बीगो एकजुट होकर जीवन के नायकों को दे रहा है समर्थन-घर पर रहकर कोरोना से लड़ाई में दें योगदान’


नई दिल्ली, जहां एक ओर पूरा देश कोरोना से लड़ाई में एकजुट हो गया है और देश के उन नायकों के प्रति आभार व्यक्त कर रहा है, जो निःस्वार्थ भाव के साथ कोरोना मरीज़ों की सेवा कर रहे हैं, इसी बीच एक अग्रणी ग्लोबल लाईव स्ट्रीमिंग प्लेटफाॅर्म, बीगो लाईव ने, जनता कफ्र्यू के मौके पर अपने अभियान रुॅम।तमज्ींदानिस के माध्यम से कोरोना योद्धाओं के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। पूरा देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण से अभिभूत हो गया, जब उन्होंने देश के लोगों को सामाजिक दूरी बनाने और जनता कफ्र्यू के दिन उन लोगों के प्रति आभार व्यक्त करने का आग्रह किया, जो बहादुरी के साथ कोविड-19 से जंग लड़ रहे हैं, जिससे आज पूरी दुनिया जूझ रही है।


 बीगो लाईव फैमिली, एक आम कवर तस्वीर एवं आभार संदेश के साथ इस लाईव स्ट्रीमिंग प्लेटफाॅर्म पर एकजुट हुई, जिसने रुॅम।तमज्ींदानिस का संदेश दिया। ऐप के द्वारा एक एक्टिविटी पेश की गई, जहां यूज़र्स को लाईव आने एवं उन हज़ारों लोगों को धन्यवाद करने के लिए प्रेरित किया गया, जो इस खतरनाक बीमारी से लड़ने में भारत की मदद कर रहे हैं। इस काॅल के बाद बीगो लाईव के कई कंटेंट क्रिएटर्स शाम के ठीक 5 बजे लाईव आए, जिसके साथ इवेंट की शुरूआत हुई, इन लोगों ने अपना आभार व्यक्त किया, अपने फाॅलोवर्स को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित किया तथा उनसे एक सोसाइटी के रूप में एक जुट होने एवं एक दूसरे को सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया। लाईव स्ट्रीम पर इन सभी ब्राॅडकास्टर्स ने चिकित्सा, विमानन एवं पुलिसकर्मियों तथा उन सभी नायकों का उत्साहवर्धन किया, जो चैबीसों घण्टे काम कर रहे हैं ताकि आम लोग स्वस्थ और सुरक्षित रह सकें।


बीगो लाईव केे सैंकड़ों ब्राॅडकास्टर्स ने एक घण्टे तक स्ट्रीमिंग जारी रखी, जिनके लाखों प्रशंसक हैं। यह सिंगापुर आधारित पूरी बीगो फैमिली के लिए यादगार क्षण था, जिसने साबित कर दिया कि हर व्यक्ति की ओर से छोटा सा प्रयास कितना बड़ा बदलाव ला सकता है और लाखों लोगों तक पहुंचने एवं जुड़ने में मदद कर सकता है। इस प्लेटफाॅर्म के ज़रिए उन्होंने बताया कि वे सरकार के फैसले के लिए प्रति आभारी हैं। साथ ही कम आय वर्ग वाले उन लोगों को भी समर्थन देते हैं, जो दूसरों की सुरक्षा के लिए अपनी आजीविका को दांव पर लगा रहे हैं। ‘बीगो लाईव’ की वजह से ही लोग यह बदलाव ला सके। बीगो लाईव इस एक नेक काज के लिए लोगों को आॅनलाईन स्पेस के ज़रिए एकजुट करना चाहता था। खुद को क्वारंटीन (अलग रखने) करने के इस दौर में बीगो लाईव उन्हें अन्य लोगों के साथ जोड़े रखने (कनेक्टेडे बनाए रखने) के लिए बेहतरीन माध्यम की भूमिका निभा रहा है।


‘‘हमारा अभियान रुॅम।तमज्ींदानिस उन पुरूषों एवं महिलाओं के प्रति आभार व्यक्त करने का एक माध्यम है जो कोविड-19 से संघर्ष के दौरान अपना योगदान दे रहे हैं। इस महत्वपूर्ण समय में हम सभी के लिए ज़रूरी है कि हम सकारात्मक दृष्टिकोण रखें और एक दूसरे के प्रति अपना स्नेह साझा करते रहें। यह ऐसा समय है, जब पूरी मानवता एकजुट हो जाती है और बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए अपनी ज़िम्मेदारी निभा सकती है। बीगो परिवार, हमारे प्रधानमंत्री एवं सरकार के प्रति आभारी है, जो दिन-रात कोरोना वायरस से लड़ने के लिए काम कर रहे हैं और इसे नियन्त्रित करने के लिए सही कदम उठा रहे हैं। हम आम जनता का भी तहेदिल से आभार व्यक्त करते हैं जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कोरोना के खिलाफ़ इस लड़ाई में अपना योगदान दे रहें हैं।’’ नागेश बंगा, डिप्टी कंट्री हैड, बीगो लाईव ने कहा।


बीगो तेज़ी से विकसित होती सिंगापुर आधारित इंटरनेट कंपनी है, जिसकी स्थापना 2014 में हुई। बीगो दुनिया के 150 से अधिक देशों में अपने प्रोडक्ट्स एवं सेवाओं का संचालन करती है। बीगो के प्रोडक्ट्स में बीगो लाईव (ग्लोबल लाईव-स्ट्रीमिंग प्लेटफाॅर्म), लाईकी (ग्लोबल शाॅर्ट वीडियो क्रिएशन प्लेटफाॅर्म) और आईएमओ (ग्लोबल वीडियो कम्युनिकेशन ऐप) शामिल हैं। बीगो का मुख्यालय एवं क्षेत्रीय केन्द्र आर्टीफिशियल इंटेलीजेन्स क्षमताओं तथा देश विशिष्ट आवश्यकताओं एवं लोकेलाइज़ेशन पर ध्यान केन्द्रित करते हैं।


बीगो लाईव के ज़रिए अपने अपने पसंदीदा पलों की लाईव-स्ट्रीमिंग कर सकते हैं, दुनिया भर में दोस्त बना सकते हैं। बीगो लाईव लोगों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने तथा स्वस्थ एवं रचनात्मक तरीके से कनेक्टेड बने रहने में मदद करता है।  
बीगो टेक्नोलाॅजी के बारे में बीगो तेज़ी से विकसित होती कंपनी है, जिसकी स्थापना 2014 में सिंगापुर में हुई। बीगो दुनिया के 150 से अधिक देशों में अपने प्रोडक्ट्स और सेवाओं का संचालन करती है। बीगो के प्रोडक्ट्स में बीगो लाईव (ग्लोबल लाईव स्ट्रीमिंग प्लेटफाॅर्म), लाईकी (ग्लोबल शाॅर्ट वीडियो क्रिएशन प्लेटफाॅर्म) और आईएमओ (ग्लोबल वीडियो कम्युनिकेशन प्लेटफाॅर्म) शामिल हैं।  बीगो का मुख्यालय और क्षेत्रीय सेंटर आर्टीफिशियल इंटेलीजेन्स की क्षमता के साथ देश विशिष्ट आवश्यकताओं पर ध्यान केन्द्रित करते हैं। बीगो के वर्तमान में सात अनुसंधन एवं विकास केन्द्र हैं जो सिंगापुर, यूएसए, मध्यपूर्व, भारत और चीन में हैं। दुनिया भर में इसके 20 से अधिक कार्यालय हैं।  बीगो अपनी आधुनिक तकनीक के ज़रिए यूज़र्स को विश्वस्तरीय अनुभव प्रदान करने के लिए तत्पर है। बीगो लोगों को अपनी रचनात्मकता को साझा करने, जीवन में खुशियां लाने और दुनिया को बेहतर स्थान बनाने के लिए प्रोत्साहित करता है। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस