संदेश

अनूठा और यादगार होने वाला है ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। हर साल दुनिया की शादियों का 25% आयोजन केवल भारत में ही होता है, इसका मतलब है कि दुनिया में हो रही हर चार में से एक शादी भारत में हो रही है। भारत के कई राज्य ऐसे हैं जहां डेस्टिनेशन वेडिंग की जा सकती है। इनमें राजस्थान, गोवा, केरल और उत्तराखंड जैसे लोकप्रिय जगह शामिल हैं। गौरतलब है कि राजस्थान डेस्टिनेशन वैडिंग में देश और दुनिया का सबसे लोकप्रिय स्थल है। इसी के तहत इस बार वैड इन इंडिया थीम पर वैड इन इंडिया एक्सपो आयोजित किया जा रहा है । ऐसे में जीआईटीबी के दौरान अन्तरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के वैडिंग प्लानर्स के साथ वैड इन इंडिया को लेकर पैनल डिस्कशन आयोजित किए जाएगें। पर्यटन विभाग के अधिकारियों के अनुसार राजस्थान डेस्टिनेशन वैडिंग को लेकर देशी व विदेशी सैलानियों में खासा लोकप्रिय है। इसका आयोजन राजस्थान को डेस्टिनेशन वैडिंग स्थलों में पहली पायदान पर स्थापित करने में खासा मददगार साबित होगा। ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार के 13 वें संस्करण के दौरान 11 अन्तरराष्ट्रीय स्तर के वेडिंग प्लानर व 30 राष्ट्रीय स्तर के वैडिंग प्लानर्स को खास तौर पर आमंत्रित किया गया है, जिससे व

पर्ल एकेडमी के पोर्टफोलियो 2024 में दिखा छात्रों की रचनात्मकता

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | पर्ल एकेडमी के जयपुर कैम्पस ने राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में ‘पोर्टफोलियो 2024’ का एक आयोजन किया। पर्ल एकेडमी द्वारा आयोजित पोर्टफोलियो में संस्थान के मेधावी छात्रों की रचनात्मकता और प्रतिभा ने सभी को लुभाया है। इस अवसर पर छात्रों को उद्योग जगत के जाने-माने फैशन डिज़ाइनरों की मौजूदगी में अपने कार्य को प्रदर्शित करने का मौका मिला | इस अवसर पर प्रमोद कुमार अग्रवाल, चेयरमैन एवं होल-टाईम डायरेक्टर, डेरेवाला इंडस्ट्रीज़ लि मुख्य अतिथि थे। उनके साथ मिस अदिति श्रीवास्तव, प्रेज़ीडेन्ट, पर्ल एकेडमी, अभिषेक शर्मा, रीजनल डायरेक्टर पर्ल एकेडमी तथा राजस्थान आईएलडी स्किल्स युनिवर्सिटी के अधिकारी भी मौजूद रहे। इस साल पोर्टफोलियो में जयपुर कैम्पस के छात्रों ने दर्शकों को टेक्नोलॉजी के माध्यम से अनूठा अनुभव प्रदान किया। आयोजन की थीम ‘टेक नोमेड्स’ ने दर्शाया कि किस तरह हमारी पीढ़ी इस डिजिटल दुनिया में हमेशा सक्रिय है। साथ ही तीन उप-थीमों-आर्टीफिशियल इनहेबिटेशन,ऑल्टरनेटिव आईडेन्टिफिकेशन और अडैप्टिव इन्क्लुज़न ने इस वर्चुअल दुनिया में हम नोमेड्स यानि खानाबदोशों की तरह है जो बड़ी ही आसा

शास्त्र कौशल विशिष्ट ग्रन्थ के अध्ययन के लिए बहुत ही आवश्यक -कुलपति प्रो वरखेड़ी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - अखिल भारतीय शास्त्र प्रशिक्षण के लिए चयनित अभ्यर्थियों जिनका प्रशिक्षण केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के राजीव गांधी परिसर , श्रृंगेरी , श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर ,देव प्रयाग तथा जयपुर परिसर, जयपुर में होना सुनिश्चित किया गया है । प्रो वरखेड़ी ने कार्यक्रम में उन सभी 90 सफल छात्र छात्राओं के नामों की उद्घोषणा करते उन्हें हार्दिक बधाई देते भारत सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया जिनके मार्गदर्शन में अष्टादशी परियोजना के अन्तर्गत यह कार्यक्रम का श्रीगणेश गणेश किया गया है।  कुलपति ने आगे यह भी कहा कि सीएसयू द्वारा प्रत्येक वर्ष संस्कृत शास्त्र संरक्षण तथा संबर्धन के लिए जो अखिल भारतीय शास्त्र स्पर्धा का आयोजन किया जाता है उसी परम्परा को और सुदृढ़ करने की दिशा में यह एक महत्त्वपूर्ण कदम है ,ताकि इस परम्परा में छात्र छात्राएं अपनी पूरी तैयारी के साथ भाग ले कर संस्कृत शास्त्र को दुनिया भर में और अधिक चमत्कृत कर सकें।साथ ही साथ उन्होंने आगे यह भी कहा कि शास्त्र ज्ञान व शास्त्र कौशल दोनों ही महत्त्वपूर्ण है , लेकिन शास्त्र कौशल विशिष्ट ग्रन्थ के अध्यय

जाट बिरादरी से आह्वान समाज के महापुरुषों के इतिहास से जागरूक किया जाना चाहिए

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - पँवार खाप सम्मेलन (शाहपुर जाट) दिल्ली  पँवार खाप द्वारा आयोजित महाराजा जगदेव पँवार जी के जन्मदिवस समारोह दिल्ली देहात में उपस्थित होकर क़ौम के महामना को याद किया व जाट बिरादरी से आह्वान किया कि समाज के महापुरुषों की जयंती व पुण्यतिथि बड़े स्तर पर मना कर इतिहास के प्रति लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए जिससे अपने गौरवशाली इतिहास के बारे में जानकारी हो।  पँवार खाप के प्रबुद्ध व बुद्धिजीवी लोगों की बड़ी तादाद में उपस्थित रहीं व सम्पूर्ण भारतवर्ष से पधारी पँवार खाप व भाईचारे का समागम जाट क़ौम को मज़बूती देने की सार्थक पहल सराहनीय है।

Raebareli : Rahul Gandhi रायबरेली से राहुल गाँधी ने भरा अपना नामांकन LOK...

चित्र

निष्पक्ष एवं स्वतंत्र पत्रकारिता का योगदान ही लोकतंत्र की शक्ति का आधार : कर्नल राज्यवर्धन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने अपने कर्तव्य को पूरी निष्ठा से निभाते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले, जनसरोकार की पत्रकारिता के पैरोकार और देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में सशक्त प्रहरी के रूप मे कार्यरत पत्रकार साथियों को "विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस" की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं हैं।  कर्नल राज्यवर्धन ने कहा, आपका निष्पक्ष एवं स्वतंत्र पत्रकारिता का योगदान ही लोकतंत्र की शक्ति का आधार है। प्रेस की स्वतंत्रता ही संवैधानिक अधिकार एवं मानवाधिकारों को सुनिश्चित करने का बड़ा आधार है। आप सभी निर्भीक होकर निरंतर देश की सेवा करते रहें, यही कामना है।

भगवान श्री परशुराम की शोभायात्रा में 51 झांकियां 2100 महिलाएं और 10000 बच्चे युवा बुजुर्ग शामिल होंगे

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - राजस्थान ब्राह्मण महासभा द्वारा भगवान श्री परशुराम की शोभायात्रा शनिवार जलेबी चौक से छोटी चौपड़ तक होगी जिसकी कार्यक्रम की सफलता के लिए गणेश जी महराज को निमत्रण दिया। इसमें राजस्थान ब्राह्मण महासभा के संरक्षक एस.डी शर्मा प्रदेश अध्यक्ष आर एस जैमिनी,जयपुर महानगर अध्यक्ष मोहन प्रकाश शर्मा,कार्यकारी अध्यक्ष राधेश्याम उपाध्याय,युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष पार्षद पंडित करण शर्मा,महामंत्री शिवकुमार भारद्वाज संयोजक हनुमान सहाय शर्मा,महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष स्मृति शर्मा,एवम महानगर महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष ज्योति शर्मा, केदारनाथ शर्मा,  महामंत्री कार्यालय धर्मेंद्र शर्मा महामंत्री कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल शर्मा,सत्यनारायण कांकर,दिनेश वशिष्ठ,काशीनाथ मिश्रा,ऐरावत शर्मा,सर्वेश बगरेट,जगदीश शर्मा,सोहनलाल शर्मा, प्रोफेसर भगवान सहाय शर्मा,रोशन लाल शर्मा,अमिता शर्मा आदि लोग इस अवसर पर उपस्थित थे। युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पार्षद पंडित करण शर्मा ने बताया कि भगवान श्री परशुराम की शोभायात्रा में 51 झांकियां 2100 महिलाएं एक गणवेश में और लगभग 10000 बच्चे युवा बुजुर्ग इसमें शामिल होंगे। श