दिल्ली नगर निगम की मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी उम्मींदवार शैली ओबेरॉय

० विनोद तकियावाला ० 
नयी दिल्ली - दिल्ली नगर निगम के मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी(आप)ने अपनी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है।पार्टी ने शैली ओबेरॉय का नाम मेयर के लिए तय किया है।वहीं,वही डिप्टी मेयर के लिएआले मोहम्मद इकबाल उम्मीदवार की घोषणा कर दी है।पार्टी ने मेयर पद को लेकर पार्टी की पीएसी की बैठक हुई। आप के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने बताया कि हमारी पार्टी ने दिल्ली एम सी डी में मेयर पद के लिए उम्मीदवार घोषित किया है।पीएसी की बैठक में 6 नामों पर चर्चा हुई,जिसमें एक नाम मेयर पद के लिए,एक नाम डिप्टी मेयर पद के लिए और 4 स्टैंडिंग कमेटी के लिए हैं। आप को बता दे कि पटेल नगर से पार्षद चुनी गईं शैली ओबेरॉय को मेयर पद के लिए उम्मींद वार बनाया गया है।

वही मटिया महल से पार्षद चुने गए आले मोहम्मद इकबाल को डिप्टी मेयर पद के लिए बनाया गया है।इसके साथ ही चार स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य के लिए भी नाम पर चर्चा हुई।इसमें करावल नगर से पार्षद आमिल मलिक,हरि नगर से पार्षद रमिंदर कौर सीमापुरी से पार्षद मोहिनी जीनवाल,जंगपुरा से पार्षद सारिका चौधरी शामिल हैं।दिल्ली नगर निगम के महापौर चुनाव के लिए अधिसुचना जारी कर दिया गया है। आप को बता दे कि मेयर के लिए 6 जनवरी 2023 को मतदान होगा।जिसके लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 दिसंबर 2022 है।
विगत दिनों में दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने 6 जनवरी 2023 को नगर निगम की पहली बैठक बुलाने के प्रस्ताव को हाल में मंजूरी दी है।सदन की बैठक मिंटो रोड स्थित एम सी डी के मुख्यालय,सिविक सेंटर में आयोजित की जाएगी।आईए जानते है आखिर कौन है दिल्ली नगर निगम के मेयर पद पर आप के उम्मींदवार 39 वर्षीय शैली ओवेराय पश्चिमी दिल्ली के ईस्ट पटेल नगर से पार्षद हैं तथा दिल्ली विश्वविद्यालय में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर काम कर रही हैं।शैली कॉमर्स एसोसिएशन की लाइफ टाइम मेंबर भी हैं।उन्होंने आई जी एन ओ यु के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से फिलॉसफी में डॉक्टरेट की उपाधि ली है।

वर्तमान में आप के134 पार्षद है।मेयर के चुनाव में 250 पार्षदों के साथ 10 सांसद(3 राज्यसभा सांसद और 7 लोकसभा सांसद)और13 विधानसभा सदस्य भी मतदान करेंगे।यानि कुल 273 वोटर मेयर के चुनाव के लिए वोट करेंगे।दिल्ली नगर निगम के मेयर का चुनाव सीक्रेट बैलेट के जरिए होगा।वर्तमान में आप के134 पार्षद और 3 राज्यसभा सांसद हैं।4 दिसंबर, 2022 को हुए एम सी डी के चुनावों में आप ने134 सीट पर जीत हासिल की थी।पार्टी को मेयर पद के चुनाव दिल्ली नगर निगम में 15 वर्षो से सता की कुर्शी पर आसीन भाजपा जो वर्त्तमान में मजबुत विपक्ष की भुमिका में है।

भाजपा एक निर्दलीय उम्मीदवार को मेयर के चुनाव में उतराने जा रही है। जिससे बीजेपी के तमाम पार्षद समर्थन करके आम आदमी पार्टी को चुनौती देने जा रहे हैं।बीजेपी की इस रणनीति का मै स्वागत करता हुँ।चुनाव लड़ने का अधिकार सबको है । भाजपा अपने को सामने रखकर चुनाव लड़ें या पीछे से चोर दरवाजे से निर्दलीय चुनाव लड़ें,यह फैसला उनका अपना है।इतना डर क्यों है।अगर मेयर का चुनाव लड़ना है तो सामने आकर लड़िए।आम आदमी पार्टी से सीधी टक्कर लीजिए।ऐसे पीछे से चोर दरवाजे से वार करना और निर्दलीय उम्मीदवार के कंधे पर रखकर बंदूक चलाना,इतनी बड़ी पार्टी को शोभा नहीं देता है।

भाजपा को निर्दलीय उम्मीदवार की क्यों जरूरत पड़ गई?दिल्ली नगर निगम के चुनावों में लोगों ने बीजेपी को दिल्ली की राजनीति से आधिकारिक तौर पर निकाल कर बाहर कर दिया है।बीजेपी अब ना विधान सभा में है और ना ही अब नगर निगम में है। दिल्ली बीजेपी के नेताओं की बेरोजगारी का आलम यह है कि अब वे नौकरी.कॉम पर नौकरी ढूंढ रहे हैं। आपको बता दे कि इस बार दिल्ली नगर निगम चुनाव में दिलचस्प मुकाबला होने की प्रबल संभावना है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस