राजस्थान में 3 से 6 दिसम्बर के मध्य राहुल गाँधी के नेतृत्व में "भारत जोड़ो यात्रा" हजारों की संख्या में नेता एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे

० संवाददाता द्वारा ० 
जयपुर । कांग्रेस पार्टी द्वारा कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा में लाखों लोग शामिल होकर समर्थन प्रदान कर रहे है। राजस्थान प्रदेश में 3 से 6 दिसम्बर के मध्य राहुल गाँधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा का प्रवेश अनुमानित है। राजस्थान प्रदेश में यात्रा मार्ग तैयार किया जा रहा है तथा एक-दो दिन में यात्रा मार्ग जारी किया जाएगा। उक्त विचार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए।
डोटासरा ने कहा कि देश की जनता पिछले 8 वर्ष से मोदी सरकार के कुशासन को भुगत रही है तथा आज देश में हालात इस प्रकार है कि भाई को भाई से लड़ाया जा रहा है, देश में डर का माहौल है, महँगाई एवं बेरोजगारी चरम स्तर पर है तथा संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग विपक्षी नेताओं की आवाज दबाने हेतु किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश की त्रस्त आमजनता की समस्याओं को साझा करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गाँधी जन समस्याओं के समाधान के लिए केन्द्र पर दबाव बनाने हेतु 3500 किलोमीटर से अधिक लम्बी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के कांग्रेसजन भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए उत्साहित है तथा राहुल गाँधी के साथ यात्रा में भाग लेने के लिए उत्साहित होकर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रस्ताव दिया है। उन्होनें कहा कि राजस्थान प्रदेश में हजारों की संख्या में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गाँधी के साथ शामिल होंगे।

भारत जोड़ो यात्रा हेतु राजस्थान प्रदेश के लिए नियुक्त मीडिया प्रभारी विभाकर शास्त्री ने प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि आजाद भारत में तीन बड़ी यात्राएं निकली है जिसमें सर्वप्रथम विनोबा भावे हेतु भूदान हेतु यात्रा निकाली गई, तत्पश्चात् पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चन्द्रशेखर द्वारा यात्रा निकाली गई थी तथा वर्तमान में कांग्रेस नेता राहुल गाँधी द्वारा कन्याकुमारी से कश्मीर तक बेहद सफल भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है। उन्होनें कहा कि राहुल गाँधी देश की आवाम के बीच जाकर 8 वर्ष से देश में शासन कर रही केन्द्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों से लोगों को अवगत करवा रहे है तथा जनता से जानकारी साझा कर रहे है कि जिन सरकारी संस्थाओं एवं सार्वजनिक उपक्रमों को कांग्रेस ने निर्मित किया था आज मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण उन्हें बेचा जा रहा है तथा इन उपक्रमों का एक ही व्यक्ति खरीदार है 

जिसे 8 वर्ष पहले कोई जानता तक नहीं था किंतु वह व्यक्ति आज विश्व का तीसरे नम्बर का सबसे धनी व्यक्ति बन गया है। उन्होनें कहा कि विपक्ष में रहते हुए नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता से महँगाई कम करने का वादा किया था किंतु कांग्रेस शासन में मिलने वाला पेट्रोल रुपये 60 से 100 का हो गया, घरेलू गैस सिलेण्डर रुपये 400 से 1100 तथा खाद्य तेल रुपये 60 से 150 तक का हो गया है जिसके कारण आम आदमी अपने जीवनयापन हेतु संघर्ष कर रहा है। उन्होनें कहा कि महँगाई एवं बेरोजगारी से संघर्ष कर रहे आम आदमी की इस लड़ाई को लड़ने का बीड़ा राहुल गाँधी ने उठाया है। उन्होनें कहा कि विपक्ष में रहते हुए नरेन्द्र मोदी ने महँगाई कम करने का वादा कर आमजन को भ्रमित कर सत्ता प्राप्त की, किंतु आज अपनी विफलताओं को ढकने के लिए मुहें बदलते रहते है। 

उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी मुद्दों पर बात करने की बजाए 80 बनाम 20 जैसे मुद्दे उठाकर चुनाव लड़ने का काम कर रहे है। उन्होनें कहा कि दुःख की बात है कि शाहरूख खान के लड़के के पास 5 ग्राम कोकीन मिलना मीडिया की सुर्खियाँ बन जाता है किंतु गुजरात के बंदरगाह पर 500-500 करोड़ की कोकीन दो बार मिलने पर भी चर्चा नहीं होती। उन्होनें कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से देश में वास्तविक मुद्दों पर चर्चा हो रही है तथा आर्थिक असमानता जैसे मुद्दों पर आज जनता चर्चा कर रही है। उन्होनें कहा कि भारत जोड़ो यात्रा जनता को राहत दिलवाने हेतु केन्द्र सरकार को मजबूर करने के लिए जनता को साथ लेकर निकाली जा रही है।

भारत जोड़ो यात्रा हेतु राजस्थान प्रदेश में नियुक्त मीडिया सह-संयोजक श्री कपिल यादव ने बताया कि 07 सितम्बर को कन्याकुमारी से प्रारम्भ हुई भारत जोड़ो यात्रा 150-175 दिन में 12 राज्यों से होते हुए कश्मीर तक पहुँचेगी। उन्होनें कहा कि 17 जिले एवं चार राज्यों से होते हुए भारत जोड़ो यात्रा पाँचवे राज्य में प्रवेश कर चुकी है। उन्होनें कहा कि आज भारत जोड़ो यात्रा का 62वाँ दिन है। उन्होनें कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में 117 भारत यात्री दूसरी श्रेणी में प्रदेश यात्री तथा तीसरी श्रेणी में अतिथि यात्री शामिल होते है। उन्होनें कहा कि 117 भारत यात्रियों के साथ प्रारम्भ हुई यात्रा में लोगों के जुड़ने का सिलसिला लगातार जारी है तथा हजारों की संख्या में भारत यात्री के रूप में लोग शामिल हो चुके है। 

उन्होनें कहा कि सभी यात्री प्रात: 3.30 बजे उठकर प्रात: 5.00 बजे प्रार्थना में शामिल होते है, 5.45 बजे राष्ट्रगान के पश्चात् 6.00 बजे यात्रा प्रारम्भ होती है जो कि 12-15 किलोमीटर का सफर प्रातः 10-11 बजे तक पूर्ण करती है। उन्होनें कहा कि दोपहर 01-03 बजे तक यात्री भोजन एवं विश्राम करते है तथा राहुल गाँधी स्थानीय कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ ही क्षेत्र के महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात करते है। उन्होनें कहा कि सायं 4 बजे से यात्रा पुनः प्रारम्भ होकर सायं 7-8 बजे तक जारी रहती है। सायंकाल को यात्रा के पश्चात् राहुल गाँधी सभा को सम्बोधित करते है अथवा सामूहिक रूप से महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात करते हैं।  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस