संदेश

ना - ना करते अक्षरा सिंह ने कर ली अरविंद अकेला कल्‍लू से शादी

चित्र
अक्षरा और कल्‍लू आज के समय में भोजपुरी स्‍क्रीन पर सबसे अधिक दिखने वाले कलाकार हैं। वहीं स्‍टेज शोज में भी अक्षरा और कल्‍लू का खूब डिमांड है। शायद यह भी एक वजह रही है कि निर्देशक चंदन उपाध्‍याय दोनों को साथ लेकर आये हैं, जिस पर ट्रेड पंडित को राय काफी सकारात्‍मक है। भोजपुरी की हरफनमौला अभिनेत्री अक्षरा सिंह ना – ना करते आखिरकार शादी के बंधन में बंध ही गई। अक्षरा ने सुपर स्‍टार अरविंद अकेला कल्‍लू के साथ सात फेरे ले लिये हैं, जिसके बाद उनकी तस्‍वीर सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है। वायरल तस्‍वीर में अक्षरा सिंह दुल्‍हन के गेट अप में नजर आ रही हैं, तो उनके साथ में दूल्‍हा बने कल्‍लू भी खूब भा रहे हैं। बताते चलें कि अक्षरा को शादी से चिढ़ थी और वे अपनी कई इंटरव्यू में शादी की बात को टालती रहीं थी, लेकिन वायरल फोटो में साफ नजर आ रहा है कि अक्षरा ने कल्‍लू के साथ शादी रचा ली है। इसके बाद से सोशल मीडिया में दोनों को खूब बधाईयां भी मिलने लगी।  जब हमने इस बारे में उनके पीआरओ संजय भूषण पटियाला से कंफर्म किया, तो उन्‍होंने बताया कि अक्षरा – कल्‍लू की शादी की वायरल फोटो में सच्‍चाई बस इतनी है

अभिनेता गौरव झा ने कहा,मुझे कभी नहीं लगा कि बनना चाहिए सिंगर

चित्र
मुंबई - गौरव झा ने भोजपुरी इंडस्‍ट्री में अब तक 22 फिल्‍में पूरी कर ली हैं, जिनमें 9 फिल्‍मों की शूटिंग तो उन्‍होंने सिर्फ इस साल में की है। इसके अलावा दो और फिल्‍मों की शूटिंग जल्‍द शुरू करने वाले हैं। वहीं, अनिल काबरा की एक महत्‍वपूर्ण फिल्‍म में भी वे नजर आयेंगे, जिसकी शूटिंग 2020 में शुरू होगी। भोजपुरी इंडस्‍ट्री में ये मान्‍यता हो चली है कि अभिनेता को सिंगर भी होने चाहिए, तभी लोग पसंद करते हैं। लेकिन इंडस्‍ट्री में कई ऐसे भी कलाकार हैं, जिसने इस समझ को अपनी अभिनय क्षमता से नकार दिया। उनमें रवि किशन का नाम सबसे पहले आता है। वहीं, युवा पीढ़ी में गौरव झा भी एक ऐसे अभिनेता हैं, जो सिंगर नहीं हैं, लेकिन एक अच्‍छे अभिनेता है। वे इन दिनों सुपर हिट फिल्‍म बैरी कंगना – 2 बना चुके निर्देशक अशोक अत्री की फिल्‍म 'लड़ाई' की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं। फिल्‍म की शूटिंग मुंबई के मड आइलैंड में चल रही है। शूटिंग से समय निकाल कर गौरव झा ने बताया कि मैं अपने लाइफ में फोक्‍स्‍ड हूं। ऐसा कभी नहीं लगा कि मुझे सिंगर बनना चाहिए और न मैं इसके बारे में कभी सोचता हूं। कुछ लोगों ने कहा भी, लेकिन मैं अप

‘टीन एजर्स लव स्‍टोरी’ के सेट पर पुलिस की वर्दी में क्‍यों आये आदित्‍य मोहन दुबे

चित्र
आदित्‍य मोहन दुबे 6 दिसंबर से शिशिर मिश्रा के डायरेक्‍शन में दुबई फिल्‍म फेस्‍ट और कांस फिल्‍म फेस्‍ट के लिए बनने वाले प्रोजेक्‍ट में काम करने को लेकर उत्‍साहित हैं। उनके पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने बताया कि आदित्‍य मोहन दुबे के लिए यह साल अच्‍छा रहा है। आने वाले दिनों में फिल्‍म तकरार, परिवार के बाबू, बेमिसाल खिलाड़ी भी रिलीज को तैयार है।   सिद्धि विनायक आर्टिस्टिक इमेजिनेशन के बैनर तले बन रही फिल्‍म 'टीन एजर्स लव स्‍टोरी' के सेट पर उस समय सब भौंचके रह गए, जब अभिनेता आदित्‍य मोहन दुबे पुलिस की वर्दी में दिखे। जबकि आदित्‍य मोहन दुबे इस फिल्‍म में नहीं है, ऐसे में सेट पर लोगों का चौंकना लाजमी था। लेकिन बाद में आदित्‍य मोहन दुबे ने खुद बताया कि वे क्‍यों वर्दी में आये। वैसे आदित्‍य मोहन दुबे इस फिल्‍म में गेस्‍ट एपीयरेंस में नजर आने वाले हैं, जिसकी शूटिंग करने वे सेट पर आये थे। आदित्‍य ने कहा कि दरअसल वर्दी के साथ मेरा रिश्‍ता पुराना रहा है। मेरी पहली फिल्‍म भी वर्दी में थी और उसके बाद कई फिल्‍मों में मैंने पुलिस का किरदार निभाया। लोग मुझे इस लुक में पसंद करते हैं, इसलिए मुझे जब भ

एक्‍टर कुणाल तिवारी की बर्थडे पार्टी

चित्र
कुणाल तिवारी इन दिनों भोजपुरी फिल्‍म 'गुंडे 2' की शूटिंग में व्‍यस्‍त है, जिसमें वे विराज भट्ट के साथ लीड रोल में नजर आने वाले हैं। मुंबई - भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री के युवा और लोकप्रिय अभिनेता कुणाल तिवारी के जन्‍मदिन पर मुंबई में एक ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया गया, जहां फिल्‍मी सितारों ने जमकर धमाल किया। कुणाल के बर्थडे पार्टी में केक कटने के बाद से ही सेलिब्रेशन शुरू हो गया और पार्टी में लोगों ने एक से एक हिट गानों पर जमकर ठुमके भी लगाये। इससे पहले फिल्‍म इंडस्‍ट्री के तमाम लोगों के साथ उनके परिजनों और चाहने वालों ने कुणाल को जन्‍मदिन पर खूब सारी बधाई  व शुभकामनाएं दी।  कुणाल तिवारी ने सबको धन्‍यवाद देते हुए अपने स्‍पेशल दिन को खास बनाने के लिए आभार व्‍य‍क्‍त किया। उन्‍होंने कहा कि हर साल की तरह मैंने इस बार भी मुझे लोगों ने ढ़ेर सारी विसेज भेजें हैं, जिसके लिए मैं अपने फिल्‍म इंडस्‍ट्री के दोस्‍तों, अपने फैंस और अपनी फैमली मेंबर्स का भी शुक्रिया अदा करता हूं, जो हर सुख दुख में मुझे सपोर्ट करते हैं ।    

दिल्ली में दुर्लभ Coins & Currency की प्रदर्शनी

चित्र

Self Safety महिलाएं तलवार,त्रिशूल ले कर चलें Women Says

चित्र

All BTC Minority Students'Union जंतर मंतर पर धरना

चित्र

"बलात्कारियों को फांसी दो" की मांग के साथ महिलाएं उतरी सड़कों पर

चित्र

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का जंतर मंतर पर धरना

चित्र

‘राजनीतिक दल पंजीकरण ट्रैकिंग प्रबंधन प्रणाली’ लागू होगा

चित्र
Election Commission of India to implement “Political Parties Registration Tracking Management System” (PPRTMS) नयी दिल्ली - भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://eci.gov.in पर नए दिशा-निर्देश रखे गये हैं। जनप्रतिनिधित्व अधिनियम,1951 की धारा  29 ए के प्रावधानों द्वारा राजनीतिक दलों का पंजीकरण नियंत्रित होता है। निर्वाचन आयोग में पंजीकरण के लिए इच्‍छुक दल को अपने गठन की तिथि के बाद 30 दिनों की अवधि में, नाम, पता, विभिन्न इकाइयों की सदस्यता का विवरण, पदाधिकारियों के नाम, आदि मूलभूत विवरण सहित निर्धारित प्रारूप में आयोग के पास एक आवेदन दाखिल करना होता है। निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों के पंजीकरण की प्रणाली और प्रक्रिया की समीक्षा की है। इसके बारे में नये दिशा-निर्देश 1 जनवरी, 2020 लागू किये जाएंगे। आवेदकों के आवेदनों की स्थिति का पता लगाने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल के माध्‍यम से 'राजनीतिक दल पंजीकरण ट्रैकिंग प्रबंधन प्रणाली' (पीपीआरटीएमएस) लागू की जाएगी। पीपीआरटीएमएस की मुख्‍य विशेषता है कि आवेदक (1 जनवरी, 2020 से राजनीतिक दल के लिए पंजीकरण हेतु आवेदन करने वाला) अपने आवेदन की प्रग

मुंबई सेंट्रल स्‍टेशन को 4 स्‍टार्स रेटिंग के साथ ‘ईट राइट स्‍टेशन’ प्रमाण-पत्र मिला

चित्र
मुंबई सेंट्रल स्‍टेशन का चयन खाद्य सुरक्षा एवं स्‍वच्‍छता के अनुपालन, स्‍वस्‍थ आहार की उपलब्‍धता, तैयारी, ढुलाई एवं रिटेल/सर्विंग प्‍वाइंट पर खाद्य पदार्थों की बेहतर निगरानी, खाद्य अपशिष्ट के प्रबंधन, स्‍थानीय एवं सीजनल खाद्य पदार्थों को बढ़ावा देने और खाद्य सुरक्षा एवं स्‍वस्‍थ आहार के बारे में जागरूकता बढ़ाने के आधार पर किया गया है। भारतीय रेलवे ने यात्रियों को स्‍वस्‍थ एवं सही आहार का विकल्‍प पेश करने के लिए 'ईट राइट स्‍टेशन' अभियान शुरू किया, जो एफएसएसएआई द्वारा वर्ष 2018 में शुरू किये गये 'ईट राइट इंडिया' अभियान का एक हिस्‍सा था। मुंबई सेंट्रल रेलवे स्‍टेशन देश का पहला 'ईट राइट स्‍टेशन' है, जिसे भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) द्वारा प्रमाणित किया गया है। इस स्टेशन को एफएसएसएआई ने 04 स्टार्स रेटिंग के साथ 'ईट राइट स्टेशन' प्रमाण-पत्र प्रदान किया है  इस अभियान पर फोकस का उद्देश्‍य स्‍वस्‍थ आहार मुहैया कराते हुए लोगों का अच्‍छा स्‍वास्‍थ्‍य सुनिश्चित करना है। 'ईट राइट इंडिया' अभियान खाद्य सुरक्षा एवं स्वस्थ आहार की बुनियाद

दादरा एवं नगर हवेली और दमन व दीव केंद्र शासित प्रदेशों का विलय

चित्र
इस नये केन्‍द्र शासित प्रदेश का नाम ' दादरा एवं नगर हवेली और दमन व दीव ' होगा और यह बॉम्‍बे हाई कोर्ट के क्षेत्राधिकार में शासित होगा। नयी दिल्ली : दोनों केन्‍द्र शासित प्रदेशों में दो भिन्‍न संवैधानिक एवं प्रशासनिक निकाय रहने से कामकाज में दोहराव एवं अक्षमता की स्थिति पैदा होती है और अपव्‍यय होता है। इसके अलावा, इस वजह से सरकार पर अनावश्‍यक वित्‍तीय बोझ पड़ता है। यही नहीं, कर्मचारियों के कैडर प्रबंधन और करियर में प्रगति के मार्ग में विभिन्‍न चुनौतियां हैं। उन्‍होंने कहा कि अपेक्षाकृत अधिक अधिकारियों की उपलब्‍धता के साथ-साथ ज्‍यादा बुनियादी ढांचागत सुविधाएं मिलने से सरकार की प्रमुख योजनाओं का बेहतर ढंग से कार्यान्‍वयन करने में मदद मिलेगी। संसद में दादरा एवं नगर हवेली और दमन व दीव (केंद्र शासित प्रदेशों का विलय) विधेयक, 2019 पारित हो गया। केन्‍द्रीय गृह राज्‍य मंत्री जी.किशन रेड्डी ने राज्‍य सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सार्थक उपयोग, प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने, प्रशासनिक व्‍यय कम करने, बेहतर ढंग से सेवाएं मुहैया कराने और योजनाओं की बेहतर निगरानी सुनि

दिव्‍यांगों के विषय पर अच्छे सिनेमा को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता :उपराष्‍ट्रपति

चित्र
दुर्घटनाओं के कारण उत्‍पन्‍न होने वाली दिव्‍यांगताओं में कमी लाने के उद्देश्‍य से, सड़क सुरक्षा एवं कार्यस्‍थल पर सुरक्षा बढ़ाने की जरूरत है। उपराष्‍ट्रपति ने दिव्‍यांगता के विषय पर कई सराहनीय फिल्‍में बनाने को लेकर मुख्‍य धारा के भारतीय सिनेमा की सराहना करते हुए कहा कि यह अच्‍छी बात है और दिव्‍यांगता के बारे में लोगों की सोच बदलने के लिए इसे और भी अधिक प्रोत्‍साहित करने की जरूरत है। नयी दिल्ली - अंतर्राष्‍ट्रीय दिव्‍यांगजन दिवस पर राष्‍ट्रीय दिव्‍यांगजन सशक्तिकरण पुरस्‍कार प्रदान करने के बाद लोगों को आज नई दिल्‍ली में संबोधित करते हुए, उपराष्‍ट्रपति  एम.वेंकैया नायडू ने कहा कि इस दिवस का नाम बदलकर 'अंतर्राष्‍ट्रीय विशेष योग्‍यजन दिवस' किया जाना चाहिए। इससे विशेष सक्षमजनों की अपार क्षमताओं का पता चलेगा और दिव्‍यांगता के प्रति समाज की सोच भी बदलेगी। उन्‍होंने कहा, 'निश्चित तौर पर हुए बहुत से लोगों के लिए अनुकरणीय है और सही वातावरण एवं अवसर मिलने पर हुए राष्‍ट्र निर्माण में काफी योगदान कर सकते हैं।'    भिन्‍नत: योग्‍यजनों की गंभीर सामाजिक एवं आर्थिक स्थितियों के बारे में