भोजपुरी फिल्‍म ‘बाहुबली भईया जी’ का फर्स्‍ट लुक आउट




मुंबई - विंध्‍या श्री फिल्‍म प्रोडक्‍शन के बैनर तले मयंक उपाध्‍याय के डायरेक्‍शन में बनी भोजपुरी फिल्‍म 'बाहुबली भईया जी' का फर्स्‍ट लुक मुंबई में आउट कर दिया गया है, जिसमें मशहूर रूपेश आर बाबू लुक एक बाहुबली की तरह ही पोट्रे किया गया। इस मौके पर खुद रूपेश आर बाबू ने बताया कि इस फिल्‍म में उनका किरदार बेहद अलग है। इसलिए मुझे 'बाहुबली भईया जी' से काफी उम्‍मीदें हैं। फिल्‍म की कहानी सामाजिक और पारिवारिक दायरे में भरपूर मनोरंजन देने वाली है। इस फिल्‍म के गाने और संवाद भी कर्णप्रिय हैं, जो आपको फिल्‍म देखने के बाद पता चलेगा। इस फिल्‍म के लिए मैंने बेहद मेहनत भी की है, ताकि अपने किरदार के साथ न्‍याय कर सकूं।



वहीं, फिल्‍म के डायरेक्‍टर मयंक उपाध्‍याय ने बताया कि 'बाहुबली भईया जी' गांव के एक बाहुबली की कहानी है, जिसका किरदार रूपेश आर बाबू निभा रहे हैं। हमने इस फिल्‍म की कहानी पर बहुत मेहनत की थी, ताकि हम एक अच्‍छी और सार्थक फिल्‍म अपने दर्शकों को दे सकें। इसमें हमने अपनी ओर से कामयाबी हासिल कर ली है। अब दर्शकों के फीड बैक की बारी है। हम उम्‍मीद करते हैं कि जब भी यह फिल्‍म रिलीज होगी, दर्शक पूरे परिवार के साथ जाकर फिल्‍म देखेंगे और अपनी राय देंगे।


मयंक उपाध्‍याय ने बताया कि इस फिल्‍म के प्रोड्यूसर डॉक्टर धनंजय पाण्डेय हैं और मुख्‍य भूमिका में रूपेश आर बाबू नजर आ रहे हैं। उनके साथ प्रतिभा साहू, सुधा पाल, चिराग पाण्डेय, अविनाश पांडेय, मुरली शेखर, विभोर शुक्ला, रूद्र तिवारी, डी आनंद और सुमीत भी नजर आने वाले हैं। फिल्‍म की शूटिंग पश्चिम चंपारण में हुई है। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। एक्‍शन शकील का है। म्‍यूजिक डायरेक्‍टर एम डी राठौर और लिरिसिस्‍ट अविनाश पाण्डेय व मुरली शेखर का है।









 





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस