संदेश

मस्जिदों के मामले में दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग पश्चिमी दिल्ली का दौरा करेगा

चित्र
नयी दिल्ली - दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने पश्चिमी दिल्ली के भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा के उस विवादित दावे की जांच करने के लिए एक तथ्य-खोज समिति का गठन किया है जिसमें उन्होंने दावा किया है कि दिल्ली में 90% मस्जिद व क़ब्रिस्तान अवैध हैं तथा सरकारी ज़मीनों पर बनाए गए हैं । इस मुद्दे पर दिल्ली के मुसलमानों में रोष देखने को मिल रहा है जिसके चलते मुस्लिम एडवाइजरी कमेटी दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के सदस्यों तथा समाजसेवियों, संस्थाओं के पदाधिकारियों ने आयोग चेयरमैन डाॅक्टर ज़फ़र उल इस्लाम ख़ान से सासंद प्रवेश वर्मा के बयान की शिकायत की । दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जाने-माने मानवाधिकार कार्यकर्ता ओवैस सुल्तान खान की अध्यक्षता में पाँच सदस्यीय समिति का गठन किया है जिसमें गुरमिंदर सिंह मथारू (सदस्य - SGPC), डॉ डेन्ज़िल फर्नांडीस (सामाजिक वैज्ञानिक, अंकुर ओटो (मानवाधिकार कार्यकर्ता) के साथ और सदस्य के रूप में रईस अहमद (पत्रकार) शामिल हैं । समिति दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों, विशेष रूप से पश्चिमी दिल्ली का दौरा करेगी, और दस कार्य दिवसों के भीतर अपनी रिपोर्ट को पूरा करेगी

फिल्‍म ‘धंधा’ के लिए अभिनेता रूपेश आर बाबू को किया गया साइन

चित्र
बिहार – यूपी में होने वाले अवैध बालू खनन के कारोबार की कहानी को लेकर मिस्‍टर क्रियेटिव वीजन द्वारा एक बेहद महत्‍वपूर्ण फिल्‍म का निर्माण किया जा रहा है, जिसका नाम है – 'धंधा'। इस फिल्‍म की शूटिंग वाल्मिकी नगर, बिहार में होनी है, जिसके लिए कास्टिंग काम शुरू हो गया है। फिल्‍म के लिए बेहद जाने माने अभिनेता रूपेश आर बाबू को साइन किया गया। इस फिल्‍म से नवोदित अभिनेता पी के सुल्‍तान बड़े पर्दे पर डेब्‍यू कर रहे हैं, जो का‍फी प्रतिभाशाली और फास्‍ट लर्नर है। उनकी लगन और कठिन परिश्रम को देखते हुए उन्‍हें फिल्‍म में कास्‍ट किया गया है। यह उनकी पहली फिल्‍म होगी, जिसके लिए उन्‍होंने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं। पी के सुल्‍तान स्‍टार बनने की खूबियां हैं। इनके अलावा फिल्‍म में अविनाश पांडे फतेहपुरी भी नजर आयेंगे, जो फिल्‍म के लेखक भी हैं। वहीं, फिल्‍म 'धंधा' को लेकर रूपेश आर बाबू बेहद एक्‍साइटेड नजर आये। उन्‍होंने बताया कि यह फिल्‍म यूपी – बिहार की कहानी पर आधारित है, जिसकी शूटिंग जल्‍द ही शुरू होने वाली है। फिल्‍म की कहानी बेहद रोमांचक है, जो दर्शकों को खूब इंटरटेन करेगी। रूप

वाप्कोस ने “हमारी नदी, हमारा भविष्य” और “वृक्ष लगाए, जीवन बचाए” कार्यक्रम आयोजित किए

चित्र
नयी दिल्ली - केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि जल उपलब्धता के मामले में भारत दुनिया के सबसे संवेदनशील देशों में एक है और बढ़ती जनसंख्या ने समस्या को और भी गंभीर बना दिया है। नई दिल्ली में आईटीओ के निकट स्थित छठ घाट पर आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह के तहत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शेखावत ने कहा कि पानी की प्रत्येक बूंद को बचाना व संरक्षित करना चाहिए तथा हम सभी को पानी के उचित उपयोग के लिए सम्मिलित प्रयास करना चाहिए।  शेखावत ने कहा कि भारत ने खाद्यान्न निर्यात करने वाले देश की उपलब्धि हासिल की है। पहले हमारा देश में खाद्यान्न की कमी थी। निकट भविष्य में पानी की कमी से स्थिति खराब हो सकती है। आवश्यकता इस बात की है कि पानी के पारम्परिक स्रोतों का पुनरुद्धार किया जाना चाहिए और जल संरक्षण के लिए सशक्त प्रयास किए जाने चाहिए। वाप्कोस की सराहना करते हुए शेखावत ने कहा कि संगठन ने विकास कार्यों के लिए नवीन तरीके अपनाए है तथा चुनौतीपूर्ण सामाजिक समस्याओं के निदान के लिए भी योगदान दिया है। वाप्कोस का उद्देश्य है- विचारों के कार्यान्वयन के लिए रोडमैप तैयार करना और फिर इसे लाग

भारतीय तटरक्षक बल का उत्‍तराखंड में भर्ती केंद्र खुलेगा

चित्र
देहरादून -  उत्‍तराखंड में भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) का भर्ती केंद्र खोला जाएगा। यह देश में भारतीय तटरक्षक बल का पांचवां भर्ती केंद्र होगा। 28 जून को उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इस भर्ती केंद्र की आधारशिला रखेंगे। भर्ती केंद्र की स्‍थापना कॉनवाला (हरड़वाला), देहरादून में की जाएगी। तटरक्षक बल के महानिदेशक राजेंद्र सिंह ने मुख्‍यमंत्री को भर्ती केंद्र खोलने के संबंध में भारत सरकार के अनुमति पत्र की प्रति सौंप दी। सरकार ने जमीन की खरीद के लिए 17 करोड़ रुपये और केंद्र के भवन के निर्माण के लिए 25 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। नोएडा, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता के बाद उत्तराखंड में भारतीय तटरक्षक बल का यह पांचवां भर्ती केंद्र होगा। यह भर्ती केंद्र उत्तराखंड के युवाओं के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा के युवाओं के लिए उपयोगी होगा और लगभग अठारह महीनों में तैयार हो जाएगा।

जल्द ही ‘गीत रामायण’ का हिंदी रूपांतरण आएगा

नयी दिल्ली - प्रकाशन विभाग दत्त प्रसाद जोग के 'गीत रामायण' का हिंदी रूपांतरण लाएगा। यह निर्णय केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने एक बैठक में लिया।  जावड़ेकर ने इस बात की जानकारी पत्रों के माध्यम से आयुष मंत्रालय में राज्य मंत्री श्रीपद नाईक, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और गोवा के कला एवं संस्कृति, जनजातीय कल्याण एवं नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता कार्य मंत्री गोविंद एस. गावड़े को भी दी। गीत रामायण के बारे में यह महाकाव्य रामायण की घटनाओं का क्रमवार वर्णन करने वाले 56 मराठी गीतों का संग्रह है। वर्ष 1955-1956 में इसका प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो, पुणे द्वारा किया गया था। 'गीत रामायण' को उसके गीत, संगीत और गायन के लिए सराहा गया। जी. डी. मडगुलकर द्वारा लिखित और सुधीर फड़के की संगीत रचना वाले इन गीतों को "मराठी सुगम संगीत का मील का पत्थर" और रामायण का "सबसे लोकप्रिय" मराठी संस्करण माना जाता है।

झारखंड को विश्व बैंक से 147 मिलियन डॉलर का कर्ज मिलेगा

झारखंड  - भारत सरकार, झारखंड सरकार और विश्व बैंक ने झारखंड के लोगों को बुनियादी शहरी सेवाएं मुहैया कराने और राज्य के शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) की प्रबंधन क्षमता बेहतर करने के लिए 147 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए। झारखंड नगरपालिका विकास परियोजना के तहत बुनियादी शहरी सेवाएं मुहैया कराने के लिए नगरपालिका क्षेत्र (सेक्टर) की क्षमता बेहतर करने पर फोकस किया जाएगा। इसके तहत शहरी वित्त और गवर्नेंस के क्षेत्रों में सुधारों को लागू करने के लिए विभिन्न शहरी सेवाओं जैसे कि जलापूर्ति, सीवरेज, जल निकासी एवं शहर की सड़कों में निवेश किया जाएगा और झारखंड अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी (जेयूआईडीसीओ) के साथ-साथ शहरी  स्थानीय निकायों की भी क्षमता मजबूत की जाएगी। यह तेजी से शहरीकरण की दिशा में अग्रसर इस राज्य की जरूरतों के अनुरूप है, जहां लगभग 31 मिलियन लोग शहरी क्षेत्रों में रहते हैं और झारखंड के 24 जिलों में से 9 जिलों में शहरी आबादी की वृद्धि दर भारत की 2.7 प्रतिशत की समग्र शहरीकरण गति से अधिक है। वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में अपर सचिव समीर कुमार खरे ने कहा, '

शानदार ओपनिंग के साथ चल रही है फिल्‍म ‘काशी विश्‍वनाथ’

चित्र
मुंबई - सुपर स्‍टार रितेश पांडे और सिजलिंग काजल राघवानी स्‍टारर भोजपुरी फिल्‍म 'काशी विश्‍वनाथ' का जलवा बॉक्‍स ऑफिस पर खूब देखने को मिल रहा है। यह फिल्‍म 21 जून को बिहार और मुंबई के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जहां फिल्‍म को पहले वीकेंड में शानदार ओपनिंग मिली। उसके बाद इसके सभी शोज हाउसफुल चल रहे हैं। वीकेंड के पहले रविवार तक फिल्‍म की कमाई बेहद उत्‍साजनक रही है, जिससे फिल्‍म निर्माता एस  एस रेड्डी को उम्‍मीद है कि फिल्‍म आने वाले दिनों में और भी अच्‍छा करोबार करेगी। फिल्‍म को लेकर उन्‍होंने कहा कि 'काशी विश्‍वनाथ' दर्शकों के दिल को छूने वाली फिल्‍म है, यही वजह है कि भीषण गर्मी के बावजूद भी लोग सिनेमाघरों में एक अच्‍छी फिल्‍म देखने के लिए आ रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि 'काशी विश्‍वनाथ' महिलाओं को भी खूब पसंद आ रही है और वे अपने परिवार के साथ सिनेमाघरों की ओर रूख कर चुकी हैं। यह हमारे लिए अच्‍छे संकेत हैं। वहीं, फिल्‍म के निर्देशक सुब्‍बा राव गोसांग भी फिल्‍म को लेकर काफी आशान्वित हैं और कहते हैं कि दर्शकों ने हमारे उम्‍मीद को सही साबित किया है। हमने जिस सोच के स

दक्षिणी MCD शिक्षा विभाग द्वारा योग दिवस समारोह का भव्य आयोजन

चित्र
नयी दिल्ली - दक्षिणी दिल्ली नगर निगम शिक्षा विभाग द्वारा तालकटोरा स्टेडियम में योग दिवस समारोह का भव्य आयोजन हुआ । इस में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के 1500 बच्चों / 1200 अध्यापकों/ प्रधानाचार्य प्रतिभागी रहे। मुख्य अतिथि मनोज तिवारी ( सांसद एवं अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश भाजपा) योग हमारी संस्कृति है बताया।  प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ( सांसद पश्चिमी क्षेत्र दिल्ली) ने मनोबल बढाने के लिए बच्चों से रुबरु हुये। महापौर सुनीता कांगड़ा ने अतिविशिष्ट अथिति के रूप में अपनी प्रतिभागिता की।। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के अन्तर्गत आने वाले चारों जोन के शिक्षा समिति अध्यक्षों / उपाध्यक्षों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गरिमामय बनाया। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम आयुक्त वर्षा जोशी, अतिरिक्त, आयुक्त शिक्षा राहुल गर्ग/ उपायुक्त सेन्ट्रल श्री अमन गुप्ता/उपयुक्त पूर्वा गर्ग एवं निदेशक शिक्षा शिरिष शर्मा ने प्रत्येक कार्यक्रम में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया। भारतीय संस्कृति की ओर ले जाने वाली अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस ने सम्पूर्ण दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की एक सूत्र में पिरो कर नई मिसाल कायम की.  पश्चिमी क्षेत्र की छात्

फ़िल्म 'दिल का रिश्ता' की शूटिंग शुरू

चित्र
पटना  - निर्देशक प्रवीण कुमार गुदरी के निर्देशन में बनने वाली भोजपुरी अभिनेता कुणाल तिवारी की फिल्‍म 'दिल का रिश्ता' की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस फिल्‍म की शूटिंग पनवेल में की जा रही है, जिसमें कुणाल तिवारी के साथ काजल यादव, कीर्ति पाठक, जैतोष कुमा, अनुप अरोड़ा, विनोद मिश्रा, उमाकांत राय, श्रद्धा नवल, मेहश आचार्य, दीप्ति तिवारी और अल्‍का गुप्‍ता मुख्‍य भूमिका में नजर आने वाली हैं। फिल्‍म के निर्माता अशोक शुक्‍ला हैं, जिन्‍होंने बताया कि 'दिल का रिश्ता' की कहानी बेहद खूबसूरत है, जो दर्शकों के दिल से आसान से रिश्‍ता कायम कर सकेगी। इसलिए हमें पूरा विश्‍वास है कि फिल्‍म दर्शकों को पसंद आयेगी। फिलहाल हमारा पूरा फोकस फिल्‍म की शूटिंग पर है और हम सभी इसको लेकर एक्‍साइटेड भी हैं।   वहीं, कुणाल तिवारी ने भी शूटिंग के बीच से समय निकाल कर पत्रकारों से बातचीत की और कहा कि अभी फिल्‍म के बारे में सब कुछ कहना सही नहीं होगा। लेकिन इतना जरूर कह सकता हूं कि यह एक बेहद खूबसूरत पारिवारिक और सामाजिक फिल्‍म है, जो कॉमर्सियल होने के बाद भी अपने दायरे में दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाली है

भोजपुरी फ़िल्म काजल ने दे दी दस्तक, दर्शकों ने बताया - ब्लॉकबस्टर

चित्र
पटना - ए आर डिजिटल इंटरटेमेंट प्रस्‍तुत सिजलिंग काजल यादव और अभिनेता आदित्‍य मोहन की भोजपुरी फ़िल्म 'काजल' की दस्तक आज बिहार और झारखंड के सिनेमा घरों में ही चुकी है। महिला सशक्तिकरण की कहानी वाली यह फ़िल्म दर्शकों को भी बेहद पसंद आ रही है। इस फ़िल्म के सभी शोज हॉउसफुल चल रहे हैं। वहीं फ़िल्म देख कर बाहर आये दर्शकों ने फ़िल्म क ो ब्लॉकबस्टर बताया है। उन्हें फ़िल्म बेहद पसंद आ रही है। फ़िल्म को देखने के लिए महिला दर्शकों की संख्या बढ़ी है। फ़िल्म में काजल के किरदार को बेहद पसंद किया जा रहा है, तो आम्रपाली दुबे और काजल राघवानी के साथ आदित्य मोहन के काम की भी सराहना दर्शकों ने की है। वहीं, फ़िल्म क्रिटीक का कहना है कि ब्रज भूषण ने एक बेहतरीन फ़िल्म भोजपुरी इंडस्ट्री को दी है। इसमें कई ऐसी चीजें हैं, जो फ़िल्म देखने के बाद लोगों को प्रभावित करती है। उन्होंने लीक से हटकर एक शानदार फ़िल्म बनाई है और अपने कलाकारों से अभिनय भी बखूबी कराया है। फ़िल्म की कहानी काजल यादव के किरदार के आस पास है। उसे आदित्य मोहन से प्यार होता है। उसके बाद उनके सम्बन्धों में दरार आते हैं और फिर ऐसी कई चीजें होती है कि का

 फिल्‍म ‘जय वीरू’28 जून को बिहार-झारखण्ड में प्रदर्शित होगी  

चित्र
पटना -  इंतजार ख़तम जुबली स्‍टार दिनेशलाल यादव निरहुआ की भोजपुरी फिल्‍म 'जय वीरू' 28 जून से बिहार -झारखण्ड में प्रदर्शित किया जायेगा । इस फिल्‍म का ट्रेलर देखने के बाद यही कहा जा रहा है कि निरहुआ एक बार फिर से भोजपुरिया बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार हैं। फिल्म के ट्रेलर बताता है कि 'जय वीरू' एक बेहद इंटरटेनिंग रोमांटिक,  कॉमेडी और एक्‍शन वाली फिल्‍म है। इसमें निरहुआ के साथ आम्रपाली का जलवा फिर एक बार देखने को मिल रहा है, तो हैदराबाद के सुपर स्‍टार मस्‍त अली (सलीम फेकू) और निशा सिंह की जोड़ी भी काफी आकर्षक लगी है। दावे के अनुसार, मुस्‍कान मूवी इंडिया प्रा. लि. और सरकार प्रोडक्‍शन निर्मित फिल्‍म 'जय वीरू' की मेकिंग में लेखक - निर्देशक सुब्‍बा राव गोसांग अपनी कोशिशों में सफल रहे हैं,28 जून से यह फिल्‍म बिहार -झारखण्ड के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं, ट्रेलर को मिले रिस्‍पांस के बाद फिल्‍म के निर्माता नासिर जमाल और इरफान जफर (मंटो) ने खुशी जाहिर की और कहा कि हमने बेहद अच्‍छी फिल्‍म बनाई है, जिसकी एक झलक ट्रेलर के जरिये देखा जा सकता है। साथ ही हमने फिल्‍म को र

दूरदर्शन के फ्री डिश सेट टॉप बॉक्स बांटे गए

श्रीनगर - सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने एसकेआईसीसी, श्रीनगर में आयोजित एक शानदार समारोह में जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्य पाल मलिक और दोनों मंत्रियों ने अन्य गणमान्य लोगों की मौजूदगी में जम्मू-कश्मीर में दूरदर्शन के फ्री डिश सेट टॉप बॉक्स वितरित किए। इसके अलावा आधे घंटे के डोगरी कार्यक्रम और डीडी कशीर से न्यूज़ बुलेटिन और चैनल की सिग्नेचर ट्यून का शुभारंभ किया।  प्रकाश जावड़ेकर ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सीमावर्ती इलाकों में लोगों तक सूचना, शिक्षा और मनोरंजन के संदेश का प्रसार करने के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय विशेष रूप से दूरदर्शन के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि बुनियादी आवश्यकताओं के बाद, सूचना और मनोरंजन लोगों की सबसे महत्वपूर्ण जरूरत है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार इन सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए लोगों तक पहुंचने के लिए सभी कदम उठा रही है। आकाशवाणी की भूमिका की सराहना करते हुए, जावड़ेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' जैसे माध

अनूठी और चुनिंदा प्रतिभाओं ने अपनी प्रतिभा के जलवे बिखेरे

चित्र
लखनऊ - देश भर की प्रतिभाओं को मंच और सम्मान देने में अग्रणी सांस्कृतिक संस्था सुर ताल संगम के सौजन्य से  वर्ल्ड म्यूजिक डे के अवसर पर एक भव्य संगीत समारोह का आयोजन अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान प्रेक्षागृह, लखनऊ में किया गया, जिसमें अनूठी और चुनिंदा प्रतिभाओं ने अपनी प्रतिभा के जलवे बिखेरे। अपने आप में बेहद खास इस संगीतमयी शाम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्री लक्ष्मीनारायण चौधरी जी (सांस्कृितिक मंत्रालय) ने सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर व माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया तथा अपने कर कमलों से संगीत जगत की जानी-मानी वरिष्ठ एवं नवोदित प्रतिभाओं को सम्मानित कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री पवन सिंह चौहान तथा अन्नपूर्णा सेवा संस्थान (उत्तर प्रदेश) के अध्यक्ष श्री अनिल द्विवेदी सहित कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ आद्या श्रीवास्तव ने भरतनाट्यम शैली में अपनी अनूठी वंदना के साथ किया। तत्पश्चात गायन की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और उन्हें अंत तक बांधे रखा। सत्यम शिवम्