मणिपुुर व नागालैंड सैक्टर ने भारतीय भारोतोलक मीराबाई चानू का 143 बटालियन में किया अभिनंदन

० योगेश भट्ट ० 

नयी दिल्ली -  संदीप दत्ता, महानिरीक्षक, मणिपुुर व नागालैंड सैक्टर, रजनी दत्ता, मणिपुुर व नागालैंड सैक्टर कावा अध्यक्षा, डी0के0 ़ित्रपाठी, उप महानिरीक्षक(प्रषासन), मणिपुुर व नागालैंड सैक्टर,  एल0 लाॅउजाम, कमांर्डेट, 143 बटालियन, सभी राजपत्रित अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी एवं जवानों ने विख्यात भारतीय भारोतोलक मीराबाई जानू का 143 बटालियन में किया जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया। इन्होंने हाल ही में काॅमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीता है ।

 संदीप दत्ता महानिरीक्षक, मणिपुुर व नागालैंड सैक्टर ने साॅल देकर एस0 मीराबाई चानू का स्वागत किया और काॅमनवैल्थ गैम में स्वर्ण पदक जितने पर बहुत-बहुत बधाई एवं षुभकामनाएं दीं। श्रीमती रजनी दत्ता, मणिपुर एवं नागालैण्ड कावा अध्यक्षा ने पुश्प गुछ देकर एस0 मीराबाई चानू का स्वागत किया और काॅमनवैल्थ गैम में स्वर्ण पदक जितने पर बहुत-बहुत बधाई एवं षुभकामनाएं दीं। 

एस0 मीराबाई चानू ने 143 बटालियन द्वारा आयोजित हर घर तिरंगा अभियान में सभी अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों के साथ तिरंगा झण्डा लहरा कर ‘हर घर तिरंगा अभियान’ को सफल बनाने में सबका साथ दिया।के0 सोनी सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी 143 बटालियन ने स्वागत भाशण प्रस्तुत किया एवं अखिलेष, द्वितीय कमान अधिकारी ने धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस