बड़े कलाकारों की प्रताड़ना नए कलाकारों को झेलना ही पड़ता है : अभिषेक खन्ना

० संत कुमार गोस्वामी ० 
स्टार भारत पर हिंदी सीरियल अजुनी का प्रसारण हो रहा है । इसमें अभिषेक खन्ना मांगी राम का किरदार निभा रहे है ।एक्टर अभिषेक खन्ना से अजूनी सीरियल में उनके अभिनय को लेकर बातचीत हुई इन्होने बहुचर्चित कलाकारों के साथ 100 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं। 300 से ज्यादा एड फिल्म कर चुके हैं । क्रिकेटर महेंद सिंह , विराट कोहली, शाहरुख खान , सलमान खान ,धोनी के साथ भी काम कर चुके है ।
नेक इरादे सच्ची लगन कुछ कर गुजरने की ललक आज सफल एक्टर की राहों में कामयाबी की दस्तान , दर्शको की बन रहे पहली पसंद , इन्होंने अबतक बहुचर्चित टीवी सीरियल सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल, सी आई डी , प्रीतम प्यारे और वो, रामदेव बाबा, जेजे ,फेयर फाइल, आहट,आदि में अभिनय कर चुके हैं । हिंदी फिल्म संजू एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ भी अभिनय कर अपनी पहचान बुलंदियों तक सफर कर चुके है । अभिषेक का कहना है कि हर के साथ जिंदगी में चैलेंज होता है पर डट कर सामना करना पड़ता है ।

सिंघम रिटर्न हिंदी फिल्म अजय देवगन और करीना कपूर के साथ काम कर चुके हैं । इस फिल्म में शूटिंग के दौरान पूरे यूनिट में मेरा अभिनय सराहा गया कई सारे सीरियल या फिल्म में काम मिला उसे बखूबी निभा चुके है । यहां अभिनय कर काफी खुश नज़र आ रहे है । एक ऐसा वक्त भी जिसका सामना डट कर किया ,मजबूरी ने मजदूरी भी सिखाई लचर हालातो में मुंबई जैसे शहर में रिक्सा चालक के तौर काम कर अपनी गुजर बसर तक करनी पड़ी ।

कलाकार का हुनर दर्शक के दिलो पर राज करता है कुछ ना कुछ नयापन के आवरण के साथ इनका जुड़ाव होता है । जो अभिनय डायरेक्टर से मिले वो सीन बेहतर करे । तभी लोग सराहना करेगे । एक मिसाल बने वालीवुड एक्टर अभिषेक खाना कई सारे संस्थान द्वारा इन्हे सी वाई वी ए फिल्म अवार्ड बेस्ट एक्टर अवार्ड ,इंडियन ड्रीमर्स अवार्ड बेस्ट कॉमेडियन अवार्ड शक्ति रत्न पुरस्कार से इन्हे नवाजा जा चुका है।सलमान खान की फिल्म" भारत " बड़े बजट की फिल्म बनी इनमे भी इनका अभिनय की सहारना दर्शक द्वारा की गई । हार नहीं माने अपने लक्ष्य से नही डगमगाए अडिग रहे ।

अभिषेक ने कहा कि सफलता अलापने से नहीं मिलती बहुत तपना पड़ता है । कहने से नहीं करने से लक्ष्य मिलते है । खुद गुजार हु अपने शुभ चिंतकों का जिन्होंने बुरे हालातों में मेरा हौसला बढ़ाया । कोई काम छोटा बड़ा नहीं होता अपने जिंदगी में धूप छांव उतार-चढ़ाव आदि का सामना इन्हे करना पड़ा । हास्य सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा ,में इनका अभिनय से दर्शकों का काफी प्यार मिला । इनकी पहचान एड फिल्म इंडिगो पेंट्स, सीसीटीवी कैमरा आदि एड से मिली ।

सफल होने के बाद सफलताएं पास बुलाती है इसकी मिसाल बने फिल्म एक्टर अभिषेक खन्ना सलमान खान , शाहरुख खान विराट कोहली, क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ,, क्रिस गेल सहित कई बहुत बड़ी चर्चित चेहरे के साथ लगभग 300 एड कर अपनी पहचान अख्तियार कर चुके हैं। आखिरकार बातचीत के दौरान अभिषेक खन्ना ने कही बड़ी बात, बड़े कलाकारों का प्रताड़ना नए कलाकारों को झेलना ही पड़ता है । बहुत ही दुखद पल होता है । ये नही चाहते नए कलाकारों की प्रतिभा निखरे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस