कांग्रेस का अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग की आरक्षित सीटों पर लीडरशिप तैयार करने का मिशन

० संवाददाता द्वारा ० 
जयपुर । विधानसभा चुनाव-2023 में राजस्थान प्रदेश की 59 आरक्षित सीटों पर जीत का संकल्प लेना होगा और उन सीटों पर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करते हुए जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुँचाना होगा। देशभर में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग की आरक्षित सीटों पर लीडरशिप तैयार करने का एक मिशन कांग्रेस कमेटी द्वारा लीडरशिप डवलपमेंट मिशन (LDM) के अन्तर्गत अनुसूचित जाति विभाग की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय, इन्दिरा गाँधी भवन, स्टेशन रोड़, जयपुर में सम्पन्न हुई।
कार्यशाला में प्रदेशभर से उपस्थित हुए प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रभारी (एससी, एसटी, ओबीसी एवं माईनोरिटी विभाग) के. राजू ने कहा कि लीडरशिप डवलपमेंट मिशन कांग्रेस पार्टी की ओर से देशभर में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग की आरक्षित सीटों पर लीडरशिप तैयार करने का एक मिशन है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव-2023 में राजस्थान प्रदेश की 59 आरक्षित सीटों पर जीत का संकल्प लेना होगा और उन सीटों पर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करते हुए जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुँचाना होगा। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को लीडरशिप डवलपमेंट मिशन को लेकर विस्तार से समझाया और इस मिशन के अन्तर्गत जिला, ब्लॉक एवं बूथ स्तर पर किए जाने वालों कार्यों से अवगत करवाया।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान प्रभारी सुखजिन्द्र सिंह रंधावा ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजस्थान प्रदेश में आगामी 2023 में विधानसभा चुनाव होने है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने आमजनता के लिए कई जन कल्याणकारी फैसले तथा योजनाओं का निर्माण किया है जिनका प्रचार-प्रसार करने का जिम्मा प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता का है। उन्होंने कहा कि लीडरशिप डवलपमेंट मिशन के अन्तर्गत प्रदेश की अनुसूचित जाति एवं जनजाति की सीटों पर प्रत्येक मतदाता तक पहुँच बनानी होगी और कांग्रेस पार्टी की विचारधारा तथा नीतियों से उनको अवगत करवाना होगा जिससे कांग्रेस पार्टी का संदेश प्रत्येक मतदाता तक पहुँच सके। उन्होंने लीडरशिप डवलपमेंट मिशन में नियुक्त हुए सभी कॉर्डिनेटरों को बधाई देते हुए मिशन को सफल बनाने का आह्वान किया।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने सभी प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की सबसे पुरानी पार्टी है और इसकी विचारधारा तथा नीतियाँ आमजन की विचारधारा को जोडऩे वाली है। कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने देश के बुनियादी निर्माण में बड़ा योगदान दिया है जो किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने कहा कि आज के वर्तमान दौर में राजनीति का स्तर तथा राजनीति की परिभाषा बदल गई है जिसको देखते हुए कांग्रेस पार्टी को नई लीडरशिप को आगे लाना होगा। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से लीडरशिप डवलपमेंट मिशन का जो कार्यक्रम शुरू किया गया है वह नई लीडरशिप को राजनीतिक पटल लाने के लिए बड़ा अवसर है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी इसमें अपना पूरा सहयोग प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि लीडरशिप डवलपमेंट मिशन भविष्य की लीडरशिप के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने कहा कि देशभर में नई लीडरशिप तैयार करने का उद्देश्य यह है कि अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग की विधानसभा एवं लोकसभा क्षेत्रों की सीटों को जीतने का है। इसी के अन्तर्गत राजस्थान की सभी 59 सीटों को 2023 में जीतने का कांग्रेस का मकसद है जिसमें कांग्रेस कामयाब भी होगी। LDM मिशन के एआईसीसी समन्वयक एवं राजस्थान प्रभारी डॉ. शंकर यादव ने कार्यशाला में पधारे सभी कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते हुए उन्हें राजस्थान प्रदेश में चलाये जाने वाले लीडरशिप डवलपमेंट मिशन के बारें में विस्तार से बताया। 

उन्होंने कहा कि एआईसीसी द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक समुदाय को केन्द्रित करते हुए लीडरशिप डवलपमेंट मिशन (LDM) कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत् विधानसभा, लोकसभा क्षेत्र के अलावा प्रत्येक बूथों पर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मजबूत और संगठित टीम तैयार की जाएगी। यादव ने कहा कि कांग्रेस 2023 के विधानसभा चुनाव में सभी अनुसूचित जाति व जनजाति की 59 सीटों पर जीत सुनिश्चित करेगी। कार्यशाला को अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमेन एवं विधायक श्री खिलाड़ी लाल बैरवा ने भी सम्बोधित किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस