निर्माता / निर्देशक / अभिनेता भूपेन्द्र सिंह की फ़िल्म " मिशन ओवर " की शूटिंग शुरू

० संत कुमार गोस्वामी ० 

अलीगढ अभिनेता भूपेन्द्र सिंह की आगामी हिन्दी फीचर फ़िल्म की शूटिंग अलीगढ की चुनिंदा लोकेशन पर की जा रही है. अलीगढ के कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में फ़िल्म का मुहूर्त कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक प्रवीन अग्रवाल, एग्जिक्यूटिव प्रोडूसर पंकज धीरज, बॉलीवुड गीतकार अवनीश राही, को - प्रोडूसर व राइटर शिवम राजपूत तथा भूपेन्द्र सिंह द्वारा पूर्ण विधि विधान से गणेश पूजा के साथ मंत्रो का पाठ करके शूटिंग का शुभारम्भ किया गया। शूटिंग के दौरान लोगों में काफ़ी उत्साह था। फ़िल्म में काम करने वाले कलाकारों में मुंबई से एक्टर सुजेल खान, अलीगढ से राजा राना, कप्तान भारती, आलम खान, संजीव निराला, ऊषा चंद्रा, यामिनी शर्मा, डॉ. प्रभात दास गुप्ता, अनुज श्रीवास्तव, आदि मौजूद रहे |
फ़िल्म के बारे में अधिक जानकारी देते हुए निर्माता - निर्देशक भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि फ़िल्म में बॉलीवुड के जानेमाने कलाकारों में अली खान, संजीव शर्मा, सुजेल खान के साथ स्थानीय कलाकारों को भी मौका दिया गया है फ़िल्म कि कहानी एक्शन रोमांस और सस्पेंस पर आधारित है जिसको शिवम राजपूत ने लिखा है वहीं इसका कॉन्सेप्ट संजय कुमार एडवोकेट का है फ़िल्म के गीत बॉलीवुड के जानेमाने गीतकार अवनीश राही जी ने लिखे हैं। 

फ़िल्म में डी. ओ. पी. प्रभात ओझा असिस्टेंट डी. ओ. पी. रवि सिंह, मेकअप विनय गौतम, फोटोग्राफी सुशील पंडित की है। फ़िल्म की शूटिंग लगातार जारी है बहुत जल्द फ़िल्म बनकर तैयार हो जाएगी और दर्शकों को सिनेमा घरों में देखने को मिलेगी। इस मौके पर काफ़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहें जिनमें संजय सिंघानिया, निखिल राव, विमला सिंह, शीलरक्षिता, सुसेन, दीपक कुमार, नितिन, हिमाद्री गौतम, नवनीत सागर, विवेक, राहुल कुमार, जगदीश लाइट मैन आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस