आर्टेमिस हॉस्पिटल ने जयपुर में शुरू किया लग्‍जरी मदर एंड चाइल्‍ड केयर सेंटर

० आशा पटेल ० 
जयपुर .आर्टेमिस हॉस्पिटल के डेप्‍यूटी चीफ- मेडिकल सर्विसेज एंड चेयरपर्सन- डिपार्टमेंट ऑफ ब्‍लड सेंटर एंड ट्रांसफ्यूजन मेडिसन डॉ.(ब्रिगेडियर) अनिल क्षेत्रपाल ने कहा, ‘जयपुर में सर्वश्रेष्‍ठ मदर एंड चाइल्‍ड केयर सर्विस शुरू करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। हमारी यह पहल विश्‍वस्‍तरीय स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं मुहैया करवाने के हमारे विजन के अनुरूप है। जयपुर शहर में गुणवत्‍तापूर्ण और प्रीमियम हेल्‍थकेयर सेंटर की जरूरत को हम समझते हैं जो न केवल जयपुर शहर बल्कि आसपास के शहरों की जरूरतों को भी पूरा कर सके। आर्टेमिस की विशेषज्ञता मदर एंड चाइल्‍ड केयर सुविधा में है और हमारी विशाल एवं समर्पित टीम बेहतरीन तालमेल के साथ काम करते हुए बेहतर परिणाम और अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्‍ठ सेवा के लक्ष्‍य को हासिल करने के लिए काम करती है। 

हम राजस्‍थान में ऐसे और सेंटर्स खोलने की योजना बना रहे हैं जिससे राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं के ढांच को मदद मिलेगी।’ देश के अधिकतर शहरों में लोगों को उनके घर के नजदीक विश्‍वस्‍तरीय स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं मुहैया करवाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को कायम रखते हुए आर्टेमिस मेडिकेयर सर्विसेज की अगुवाई वाले आर्टेमिस हॉस्पिटल्‍स ने जयपुर में अपना नया प्रीमियर लग्‍जरी हॉस्पिटल ‘डेफोडिल्स बाय आर्टेमिस’ लॉन्‍च करने की घोषणा की। मदर एंड चाइल्‍ड केयर क्षेत्र में व्‍यापक सेवाएं प्रदान करने वाले इस सेंटर पर अत्‍याधुनिक सुविधाएं होंगी और जयपुर और आसपास के क्षेत्र की स्‍वास्‍थ्‍य जरूरतों को पूरा करेगा।

जयपुर के जगतपुरा में स्थित ‘डेफोडिल्‍स बाय आर्टेमिस’ 50 बेड्स और मरीजों की जरूरतों को पूरा करने वाले विभिन्‍न विशेषज्ञताओं वाले डॉक्‍टर्स की पूरी टीम से युक्‍त है। यह हॉस्पिटल इस क्षेत्र के लोगों को उच्‍च विशेषज्ञता वाली क्‍लीनिकल केयर सर्विस मुहैया करवाएगा। यह जयपुर और आसपास के क्षेत्रों के लोगों और समुदाय की स्‍वास्‍थ्‍य जरूरतों को पूरा करेगा। हॉस्पिटल के पास एडवांस मदर एंड चाइल्‍ड केयर सर्विसेज में विशेषज्ञता है, जिनमें उच्‍च स्‍तरीय प्रसूति एवं स्‍त्री रोग सेवाएं शामिल हैं। उन्‍नत उपकरणों से युक्‍त ऑपरेशन थिएटर, लेबर रूम और आईसीयू सेवाएं इसमें उपलब्‍ध हैं। अन्‍य सेवाओं में डर्मेटोलॉजी, कॉस्‍मेटोलॉजी, प्‍लास्टिक सर्जरी, बच्‍चों के दांतों से संबंधित सेवाएं, सामान्‍य दंत चिकित्‍सा और एडवांस रिहैबिलिटेटिव थैरेपी शामिल हैं। इन सेवाओं के अलावा अस्‍पताल जल्‍द ही आईवीएफ और होमकेयर सर्विसेज भी शुरू करने की योजना बना रहा है।

इस अवसर पर डेफोडिल्‍स बाय आर्टेमिस हॉस्पिटल की प्रमुख, प्रसूति एवं स्‍त्री रोग डॉ. सीमा शर्मा ने कहा, ‘हर क्षेत्र में स्‍वास्‍थ्‍य के उच्‍चतम मानकों को सुनिश्चित करना हमारी पहली प्राथमिकता है। अत्‍याधुनिक सुविधाओं और तकनीकी रूप से उन्‍नत उपकरणों के साथ डेफोडिल्‍स बाय आर्टेमिस का लक्ष्‍य इस क्षेत्र में बेहतरीन स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं प्रदान करना है। हमारे नए हॉस्पिटल में अनुभवी डॉक्‍टर्स की टीम एक ही छत के नीचे बेहद उन्‍नत मेडिकल केयर मुहैया कराने के लिए तैयार है। लग्‍जरी, बेस्‍ट ट्रीटमेंट और केयर के मिलाप से हम आपको आश्‍वस्‍त करते हैं कि आप सुरक्षित हाथों में हैं।‍’

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस