चांद एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसायटी द्वारा उत्तीर्ण विद्यार्थीयों को प्रमाण पत्र वितरित किए

० इरफ़ान राही ० 

नयी दिल्ली - राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद एवं राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (नाइलिट) द्वारा चांद एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसायटी द्वारा एक साल कम्प्यूटर डिप्लोमा कोर्स में उत्तीर्ण विद्यार्थीयों को समारोह में प्रमाण पत्र वितरित किए गये। इस कार्यक्रम में जाकिर खान चेयरमैन अल्पसंख्यक आयोग दिल्ली मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मास्टर अली शेर, कल्लू प्रधान अध्यक्ष सैफी डे कमेटी, डॉ जमाल, सहाबुद्दीन, इरफान राही , शाहनवाज़ डायरेक्टर शेरडियो प्लेसमेंट एजेंसी, जर्रार डायरेक्टर एन एल ई, एहसान, अलीहसन सामाजिक कार्यकर्ता आदि रहे।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता असद खान अध्यक्ष चांद एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसायटी ने की। चांद एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसायटी द्वारा आयोजित इस समारोह में लगभग 50 से अधिक सर्टिफिकेट तकसीम किए गए। जिसमें कम्प्यूटर कोर्स और एक वर्ष उर्दू भाषा डिप्लोमा शामिल हैं। वज़ीराबाद स्थित इस संस्थान के डायरेक्टर असद ख़ान वर्ष 2004 से शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे हैं. कई सम्मान तथा अवार्ड प्राप्त कर चुके असद ख़ान लगभग 10 हज़ार ‌बच्चों को ट्रेनिंग दे चुके हैं

 आपने महिला सशक्तिकरण एवं स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम पर सराहनीय कार्य किया है। इस मौक़े पर दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन ज़ाकिर ख़ान। मास्टर अली शेर सैफ़ी, भारतीय सैफी डे कमेटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रधान कल्लू ख़ान सैफ़ी, हाजी शहाबुद्दीन सैफ़ी, शाहनवाज़ सैफ़ी, पत्रकार इरफान राही सैदपुरी, डॉक्टर जमाल, ज़र्रार अहमद,फैयाज अहमद, नौशाद और एहसान साहब, फरदीन खान, मोहम्मद अली हसन, मोहसिन खान आदि ने अपनी बात रखी।

वक्ता के रूप में छात्र छात्राओं में अलीना नाज़, प्रिया, पिंकी,अंकुर, मोहम्मद आतिफ, सैफुल्लाह के नाम शामिल हैं, कम्प्यूटर कोर्स और उर्दू डिप्लोमा में अव्वल नंबर पर सुमईया ख़ान, दूसरे पर वंशिका और तीसरे नंबर पर रिया रहीं। समारोह को सफल बनाने में सेंटर के स्टाफ से मुस्कान, गुलशाना और लाड़ली का विशेष योगदान रहा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस

वाणी का डिक्टेटर – कबीर