फ्लाइट टिकटों पर पेटीएम दे रहा बम्पर

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली - यूजर्स सभी प्रमुख एयरलाइंस, जैसे विस्‍तारा, स्‍पाइसजेट और गोफर्स्‍ट पर घरेलू उड़ान की टिकट बुकिंग पर 18% तक और अं‍तर्राष्‍ट्रीय बुकिंग्‍स पर 12% तक की छूट प्राप्‍त कर सकते हैं - बस बुकिंग्‍स पर 25% कैशबैक की पेशकशc- ट्रेन टिकट बुकिंग के लिये यूपीआई पेमेंट्स पर ‘ज़ीरो पेमेंट गेटवे चार्ज’ की अनुमति- पेटीएम यूपीआई, पेटीएम वालट, पेटीएम पोस्‍टपेड (बाय नाऊ, पे लेटर), डेबिट कार्ड्स, क्रेडिट कार्ड्स, आदि के साथ भुगतान की सहूलियत दी वन97 कम्‍युनिकेशंस लिमिटेड, भारत की अग्रणी डिजिटल भुगतान एवं वित्‍तीय सेवा कंपनी और क्‍यूआर तथा मोबाइल पेमेंट्स की पहल करने वाले ब्राण्‍ड पेटीएम के मालिक, ने ‘ट्रैवेल फेस्टिवल सेल’ की घोषणा की है। यह सेल 15 से 17 सितंबर तक चलेगी। त्‍यौहारों के सीजन से पहले कंपनी घरेलू और अंतर्राष्‍ट्रीय उड़ानों की बुकिंग पर डिस्‍काउंट्स और बस टिकटिंग पर कैशबैक की पेशकश कर रही है।

इसके साथ ही यूजर्स पेटीएम के माध्‍यम से घरेलू उड़नों की बुकिंग पर 18% तक और अंतर्राष्‍ट्रीय उड़ानों की बुकिंग पर 12% तक की छूट प्राप्‍त कर सकते हैं। यह ऑफर सारी प्रमुख उड़ानों पर उपलब्‍ध है, जैसे गोफर्स्‍ट, विस्‍तारा और स्‍पाइसजेट। यह ऑफर केवल आईसीआईसीआई बैंक (क्रेडिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड ईएमआई, नेट बैंकिंग), सिटीबैंक (क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड ईएमआई) आरबीएल बैंक (क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड ईएमआई) और एचएसबीसी बैंक (क्रेडिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड ईएमआई) के यूजर्स के लिये है। कंपनी सशस्‍त्र बलों, वरिष्‍ठ नागरिकों और विद्यार्थियों के लिये अतिरिक्‍त छूट के साथ विशेष किराये की पेशकश भी कर रही है।

पेटीएम बुकिंग के परेशानी से मुक्‍त अनुभव के साथ भुगतान के लिये लचीलापन भी देती है, जैसे पेटीएम यूपीआई, पेटीएम वालेट, पेटीएम पोस्‍टपेड (बाय नाऊ, पे लेटर), और इसके अलावा सभी प्रमुख यूपीआई ऐप्‍स और डेबिट कार्ड्स, क्रेडिट कार्ड्स और प्रीपेड कार्ड्स से भुगतान किया जा सकता है। ग्राहकों की सुविधा को और बढ़ाने के लिये, यूजर्स से टिकट बुकिंग पर कोई सुविधा शुल्‍क नहीं लिया जाएगा। सेल के दौरान, कंपनी बस बुकिंग्‍स के लिये कुछ खास ऑपरेटर्स पर 10% की अतिरिक्‍त छूट के साथ 25% तक कैशबैक की पेशकश भी कर रही है। टिकट रद्द करवाने पर यूजर्स को 100% रिफंड मिलेगा और कोई सवाल नहीं किया जाएगा। पेटीएम ने यूजर्स के लिये 2500 से ज्‍यादा ऑपरेटर्स के साथ सबसे बढ़िया दाम की गारंटी सुनिश्चित की है।

ट्रेन टिकट की बुकिंग के लिये कंपनी यूपीआई पेमेंट्स पर ‘ज़ीरो पेमेंट गेटवे चार्ज’ की पेशकश कर रही है। पेटीएम ऐप ट्रेन के लाइव स्‍टेटस, तत्‍काल बुकिंग्‍स और रेलयात्रा से जुड़े सभी सवालों पर 24X7 कस्‍टमर सपोर्ट देती है। पेटीएम ऐप पर यूजर्स अपनी बुकिंग का पीएनआर स्‍टेटस भी चेक कर सकते हैं। सभी प्रमुख एयरलाइंस, बस ऑपरेटर्स और आईआरसीटीसी के साथ अपनी साझेदारी के कारण पेटीएम ट्रैवेल बुकिंग्‍स के लिये सबसे पसंदीदा ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म्‍स में से एक है। कंपनी इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) से मान्‍यता-प्राप्‍त ट्रैवेल एजेंट है। ज्‍यादा इनवेंटरीज और एडिशंस, फ्री कैंसिलेशन और रिफंड्स और ट्रैवेल इंश्‍योरेन्‍स के साथ पेटीएम ऐप टिकट लेने का त्‍वरित और आसान अनुभव देती है। बैंकों के साथ व्‍यापक साझेदारी के चलते पेटीएम टिकट बुकिंग पर सबसे अच्‍छी डील्‍स और छूट की पेशकश भी करती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस