केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो वरखेड़ी सम्मानित

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली । केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय ,दिल्ली के जन संपर्क अधिकारी डा अजय कुमार मिश्रा ने संस्कृत विद्या के विविध विधाओं के लब्धप्रतिष्ठ विद्वान ,समन्वित चिन्तक, कुशल प्रशासक , संगणक भाषा वैज्ञानिक तथा सीएसयू के यशस्वी कुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेड़ी को ' विद्या वाचस्पति ' की मानद उपाधि से अलंकृत किये जाने पर पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए अशेष बधाइयां तथा शुभकामनाएं भी दी । डा मिश्र ने आगे कहा कि यह सम्मान न केवल सीएसयू परिवार, संस्कृत अनुरागियों , बल्कि विशेष कर उस युवा समाज के लिए भी गौरव का क्षण है जो कुलपति प्रो वरखेड़ी जी को अपना आइकन मानते हैं ।

 प्रो वरखेड़ी को ' विद्या वाचस्पति की उपाधि कविकुल कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय, रामटेक ( नागपुर) के 11वें दीक्षान्त समारोह में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के कर कमलों द्वारा रामटेक में दिया गया है ।  कुलपति के कक्ष में सीएसयू के कुलसचिव प्रो रणजीत कुमार बर्मन् तथा उपनिदेशक, प्रशासन के.टी .कृष्ण कुमार भी उपस्थित रहें और इन्होंने बधाई देते कहा कि यह उच्च स्तरीय शैक्षणिक सम्मान हम सब के लिए भी सर्वथा गौरव की बात है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस