संदेश

राजनीतिक दल अपने चुनाव घोषणापत्रों में सांसदों और विधायकों के लिए आचार संहिता को शामिल करें

चित्र
नायडू ने कहा कि संसदीय लोकतंत्र लोगों के प्रति उत्तरदायित्व पूरा करने का जरिया है। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में 'विधान, विचारशीलता और उत्तरदायित्व' शामिल हैं। उन्होंने कहा, 'हमसे आशा कि जाती है कि हम देश और जनता की बेहतरी के लिए आवश्यक कानून बनाएंगे, लोकहित के मुद्दों पर चर्चा करेंगे और सरकार के उत्तरदायित्व को सुनिश्चित करेंगे।'      नयी दिल्ली - उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के अध्यक्ष एम. वेंकैया नायडू ने सभी राजनीतिक दलों से आग्रह किया है कि अपने घोषणापत्रों में सांसदों और विधायकों सहित सभी जन प्रतिनिधियों के लिए आचार संहिता को शामिल करें। आचार संहिता में यह बात शामिल की जाए कि कोई भी सदस्य सदन में आसन के सामने हंगामा नहीं करेगा, नारेबाजी नहीं करेगा, कार्यवाही में व्यावधान नहीं डालेगा और कागज फाड़ने तथा उसे सदन में फेंकने जैसा उद्दण्ड व्यवहार नहीं करेगा।  नायडू ने कहा कि संसद का जो सत्र अभी समाप्त हुआ है, वह बहुत सफल रहा है। उन्होंने कहा कि राज्यसभा में इस बार जितने सवाल उठाए गए और उनके जवाब दिए गए, वह बहुत ऐतिहासिक है। उन्होंने सत्र के दौरान शून्य काल और विशेष उल्ल

नजर मिले न मिले मगर परछाइयां को छुआ होता

चित्र
काश एक दिन मिला होता..... शायद खुशियों के दामन से घेरा होता  नजर मिले न मिले मगर परछाइयां को छुआ होता काश एक दिन......... गफलत हो गई माफी कौन मांगता लिखी ही बातों से थोड़ा जज्बा जगा होता काश एक दिन..... मधु विश्वास की खबर ही नहीं आफत भाई पल पल सताती कोई संभाले ज़रा अगर मंजर कुछ ऐसा होता काश एक दिन........ मुकर न जाना होंगे दिन बहार के अगर जिंदगी का लिफाफा खुला होता बेरी हो जाते दुनिया वाले   एक नजर में आपका नजारा दिखा होता  काश एक दिन मिला होता

आर्यन इन्टरनेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल ऑफ जयपुर:19 देशों की 46 फिल्मों का हुआ चयन

चित्र
आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल, विश्व भर की फ़िल्मों से सराबोर रहेगा। यहाँ भारत में बनी 15 फ़िल्में तथा दूसरे देशों से आई 31 फ़िल्में दिखाई जाएँगी। 19 देशों से आई अनेकानेक विषयों पर आधारित फ़िल्में यहाँ प्रदर्शित होंगी। 16 इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टीवल्स का आयोजन मई में लोकसभा चुनावों के चलते टाल दिया गया था, अब इस समारोह में चयनित फिल्मों की स्क्रीनिंग चिलड्रन फिल्म फेस्टीवल के साथ ही होने जा रही है।   जयपुर के फिल्म प्रेमियों के लिए अगस्त का महीना खास होने जा रहा है। दरअसल इस महीने की 26 से 28 अगस्त को गुलाबी नगरी में आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल और 16 इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स का आयोजन होने जा रहा है। जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ट्रस्ट की ओर से, विशेष रूप से बच्चों के लिए बनाए गए इस फिल्म उत्सव का उद्देश्य दुनिया भर के देशों से आई फ़िल्मों को नन्हें दर्शकों तक पहुँचाना रहेगा। फिल्म समारोह में, सुबह 8:30 से दोपहर 1 बजे तक विविध फ़िल्मों की स्क्रीनिंग होगी। फ़िल्मों का प्रदर्शन शहर के जय श्री पेडीवाल हाई स्कूल, महाराजा सवाई मानसिंह विद्यालय, डॉल्फ़िन पब्लिक स्

फेम’ के तहत 5595 इलेक्ट्रिक बसों को मंजूरी

चित्र
ये बसें अपनी अनुबंध अवधि के दौरान लगभग 4 अरब किलोमीटर की दूरी तय करेंगी और इन बसों के द्वारा अनुबंध अवधि के दौरान कुल मिलाकर तकरीबन 1.2 अरब लीटर ईंधन की बचत होने की आशा है। इसकी बदौलत 2.6 मिलियन टन कार्बन डाई ऑक्‍साइड (सीओ2) के उत्‍सर्जन से बचा जा सकेगा।  नयी दिल्ली - भारी उद्योग विभाग ने 'फेम इंडिया स्‍कीम' के दूसरे चरण के तहत शहर के अन्‍दर परिचालन के साथ-साथ एक शहर से दूसरे शहर के बीच परिचालन के उद्देश्‍य से 64 शहरों, राज्‍य सरकारों के निकायों और राज्‍य परिवहन उपक्रमों (एसटीयू) के लिए 5595 इलेक्ट्रिक बसों को मंजूरी दी है। इसका मुख्‍य उद्देश्‍य सार्वजनिक परिवहन में स्‍वच्‍छ ईंधन वाली गतिशीलता को और ज्‍यादा बढ़ावा देना है। भारी उद्योग विभाग ने 10 लाख से ज्‍यादा की आबादी वाले शहरों, स्‍मार्ट सिटी, राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों की राजधानियों और विशेष श्रेणी वाले राज्‍यों के शहरों से अभि‍रुचि पत्र (ईओआई) आमंत्रित किए थे, ताकि वे परिचालन लागत के आधार पर इलेक्ट्रिक बसों की तैनाती अथवा इस्‍तेमाल के लिए अपने-अपने प्रस्‍ताव पेश कर सकें। 14,988 इलेक्ट्रिक बसों की तैनाती अथवा उपयोग क

रोजगार समाचार का "ई-रोजगार समाचार" हुआ लांच

चित्र
 इंप्लायमेंट न्यूज सामाजिक-आर्थिक मुद्दों पर संपादकीय सामग्री और करियर संबंधी सलाह देता है, जो युवाओं को उनके ज्ञान को बढ़ाने में मददगार होती है। यह रोजगार जर्नल खासकर ग्रामीण इलाकों के युवाओं की एक मार्गदर्शक की तरह मदद करता है। उनमें बाजार में रोजगार को लेकर समझ विकसित करता है और रोजगार के उपलब्ध ऐसे अवसरों की तरफ ध्यान दिलाता है, जिन पर किसी की नजर नहीं जाती। यह साप्ताहिक युवाओं को उनके करियर  को लेकर सही निर्णय लेने के लिए शिक्षित करता है। नयी दिल्ली - केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री  प्रकाश जावड़ेकर ने हाल ही में रोजगार समाचार के ई-संस्करण को लांच किया। इसे उम्मीदवारों को सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों समेत सरकारी नौकरियों के अवसरों की जानकारी देने के लिए लांच किया गया है। यह विशेषज्ञों के करियर संबंधी लेखों के जरिये विभिन्न क्षेत्रों में करियर के अवसरों और दाखिलों को लेकर भी जानकारी एवं मार्गदर्शन उपलब्ध कराएगा। उम्मीद है कि इससे संचार के इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों की ओर जा चुके युवा पाठकों की उभरती चुनौतियों को पूरा किया जा सकेगा। इस जर्नल का मूल्य प्रिंट संस्करण की कीमत का 75% रखा

देव श्रीवास्तव भोजपुरी फिल्म "भगवा छत्रिय" में नजर आएंगे

चित्र
पटना - अभिनेता देव श्रीवास्तव हिंदी फिल्म के अलावा भोजपुरी फिल्म में भी एक जाना पहचाना नाम है.देव का कहना है कि वह खाली समय में पेंटिंग करते हैं। इन्होंने भोजपुरी के मशहूर कॉमेडियन मनोज सिंह टाइगर के साथ भी काम किया है. देव हीरो के बचपन के रोल में भोजपुरी फिल्म "भगवा छत्रिय" में नजर आएंगे। अभिनेता देव श्रीवास्तव, बिहार के भोजपुर आरा जिले के रहने वाले है। हिंदी फिल्म "हु इज ही", भोजपुरी फिल्म भगवा छत्रिय ,मेरी भाईजान ,हमार ताकत  में देव श्रीवास्तव ने काम किया है भोजपुरी फिल्म भगवा छतरी की शूटिंग गोरखपुर मदनमोहन मालवीय कॉलेज के साथ विभिन्न लोकेशन पर  हुई है इस फिल्म की डायरेक्टर शशि श्रीवास्तव, आइटम डांसर सुनीता पांडे, प्रोड्यूसर विकास अग्रहरि ,मेन लीड रोल में लवीसा जयसवाल, राजपाल यादव ,राकेश गिरी ,भोजपुरी के चर्चित कॉमेडियन मनोज सिंह टाइगर इस फिल्म में विलेन की भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म समाजिक परिवारिक वह मनोरंजन से भरपूर है.बहुत जल्द यह फिल्म देखने को पर्दे पर मिलेगी। देव श्रीवास्तव से बातचीत के दौरान फिल्म की शूटिंग से लौटे देव ने कहा नई कलाकार के रूप में अंज

इसरो ने विक्रम साराभाई पत्रकारिता पुरस्कार की घोषणा की

चित्र
पुरस्कारों की दो श्रेणियां हैं, जिनमें पहली श्रेणी के अंतर्गत दो पत्रकारों या प्रिंट मीडिया के स्वतंत्र पत्रकारों को 5,00,000 रुपये नकद, एक पदक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। नामांकित उम्मीदवारों का आकलन वर्ष 2019 से 2020 के दौरान भारत में हिंदी, अंग्रेजी या क्षेत्रीय भाषाओं में प्रकाशित लोकप्रिय पाक्षिक पत्रिकाओं, विज्ञान पत्रिकाओं या पत्रिकाओं में छपे लेखों या सफलता की कहानियों के आधार पर किया जाएगा। नयी दिल्ली - भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक डॉ विक्रम साराभाई के शताब्दी वर्ष समारोह के रूप में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने पत्रकारिता में दो श्रेणियों के पुरस्कारों की स्थापना की है। इसरो ने अंतरिक्ष विज्ञान, अनुप्रयोगों और अनुसंधान के क्षेत्र में सक्रिय योगदान देने वाले पत्रकारों को मान्यता देने और पुरस्कृत करने के लिए "अंतरिक्ष विज्ञान,प्रौद्योगिकी और अनुसंधान में विक्रम साराभाई पत्रकारिता पुरस्कार" की घोषणा की है। इन पुरस्कारों के लिए नामांकन पत्रकारिता का अच्छा अनुभव रखने वाले समस्त भारतीयों के लिए खुला है। इसरो का कहना है कि इन पुरस्कारों के लिए 2019