपिटलिज्म की नीति जिसके तहत् देश में गहरे आर्थिक संकट के समय देश के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को अडानी समूह को बेचे जाने तथा एसबीआई एवं एलआईसी जैसे सार्वजनिक संस्थानों को अडानी समूह में निवेश करने हेतु बाध्य कर देश के गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोगों की बचत को खतरे में डालने का कार्य किया जा रहा है जिसके विरूद्ध राजस्थान

Power of Wings गलत प्रथाओं को खत्म करना मुश्किल लेकिन नामुमकिन नहीं

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल और कैंसर केयर की ओर से पॉवर ऑफ विंग्स कार्यक्रम आयोजन आईआईआईएम मानसरोवर में किया गया। इंटरनेशनल स्कूल ऑफ इंफॉमेटिक्स एंड मैनेजमेंट के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों ने भाग लिया। इसमें नगर निगम ग्रेटर के कमिश्नर महेंद्र सोनी, चैंजमेकर पायल जांगिड, इंटरनेशनल मार्शल आर्ट कोच ऋचा गौड़, ऑर्गन डोनेशन के लिए कार्य कर रही भावना जगवानी, समाज सेविका अनिला कोठारी, मेजर जनरल एस सी पारीक (सेनि) पैनलिस्ट के तौर पर शामिल हुए। गोलकीपर्स ग्लोबल चैंज मेकर अवॉर्ड से सम्मानित पायल जांगिड ने बताया कि किस तरह से उन्होंने हिसला गांव में बाल विवाह की प्रथा को खत्म करने में कामयाबी हासिल की। आईएएस अधिकारी महेन्द्र सोनी ने बताया वह अपने कार्यकाल के दौरान समाज के विभिन्न वर्गों में बदलाव लाने का प्रयास कर रहे हैं। समाज सेविका अनिला कोठारी ने बताया कि महिलाएं अगर ठान लें तो मुश्किल से मुश्किल चुनौतियों में सफलता हासिल कर सकती है। मेजर जनरल एससी पारीक ने सेना में विभिन्न पदों पर महिलाओं की होने वाली भर्तियों के बारे में जानकारी दी। भाव