WTP ने किया समाज के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को सम्मानित


जयपुर - राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वी जयंती के अवसर पर [ WTP ] वी द पीपल संस्था की फाउंडर मंजू सुराणा तथा संस्था के चेयरमैन,अध्यक्ष और विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने गांधी स्मृति पर खादी की माला अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।



 इस अवसर पर डब्ल्यूटीपी फाउंडर मंजू सुराणा,संस्था के चेयरमैन मधुकर डोरिया, मनोज बंसल, जितेंद्र सिंह, अमित गुप्ता, लक्ष्मी कोठारी, विनोद गुप्ता, अमित मीणा, अनुराग अग्रवाल, विनोद गुप्ता, मनोज सिंह, मनीषा, महेश शर्मा और समाज से जुड़े हुए और अच्छे काम करने वाले अनेक लोग उपस्थित थे.


महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष में फाउंडर मंजू सुराणा, मधुकर डोरिया ने आए हुए सभी को सच्चाई का साथ देने के लिए आग्रह किया एवं समाज में हो रही बुराइयों को खत्म करने के लिए, देश को आगे बढ़ाने के लिए अच्छा कदम, सोसाइटी में जन जन तक आवाज शुद्धता स्वच्छता prestisize जेसी मिलावट के खिलाफ आवाज उठाने के लिए विशेष रूप से आग्रह किया। साथ ही अपराधों को रोकने के लिए सरकार व प्रशासन को सहयोग करने में डब्ल्यूटीपी ने विशेष तौर पर जोर दिया.. इस अवसर पर आए हुए अनेक लोगों को "वी द पीपल" की ओर से सम्मान पत्र देकरसम्मानित किया गया। साथ ही गांधी जी के बताए अहिंसा के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया।  


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस