शिवालिक पब्लिक स्कूल में बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए किया गया परवरिश कार्यक्रम

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली - शिवालिक पब्लिक स्कूल में परवरिश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य  निखिल गांधी, विशेष अतिथि और स्कूल प्रबंधक कमेटी के सभी सदस्यों के द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गई। इस अवसर पर शिक्षकों और छात्रों द्वारा स्कूल को बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया गया। छात्रों ने कार्यक्रम में आए विशेष अतिथि पी. जी. आई. काउंसलर डाॅ. मोहिंदरपाल शर्मा, नेशनल प्रेसिडेंट(AlPA) डॉ. नवदीप भारद्वाज, आधारशिला स्कूल(अबोहर) के प्रिंसिपल डाॅ. राजीव गुप्ता, डी. ए. वी. स्कूल (बुढ़लाडा) के प्रिंसिपल राजन खुराना का तिलक लगाकर और शिवालिक बैंड के साथ स्वागत किया गया। जिन्होंने विद्यार्थियों के माता-पिता को बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूक किया। इस कार्यक्रम में शिवालिक बैंड, नृत्य, रंगोली और कला प्रदर्शनी ने सभी को उत्साह से भर दिया।

विद्यालय के प्राचार्य निखिल गांधी जी ने संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा के स्तर को ऊंचा करना और बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाना है। मांँ पानवती फाउंडेशन एक एनजीओ है जो शिक्षा स्वास्थ्य जागरूकता और विकलांगता के क्षेत्र में काम करती है फाउंडेशन के अध्यक्ष सत्य सिंधु ने बताया कि परवरिश का यह कार्यक्रम पूरे देश के स्कूलों में चलाया जाएगा पैरंट्स अगर सशक्त होंगे तो बच्चे भी जीवन में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे। 

घर बच्चों का प्रथम विद्यालय है, और माता प्रथम गुरु। संस्कारों की नींव घर से ही रखी जाती है। मांँ की ममता और पिता के अनुशासन किसी भी बच्चे के चरित्र निर्माण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए विशेष अतिथियों ने माता पिता की समस्याओं का निराकरण करते हुए यह बताया कि घर पर बच्चों को अनुकूल वातावरण कैसे दिया जाए।

स्कूल प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन अश्विनी कुमार गर्ग, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, अध्यक्ष चरण दास मित्तल और समूह के सदस्य आर. एस .बंसल, गौरव गर्ग, मोहित मित्तल और श्रीमती दीप्पी गर्ग ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि माता-पिता और बच्चों के लिए इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाने चाहिए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस