टेस्ड दी वर्ल्ड फ़ूड प्रतियोगिता एफआईएमटी कालेज मेंआयोजित

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली। एफआईएमटी कालेज के स्कूल आफ एजुकेशन विभाग ने "टेस्ड दी वर्ल्ड" फूड कम्पीटिशन का आयोजन किया। इस अनोखी प्रतियोगिता की संयोजक प्रोफेसर गीता धस्माना के अनुसार चालीस विद्यार्थियों तथा आठ फैकल्टी ने अमेरिका, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका,फ्रांस, मैक्सिको, यूरोपियन यूनियन, चीन सहित भारत के विभिन्न प्रान्तों के फेवरेट फ़ूड को प्रदर्शित किया। जिसे निर्णायक मंडली डॉ एस.पी.सिंह, डा श्वेता गग्नेजा, डॉ मनीष यादव, 

प्रोफेसर डॉ के.डी.सिंह ने फूड प्रेजेंटेशन, इन्नोवेशन तथा स्वादिष्टता के आधार पर विद्यार्थियों की कैटागिरी मेंआशू सिंह ग्रुप को प्रथम, दीपा ग्रुप को द्वितीय एवं लक्षिता को तृतीय स्थान के लिए चुना। वहीं फैकल्टी कैटागिरी में डॉ ममता तथा एसिस्टेंट प्रोफेसर दिपिका राणा को विजेता घोषित किया। कालेज की निदेशक प्रो.(डॉ) सरोज व्यास ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए अपने संबोधन में प्रतियोगिता को सफल बनाने में फैकल्टी एवं विद्यार्थियों की सराहना की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस