मिशन गरीब परिवर्तन पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष शैलेश कुमार गिरि का स्वागत

 ० संत कुमार गोस्वामी ० 
नोएडा - मिशन गरीब परिवर्तन पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष शैलेश कुमार गिरि का बीटा -2, ग्रेटर नोएडा में राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रमुख राष्ट्रीय पदाधिकारीयों द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत और ताज पहनाकर सम्मानित किया गया।  राष्ट्रीय संरक्षक- सुशील जी महाराज ने राष्ट्रीय अध्यक्ष - जयप्रकाश गिरि, राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव- एस०बी० गोस्वामी, राष्ट्रीय महासचिव - अरविंद गिरि, राष्ट्रीय सचिव - सोहन शर्मा इत्यादि सभी का उसके बाद मिशन गरीब परिवर्तन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ मिलकर सभी ने * बिहार प्रदेश अध्यक्ष - डा० शैलेश कुमार गिरि को नियुक्ति पत्र की हार्ड कॉपी दिया और फूल माला व सर पे ताज पहना स्वागत किया।
बिहार प्रदेश अध्यक्ष शैलेश कुमार गिरि ने बिहार के किसानों मजदूरों और शिक्षित बेरोजगार युवाओं के प्रति गहरा और गम्भीर चिंता व्यक्त किया।  शैलेश कुमार गिरि ने बिना नाम लिए ही सबकुछ कहते हुए शंखनाद कर डाला और कहा कि एक नेता के द्वारा ठगे और धोखा खाए नेताओं की फेहरिस्त बहुत लंबी है  मिशन गरीब परिवर्तन पार्टी के बिहार सुप्रीमों शैलेश कुमार गिरि कहा कि जैसा कि मिशन गरीब परिवर्तन पार्टी से भी सप्षट ह़ो रहा है कि गरीबों ( बेचारा - किसान, मजबूर - मजदूर और शिक्षित बेरोजगार युवा ) जबकि किसान अन्नदाता जो दूसरों का पेट भरता है

 फिर भी कभी कभी भूखे सो जाता है, मजदूर जो पूरे देश में परिश्रम कर तरह तरह से राष्ट्र निर्माण का कार्य करता है लेकिन अपना निर्माण शायद ही कर पाता है और शिक्षित बेरोजगार युवा अपनी लगभग आधी उम्र रोजगार पाने के लिए शिक्षित होने में ही गुजार देता है तब भी सरकार की गलत नीतियों के कारण बेरोजगार ही रह जाता है आखिर ये कैसी विडम्बना है। एमजीपीसी इन ज्वलंत मुद्दों पर गहन अध्ययन करेगी की इसमें कैसे परिवर्तन लाया जा सकता है।  राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश गिरि ने कहा कि मैने इस शैलेश कुमार गिरि रुपी हीरा को बिहार प्रदेश अध्यक्ष के रूप में एमजीपीपी का बिहार सुप्रीमों बनाया और आज हमारी पार्टी शैलेश कुमार गिरि को फूल माला और सर पे ताज पहना कर डा० शैलेश कुमार गिरि का अभिनंदन चंदन वंदन कर सम्मानित करती है 

और बिहार की डोर इनके हाथों में सौंप दिया तथा मैं जानता हूं कि ये किसीको परिचय के मोहताज नही है और ये हर हाल में बिहार की दशा और दिशा में परिवर्तन लाकर हमारे पार्टी के नाम के अनुरूप "मिशन गरीब परिवर्तन पार्टी" के सपनों को साकार करेंगे। संरक्षक गोस्वामी सुशील जी महाराज, संरक्षक- आचार्य राम प्रवेश पुरी प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव ( पूर्व कमीश्नर) एस बी गोस्वामी, राष्ट्रीय महासचिव अरविन्द कुमार गिरि, राष्ट्रीएय सचिव - सोहन शर्मा , दिलीप गोस्वामी - प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश, श्रवण कुमार गिरि, सचिन यादव, ओमेश माथुर और दर्जन भर स्थानीय महिला शक्ति सहित दर्जनों पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता अभी इस सम्मान समारोह में शामिल भी हुए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस

वाणी का डिक्टेटर – कबीर