संदेश

डॉ.पी.के.मिश्रा ने PM के प्रधान सचिव का कार्यभार संभाला

चित्र
हाल ही में डॉ. मिश्रा को संयुक्त राष्ट्र सासाकावा पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया गया है। आपदा प्रबंधन में यह सबसे प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार है। डॉ. मिश्रा ने यूनिवर्सिटी ऑफ ससेक्स से अर्थशास्त्र / विकास अध्ययन में पीएचडी तथा विकास अर्थशास्त्र में एम.ए. की डिग्री हासिल की है। उन्होंने दिल्ली स्कूल ऑफ इकॉनोमिक्स से अर्थशास्त्र में एम.ए. किया था। डॉ. मिश्रा 1970 में जी.एम. कॉलेज (संबलपुर विश्वविद्यालय) से प्रथम श्रेणी में बी.ए.ऑनर्स (अर्थशास्त्र) की परीक्षा पास की थी। ओडिशा के सभी विश्वविद्यालयों में अर्थशास्त्र में प्रथम श्रेणी हासिल करने वाले वे एकमात्र छात्र थे। प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव के रूप में डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा की नियुक्ति की गई है। डॉ. मिश्रा को कृषि, आपदा प्रबंधन, ऊर्जा क्षेत्र, ढांचागत संरचना, वित्तीय प्रबंधन और नियामक मामलों से संबंधित कार्यक्रमों के प्रबंधन का लंबा अनुभव है। अनुसंधान, नीति निर्माण, कार्यक्रम / परियोजना प्रबंधन और प्रकाशन में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्हें नीति निर्माण और प्रशासन का लंबा अनुभव रहा है। डॉ. मिश्रा प्रधानमंत्री के अपर मुख्य

इंटरनेट सूचना का भंडार है, लेकिन पुस्‍तकें ज्ञान प्रदान करती हैं : अमित खरे

चित्र
25वां दिल्ली पुस्तक मेला 11 सितंबर से 15 सितंबर, तक प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। इसका आयोजन फेडरेशन ऑफ इंडियन पब्लिशर्स और आईटीपीओ ने किया है। महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर  पुस्तक मेले की विषय-वस्‍तु उन्‍हें समर्पित की गई है। नयी दिल्ली -सूचना एवं प्रसारण सचिव  अमित खरे ने प्रगति मैदान, नई दिल्‍ली में दिल्ली पुस्तक मेले में प्रकाशन विभाग के स्टॉल का उद्घाटन किया। खरे ने प्रकाशन विभाग की पांच पुस्‍तकों का विमोचन किया। इस अवसर पर राष्‍ट्रीय गांधी संग्रहालय के निदेशक ए.अन्‍नामलाई भी मौजूद थे।  अमित खरे ने हिन्‍दी और अंग्रेजी के अलावा अनेक भारतीय भाषाओं में महान विभूतियों के जीवन परिचय से जुड़ी पुस्‍तकें प्रकाशित कर लोगों को उनके करीब लाने के लिए प्रकाशन विभाग के प्रयासों की सराहना की। उन्‍होंने इंटरनेट के युग में पुस्‍तकों की फलती-फूलती  संस्‍कृति की चर्चा करते हुए कहा, हालांकि इंटरनेट सूचना का खजाना है, लेकिन पुस्‍तकें ज्ञान प्रदान करती है। गांधीवादी विचारों पर पुस्‍तकों का एक प्रमुख प्रकाशक होने के नाते, प्रकाशन विभाग ने प्रिंट और ई-संस्‍करण में महात्

अभिनय के क्षेत्र में छोटे पर्दे से बड़ी पहचान बनाई शंभु राणा ने

चित्र
ये रिश्ता क्या कहलाता है star plus, रोशनी zee tv, क्राइम पेट्रोल सोनी tv ,cid sony tv ,ips डायरी dd national, सावधान इंडिया ,स्टार tv इश्क का रंग सफेद कलश tv, मोहल्ला मोहब्बत वाला सब टीवी हाल ही में मेरी बीवी हानिकारक सीरियल में काम कर चुके शंभु राणा की हिंदी फिल्म "सात दिन की ससुराल" की शूटिंग में व्यस्त है खास बात यह कि वह भोजपुरी फिल्म "कानून हमारा मुट्ठी में" भी काम कर चुके हैं साथ ही शंभु राणा की आने वाली भोजपुरी फिल्म "विजेता" तथा "बुधना की सुहागरात " है , वह ऐड फिल्म शैंपू park Aveanue में भी  काम कर चुके है शंभु राणा अपने अभिनय के दम पर आज जिस मुक़ाम पर हैं यह लोकप्रियता इन्हें आसानी से नहीं मिली , इसके पीछे कड़ी मेहनत और संघर्ष है आज टीवी के अनेक सीरियल और फिल्म में दर्शकों ने उनके अभिनय को सराहा और पसंद किया है।  नौकरी की तलाश में शंभू राणा मुंबई गए थिएटर में काम किया तथा हिंदी सीरियल नुक्कड़ नाटक आदि में काम कर अपने अभिनय से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा।   इन्होंने अपने जीवन में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा जिंदगी भले सबक सिखाती रही पर वह अ

हमारी तीसरी पीढ़ी किसी रिश्ते को नहीं जानती

चित्र
मानव जीवन में जिस प्रकार मौसम का प्रभाव पड़ता है उसी प्रकार लगातार रिश्तों में भी पीढ़ी दर पीढ़ी बदलाव होता चला आ रहा है। इस का प्रमुख कारण विघटित परिवार और पलायन ही कहा जा सकता है। गांव छोड़ कर लोग रोजी-रोटी की तलाश में शहरों की ओर चले जा रहे हैं। एक जमाना ऐसा भी था लोग घर और जन्म भूमि छोड़ना ही नहीं चाहते थे। कृषि  और पशुपालन मुख्य व्यवसाय था, पहाड़ी क्षेत्र में बने सीढ़ी नुमा खेत सामूहिक साझेदारी और रिश्तेदारों के बल पर ही बने होंगे। इन भू भागों का नाम सीमा और रिश्तेदारों के सहयोग के नाम पड़े होंगे ,गुडियल खील गुड़ियाल जाति के लोगों द्वारा बनी जमीन,रिखीखेत,रिखी नाम के आदमी ने बनवाई होगी।कैलाड की खोली, सीमा और रिश्तेदारों के सहयोग से बनी जमीन।  किसी भी समारोह अच्छे या बुरे में नाना नानी,मा मा मामी जीजा फूफा  सास ससुर का समलित होना रिश्तों की पहचान थी। मेलों में सारे मित्र आपस में मिला करते थे। आज  न मेले हैं नहीं गांवों में रिश्तेदार। यहां तक पीढ़ी दर पीढ़ी पहिचान भी गायब है पता ढिकाना भी खोज कर नहीं मिलता।  वह जमाना जब संयुक्त परिवार होते थे, विशाल परिवार, दादी की गोद में पांच दस बच

नव प्रभात जन सेवा संस्थान की अनूठी पहल

चित्र
नयी दिल्ली - जल प्रकृति की अनमोल धरोहर है। धरती के दो तिहाई हिस्से पर पानी भरा हुआ है, फिर भी पीने योग्य शुद्ध जल पृथ्वी पर उपलब्ध जल का मात्र एक प्रतिशत ही है। आज समय है कि हम पानी की कीमत समझें। यदि जल व्यर्थ बहेगा तो आने वाले समय में पानी की कमी एक महा संकट के रूप में हमारे सामने होगी, जिसका परिणाम भी हमें ही भुगतना पड़ेगा। नव प्रभात जन सेवा संस्थान ने इस संकट को संज्ञान में लेते हुए और एक अनूठी पहल करते हुए अपने अगले कार्यक्रम का विषय भी यही चुना है।  हमारे इस कार्यक्रम के अंतर्गत जल संचयन/वृक्षारोपण/पर्यावरण आदि सम्बद्ध अभियानों में सतत संलग्न और उत्कृष्ट उप्लब्धिधारक व्यक्ति/संस्थाएं भागीदारी हेतु सादर आमंत्रित हैं। कार्यक्रम में शामिल होने की इच्छुक संस्थाओं/व्यक्तियों का विवरण, प्रमाणों/विशिष्ट कार्यों के अधिकतम 2-3 मिनट के वीडियो सहित नीचे दिए गए ईमेल पर 25 सितंबर,19 तक आमन्त्रित हैं। नोट: एक जूरी द्वारा चयनित सभी संस्थाओं/व्यक्तियों को उपस्थित गणमान्य अतिथियों के साथ अपने अनुभवों और कार्यों को साझा करने का सुअवसर प्राप्त होगा तथा उन्हें मुख्य अतिथि की गरिमामय उपस्थिति में आकर

बिजनेस पत्रकारिता के लिए योगेश भट्ट सम्मानित

चित्र
नयी दिल्ली - G.N.N .की ओर से बिजनेस पत्रकारिता मे उल्लेखनीय योगदान के लिए योगेश भट्ट इँडियन पँच ब्यूरो चीफ दिल्ली को 2019 का एवार्ड दिल्ली के एन डी एम सी कनवेन्शन सैन्टर मे प्रदान किया गया ।

बिहार बोर्ड की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग का उद्घाटन

चित्र
छपरा - छपरा से योगिनीया कोठी डीएम आई केंपस में 12 बिहार बोर्ड की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग का उद्घाटन सारण एसपी हरि किशोर राय ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया तथा इस मौके पर काफी गणमान्य लोग उपस्थित थे।  अखिल भारत युवा हिंदू शक्ति के तत्वधान में यह आयोजन किया गया इसके संयोजक ऋषिकेश भारती  (बबलू ) की अहम भूमिका रही। सारण एसपी हरि किशोर राय ने कहा इस संस्थान की तारीफ करते हुए समाज में वंचित निर्धन दुर्बल छात्रों के लिए एक कड़ी का काम के समाज में नया आयाम कायम करेगा यह संस्थान की अनूठी पहल है संचालकों को दिशा निर्देश देते हुए कहा छात्रों को पढ़ाई के साथ नैतिक शिक्षा पर भी बल दिया।  साथ ही पर्यावरण एवं ट्रैफिक नियमों के पालन एवं जागरूक  करने के लिए  इंगित किया और इनकी आवश्यकता पर जोर दिया।   शिक्षक साहिल, उज्जवल श्रीवास्तव, गौरव सिंहा, उज्जवल प्रताप सिंह, साकेत श्रीवास्तव दीपक कुमार, संचालक साहिल ने बताया के ऐसे कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में भी खुलेगा वक्ताओं ने ऐसे कार्यक्रम के लिए सहयोग के लिए भी बात कही जगदम कालेज के पूर्व प्रधानाध्यापक केके द्विवेदी प्रकाश अपार्टमेंट के  वरुण कुमा

किसी भी कार्य को करने के लिए प्रबल इच्छा शक्ति होनी चाहिए-फिल्म अभिनेता अभिषेक गिरि

चित्र
हिंन्दी की चार फिल्में और 10 शार्ट फिल्म और 10 भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके फिल्म अभिनेता अभिषेक गिरि सिवान जिला के सत जोड़ा मठिया के रहने वाले हैं इनके पिता का नाम जगत गिरि है। भोजपुरी के बहुचर्चित सुपरहिट फिल्म बाजीगर ,भोजपुरी जगत के सुपर स्टार हीरो पवन सिंह तथा रवि किशन के साथ भी अभिषेक कुमार ने काम किया हैं अभिनेता अभिषेक गिरि विगत 6 वर्षों से मुंबई फिल्म इंडस्ट्रीज में कार्यरत हैं , इन्होंने हिंन्दी की चार फिल्में और 10 शार्ट फिल्म और 10 भोजपुरी फिल्मों में काम किया है,और यह समाज के कार्यों से भी जुड़े हुए हैं । इनकी आने वाली हिंदी फिल्में रोडसाइड सिंगर रकिब है, तुझे सलाम इंडिया , कमबख्त कैरियर आदि प्रमुख है और अभी भारत एक्सप्रेस नामक एक ट्रेवल शो पे काम कर रहे हैं, जिसकी शूटिंग विगत कुछ दिनों से पटना में चल रही है, जो बहुत ही जल्द वेब सीरीज में देखने को मिलेगा।  अभिषेक कुमार से खास बातचीत के दौरान उन्होंने अपने बारे में बताया कि वह सामाजिक कार्य में भी काफी रुचि रखते हैं और बच्चों के पढ़ने के लिए एक लाइब्रेरी भी खोल रखी हैं समय-समय पर लोगों के प्रति सेवारत रहते हैं तथा अपने ग

हिंसा मुक्त बचपन ’पर जागरूकता बढ़ाने के लिए वॉकथॉन,28 सितंबर को उदयपुर में

चित्र
महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर विशेषज्ञों के साथ एक विशेष टॉक शो का आयोजन सितम्बर 28 को किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी होंगे। उदयपुर , अखिल भारतीय मीडिया कांफ्रेंस 2019 का चौथा संस्करण में हिंसा मुक्त बचपन का समर्थन करने के लिए नई पहल के तहत वॉकथॉन शामिल की गयी है।  कन्वेंशन ऑफ द चाइल्ड राइट्स के 30 साल और यूनिसेफ इंडिया के 70 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 28 सितंबर को सम्मेलन के दूसरे दिन उदयपुर में फतेह सागर झील के किनारे हिंसा मुक्त बचपन की जागरूकता बढ़ाने के लिए वॉकथॉन का आयोजन किया जाएगा। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों के अनुसार, 2015 और 2016 के बीच भारत में बच्चों के खिलाफ हिंसा में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।  आंकड़ों के हिसाब से, 2016 में रिपोर्ट किए गए बच्चों के खिलाफ कुल अपराधों की संख्या 1,06,958 थी, जबकि 2015 में 94,172 रिकॉर्ड की गई थी, और बच्चों क खिलाफ अपराधों मे 12,786 की वृद्धि  हुई है। 2012 में, भारत में 9500 बच्चे और किशोर मारे गए थे, जो कि दुनिया भर मे मारे गए बच्चों और किशोरों मे से 10 प्रतिशत का प्रतिनि

इंटरनेशनल कंस्यूमर एक्शन नेटवर्क ICAN के अनंत शर्मा अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित

चित्र
काठमांडू -इंटरनेशनल कंस्यूमर एक्शन नेटवर्क ICAN का अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में भारत,,जयपुर के अनंत शर्मा को निर्वाचित किया गया है। अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित होने पर अनंत शर्मा ने कहा कि "मैं आप सब का हार्दिक आभार ज्ञापित करता हूं l  नेपाल के काठमांडू में संपन्न निर्वाचन में मुझे सभी लोगों का जो समर्थन मिला उससे मेरी जिम्मेदारी और बढ़ गई है l मैं वादा करता हूं की दुनियाभर में उपभोक्ता आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए मैं अपना सर्व श्रेष्ठ समर्पित करूंगा l और शोषण मुक्त बाजार व्यवस्था बनाने की लड़ाई को सफलता के शिखर तक ले जाऊंगा l

सोशल मीडिया अब शोषण मीडिया बन चुका है

चित्र
एक जमाना था जब चिठ्ठी-पत्री और टेलीग्राम के माध्यम से अपनी बातो को एक दुसरे के पास पहुँचाया करते थे,अच्छा खासा समय भी लगा करता था,और संदेश प्राप्ति पर उन्हे जो खुशी मिलती थी वो अकल्पनीय होती थी,लिखित शब्दो की अपनी गरिमा होती थी और उनका महत्व ऐसा हुआ करता था जैसे मानिए उन्हे अलादीन का चिराग मिल गया हो। ।                           इसी बीच इन्सान वक्त के अनुसार बदलते परिवेश के अन्तर्गत दूरभाष,टेलीफोन,पेजर से गुजरते हुए मोबाईल तक पहुँच कर दूरियो को तो मानो अपने गिरफ्त मे ही कर लिया,और अपनी अभिब्यक्तीयो को तो पंख ही लगा दिया हो और उसे नियमितता की दायरे मे बांध दिया हो,और अपना कद बढ़ाते हुये स्मार्ट फ़ोन वाले युग मे कब पहुँचा दिया,पता ही नही चला।                   अद्भूत व अद्वितीय वैचारिक क्रांती के तहत आज फोर जी मोबाईल हम सबो के बीच ऐसी पैठ बना चुकी है,जैसे मानिए इसके बिना हमारी जिन्दगी ही अधुरी हो,और सोशल मिडिया के दौर मे सिमित्तता का दायरा तो खत्म ही हो गया,कोई भी अपनी बात कही भी और कैसे भी रख कर पूरी दुनिया मे फैला सक्ता है और किन्ही महानुभाव की बसुधैव कुटुंबकम वाली विचारधारा सफल होती नजर

स्टार वर्ल्ड कंपनी जल्द ही लॉन्च करेगी दो फिल्में..

चित्र
स्‍टार वर्ल्‍ड बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्‍म 'छलिया' के निर्माता गौतम सिंह हैं। फ़िल्म में सुपर स्‍टार अरविंद अकेला कल्‍लू, यामिनी सिंह, ऋतु सिंह, कनक यादव, निशा झा, हर्ष ठाकुर, मनोज टाइगर,अनिल यादव, देव सिंह, बालेश्‍वर सिंह, समर्थ चतुर्वेदी, माया यादव, गौरी शंकर,कमलकांत मिश्रा, निरंजन चौबे, मुन्ना सिंह, सीमा यादव,अर्जुन यादव,राजकुमार सिंह, आर के गोस्वामी, बिट्टू बरनवाल जैसे कलाकार लीड रोल में हैं। मशहूर फिल्‍म निर्माण कंपनी स्‍टार वर्ल्‍ड जल्‍द ही दो बड़ी फिल्‍मों की घोषणा करने वाली है।भोजपुरी फिल्‍म 'छलिया' के भारी प्राइस पर बिकने के बाद स्‍टार वर्ल्‍ड ने यह फैसला लिया है और इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी है। कंपनी की आने वाली इन दोनों फिल्‍मों की कहानी हिमाचल के मनोरम वादियों में लिखी जा रही है। उसके बाद फिल्‍म के मुहूर्त के साथ जल्‍द ही फिल्‍म की शूटिंग भी शुरू हो जायेगी। उक्‍त जानकारी आज स्‍टार वर्ल्‍ड कंपनी के पीआरओ  संजय भूषण पटियाला ने दी। उन्‍होंने बताया कि भोजपुरी सिनेमा में सार्थक फिल्‍मों के निर्माण को प्रतिबद्ध कंपनी स्‍टार वर्ल्‍ड अपनी दोनों नई प्रोजेक्‍ट को ले

दर्शकों को पसंद आया साउथ और नॉर्थ का कंबिनेशन

चित्र
पहली बार भोजपुरी सिनेमा में नजर आने वाली अभिनेत्री पावनी ने कहा कि मुझे भले भोजपुरी नहीं आती, लेकिन यह फिल्‍म कर बहुत मजा आया। फिल्‍म में मौका देने के लिए रमना मोगली और फिल्‍म की पूरी टीम का आभार। मैंने भोजपुरी बोलने के लिए बहुत मेहनत की। कई बार टेली प्रांप्‍टर का भी इस्‍तेमाल किया। यूं तो साउथ इंडिया में अपनी मदर टंग तेलगु में ही बातचीत करती हूं, लेकिन फिल्‍म के सेट पर मैं स्क्रिप्‍ट के साथ जूझती थी और कोशिश करती थी कि मैं अपनी भूमिका बखूबी निभा पाउं। इसमें प्रदीप पांडे चिंटू का भी खूब साथ‍ मिला। हमने फिल्‍म के लिए खूब मेहनत की है, इसलिए नायक की पूरी टीम की ओर से अपील करती हूं  कि आप अपने परिवार के साथ फिल्‍म देखने जायें और हमें अपना प्‍यार और आशीर्वाद दें। निर्माता – निर्देशक रमना मोगली की भोजपुरी फिल्‍म 'नायक' का जलवा आज दूसरे दिन भी बॉक्‍स ऑफिस पर खूब देखने को मिला। इसके बाद फिल्‍म के अभिनेता प्रदीप पांडे चिंटू और अभिनेत्री पावनी के साथ रमना मोगली ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन लोगों से भी फिल्‍म देखने की अपील की, जो अब तक फिल्‍म नहीं देख पाये हैं। वहीं, चिंटू ने फिल्‍म को