यूडीएच और जेडीसी ने किया राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर का दौरा, शीघ्र होगा लोकार्पण

० आशा पटेल ० 
जयपुर।  राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर प्रोजेक्ट का मुख्य सलाहकार- यूडीएच जी. एस. संधु एवं जयपुर विकास आयुक्त् रवि जैन ने दौरा एवं बैठक कर प्रोजेक्ट का कार्य अतिशीघ्र पूरा करने के लिए जेडीए अधिकारियों एवं निर्माणकर्ता एजेंसी को निर्देश दिए। यूडीएच एवं जयपुर विकास आयुक्त् रवि जैन द्वारा राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर प्रोजेक्ट की तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया गया।  यूडीएच द्वारा अधिकारियों एवं निर्माणकर्ता एजेंसी को प्रोजेक्ट का शेष रहे सभी कार्य तीव्रगति से करवाये जाने के निर्देश दिये।

 यूडीएच एवं जयपुर विकास आयुक्त् ने संयुक्त रुप से निर्माणकर्ता एजेंसी को 12 अप्रैल की टाइमलाइन देते हुए सख्त निर्देश दिए कि जिन भी कार्यों में कोई कमियां बताई गई है एवं जो कार्य शेष रहे है, उन सभी को 12 अप्रैल से पहले पूरा करे। जेडीसी ने बताया कि जेडीए के वरिष्ठ अधिकारियो एवं निर्माणकर्ता एजेंसी के साथ राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर का दौरा कर बैठक ली गई, जिसमें सभी प्रोजेक्ट के समस्त कार्यों को 12 अप्रैल तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। जेडीसी ने बताया कि प्रोजेक्ट के निरीक्षण के साथ लोकार्पण संबंधित तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश भी जारी किए गए है। 

जेडीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री एवं नगरीय विकास मंत्री के निर्देशन में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर की परिकल्पना की गई थी, आज ये प्रोजेक्ट साकार होने के नजदीक पहुॅच गया है। जेडीए शीघ्र ही राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर का लोकार्पण भी करने जा रहा है। उन्होंने बताया कि इंडिया इंटनेशनल सेंटर की तर्ज पर निर्मित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में भी बहुत कुछ गतिविधियों का संचालन किया जायेगा।इसके साथ ही यहॉ कनवेंशन हॉल, ऑडिटोरियम एवं मिनी ऑडिटोरियम, कॉफ्रेंस हॉल, लेक्चरार हॉल, लाईब्रेरी एवं ई-लाईब्रेरी, रेस्टोंरेंट भी होंगे, जहॉ पर स्वादिष्ठ व्यंजन परोसे जायेंगे।

भविष्य में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के अंदर कल्चरल, आर्ट एवं अन्य गतिविधियॉ संचालित होती दिखाई देंगी। यह सेंटर जयपुर शहर का इंटेक्ट्यूअल हैपनिंग प्लेज साबित होगा, जहॉ जीवंत वातावरण दिखाई देगा।जेडीसी ने बताया कि राजस्थान इंटनेशनल सेंटर का आंतरिक निर्माण राजस्थान राज्य की स्थापत्य कला की तर्ज पर करवाया गया है। सेंटर का निर्माण विभिन्न क्षेत्रों - जोधपुर, जैसलमेर एवं राजस्थान के अन्य जिलों के विशेष पत्थरों से करवाया गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस

वाणी का डिक्टेटर – कबीर