बधिर क्रिकेट को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए आईनॉक्स ने आईडीसीए के साथ मिलाया हाथ

० नूरुद्दीन अंसारी ० 

नई दिल्ली,  टैलेंट और प्रयासों को एक प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के विजन के साथ, बधिर क्रिकेट को मुख्यधारा क्रिकेट में लाने के लिए आईनॉक्स लीजर लिमिटेड (आईनॉक्स) ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर भारतीय बधिर क्रिकेट संघ(आईडीसीए) के साथ अपनी पार्टनरशिप की घोषणा की है। आईडीसीए का मोट्टो भारत में दिव्यांग क्रिकेट को बढ़ावा देना और देश में दिव्यांग युवाओं के जीवन के डेवलपमेंट के अन्य पहलुओं को प्रमोट करना है। आईडीसीए देश भर में आईनॉक्स सिनेमाघरों के सिनेमा स्क्रीन्स और लॉबी डिस्प्लेज पर अपना #DareToDream कैंपेन शुरू करेगा।

आईनॉक्स लीजर लिमिटेड के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर, आलोक टंडन ने कहा, “भारत की बधिर क्रिकेट टीम धीरज और संकल्प की मानवीय भावना का एक अनूठी टेस्टिमनी है। शारजाह में डिफ-आईसीसी टी-20 चैंपियंस ट्रॉफी 2022 के लिए निर्धारित भारतीय टीम को लेकर जागरूकता पैदा करने और उत्साह बढ़ाने के लिए आईडीसीए के साथ पार्टनरशिप करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। आईनॉक्स टीम की तरफ से मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।”

इस पार्टनरशिप के प्रति आभार जताते हुए, इंडियन डिफ क्रिकेट एसोसिएशन की सीईओ, रोमा बलवानी ने कहा, “इंडियन डिफ क्रिकेट एसोसिएशन के साथ आईनॉक्स लीजर की पार्टनरशिप कैपिसिटी को अधिकतम करने और दिव्यांगों के लिए समान अवसर उपलब्ध कराने के हमारे प्रयास में यह एक अहम मील का पत्थर है। गेम की बढ़ी हुई विजिबिलिटी श्रवण-बाधित क्रिकेटरों के लिए डेवलपमेंट के अवसरों का विस्तार करेगी। आईनॉक्स लीजर और इंडियन डिफ क्रिकेट एसोसिएशन का एक साथ आना, वह भी राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर, इस नेक काम में बातचीत को बढ़ाने में उल्लेखनीय साबित होगा।

पार्टनरशिप के बारे में बात करते हुए, आईडीसीए के प्रेसिडेंट, सुमित जैन, जो खुद एक स्पेशली एबल्ड क्रिकेटर हैं और श्रवण बाधित क्रिकेटरों के लिए आशा की किरण के रूप में जाने जाते हैं, ने कहा, “आईनॉक्स के साथ पार्टनरशिप करने को लेकर हम वास्तव में एक्साइटेड हैं और एक ऐसे खेल का जिसे न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया भर में भी मजबूत पहचान की जरूरत है, का समर्थन करने के लिए हम उन्हें धन्यवाद देना चाहते हैं।”

अतीत में आईडीसीए ने डिफ क्रिकेट टैलेंट्स के लिए कई सफल टूर्नामेंट्स आयोजित किए हैं, जिसमें टी-20 नेशनल क्रिकेट चैंपियनशिप, एक दिवसीय नेशनल जोन क्रिकेट चैंपियनशिप, टी -20 डिफ प्रीमियर लीग और टेस्ट फॉर डिफ और वुमेंस टी-20 नेशनल क्रिकेट चैंपियनशिप आदि शामिल हैं। 2018 में गुरुग्राम में आयोजित पहली बधिर आईसीसी टी-20 चैंपियनशिप में भारत होस्ट कंट्री था। आईडीसीए के पास क्रिकेट-प्रेमियों के लिए अगले वर्ष तक क्रिकेट की एक्साइटिंग लाइन-अप है, जिसमें 2023 में द्विपक्षीय सीरीज (पुरुष) और डिफ-आईसीसी वनडे इंटरनेशनल वर्ल्ड कप (पुरुष) शामिल हैं। आईडीसीए के बारे में अधिक जानकारी के लिए www.idca.org.in विजिट करें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस