शून्य ने अपने सिस्टम का ऑडिट करने के लिए बिग 4 फर्म को नियुक्त किया

० योगेश भट्ट ० 
मुंबई : जीरो-ब्रोकरेज ट्रेडिंग प्लैटफॉर्म, शून्य ने मशहूर कंपनी बिग 4 फर्म को ऑडिटर के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की। ऑडिट का उद्देश्य इस ट्रेडिंग प्लैटफॉर्म पर तकनीकी समस्या से उत्पन्न प्रभाव की समीक्षा करना है। शून्य ने अगले ट्रेडिंग सेशन से सामान्य स्थिति की बहाली सुनिश्चित करने के लिए एक आंतरिक ऑडिट और मॉक ट्रेडिंग सेशंस भी संचालित किया था।

इस ऑडिट कंपनी को नियुक्त करने के लिए कंपनी के कदम का लक्ष्य शून्य ट्रेडिंग प्लैटफॉर्म में पारदर्शिता, उत्तरदायित्व और ग्राहक का भरोसा और मजबूत बनाना है। ऑडिट कंपनी शून्य की आभारभूत संरचना, सुरक्षा के उपायों, परिचालनगत पद्धतियों और जोखिम प्रबंधन पद्धतियों का विश्लेषण करके शून्य के ट्रेडिंग प्लैटफॉर्म का व्यापक मूल्यांकन करेगी। इस ऑडिट प्रक्रिया से एक निष्पक्ष मूल्यांकन प्राप्त होगा जोकि उद्योग के मानदंडों तथा विनियामक जरूरतों का पालन करने के लिए शून्य के समर्पण को मजबूत करेगा।

फिनवेशिया के को-फाउंडर और एमडी, सर्वजीत विर्क ने कहा कि, “निष्पक्ष ऑडिटर के रूप में बिग 4 फर्म में से एक की नियुक्ति पारदर्शिता और ग्राहक के भरोसे के प्रति हमारी वचनबद्धता पर जोर देती है। हमारी प्रणालियों, कार्यपद्धतियों और नियंत्रणों के निष्पक्ष और सख्त मूल्यांकन से यह सुनिश्चित होगा कि हम लगातार प्रौद्योगिकी, नैतिकता और ग्राहक-प्रथम सिद्धांत के उच्चतम औद्योगिक मानदंडों को लगातार पूरा करते हैं। हमें पक्का भरोसा है कि ऑडिट कंपनी की विशेषज्ञता का लाभ उठाकर हम अपने प्लैटफॉर्म का कार्यप्रदर्शन बेहतर बनाने और अपने मूल्यवान ग्राहकों के लिए असाधारण व्यापारिक अनुभव सुनिश्चित करने में सफल होंगे।”

उद्योग लीडर हे रूप में शून्य अपने ग्राहकों के लिए ईमानदारी एवं सुरक्षा के उच्चतम मानदंड कायम रखने का महत्व पहचानती है। एक निष्पक्ष बाहरी ऑडिटर की नियुक्ति, विशेषकर विनियामकों द्वारा अनिवार्य नहीं बनाए जाने के बावजूद, ग्राहकों को विश्वसनीय और भरोसेमंद ट्रेडिंग अनुभव प्रदान करने के प्रति शून्य की वचनबद्धता को दिखाता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस