संदेश

विनोद यादव को भोजपुरी फिल्‍म अवार्ड्स 2019 में मिला बेस्ट पर्सनालिटी अवार्ड

चित्र
मुंबई - इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्‍म अवार्ड 2019 से राइजिंग अवार्ड लेकर लौटने के बाद जब विनोद यादव यूपी के संत कबीर नगर जिले स्थित अपने गृह जनपद लौटे थे, तब उनका भव्‍य स्‍वागत हुआ था। उस वक्‍त खलीलाबाद के सोनी होटल में पूर्व सांसद के पुत्र सुबोध चंद्र यादव ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ उनके सम्‍मान में एक भव्‍य समारोह का आयोजन था। तब उन्‍होंने कहा था कि मुझे गर्व है कि मैं संत कबीर नगर जिले का रहने वाला हूं। और आज मैंने विदेशों में भी अपने जिले का नाम रौशन किया है। मैं आगे भी अपने कार्यों से भोजपुरी का नाम रौशन करता रहूंगा और अपनी मिट्टी को गौरवान्वित करता रहूंगा।   भोजपुरी फिल्‍म 'गुंडा' फेम अभिनेता और गायक विनोद यादव के लिए यह साल काफी खास रहा है। यही वजह है कि सिंगापुर में संपन्‍न इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्‍म अवार्ड 2019 के बाद मुंबई में आयोजित भोजपुरी का फिल्‍म फेयर कहे जाने वाले भोजपुरी फिल्‍म अवार्ड्स में विनोद यादव को बेस्‍ट पर्सनालिटी अवार्ड से नवाजा गया।  उनको यह सम्‍मान उनकी पहली ही फिल्‍म में शानदार प्रदर्शन के लिए दिया गया। अवार्ड पाकर खुश विनोद यादव ने इसक

फिल्‍म पीआर के क्षेत्र में संजय भूषण पटियाला को मिला अवार्ड

चित्र
यह साल संजय भूषण पटियाला के लिए बेहद खास रहा है। जहां एक ओर वे इस साल सबसे अधिक भोजपुरी फिल्‍मों का प्रचार करने वाले पीआरओ हैं, तो दूसरी अच्‍छी खबर उनके निजी जिंदगी में आयी, जब वे विभा कुमार के साथ पटना में परिणय सूत्र में बंध गए। इतने सारे कीर्तिमान संजय के कठोर परिश्रम और लगन की वजह से बने हैं।   मुंबई - फ़िल्म प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने एक बार फिर से फिल्‍म पीआर के क्षेत्र में बाजी मार ली है। हाल ही में मुंबई में संपन्‍न बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2019 में एक और अवार्ड अपने नाम कर लिया है। उन्‍हें बीते साल रिलीज कई सफल फिल्‍मों के पीआर के लिए बेस्‍ट पीआरओ का अवार्ड मिला है। संजय अवार्ड पाकर काफी खुश नजर आये और उन्‍होंने इसके लिए फिल्‍म इंडस्‍ट्री के निर्माता, निर्देशक, कलाकार और अपने दोस्‍तों के साथ भोजपुरिया दर्शकों का भी आभार व्‍यक्‍त किया।     पत्रकारिता छोड़ पीआर फील्‍ड को चुनने वाले संजय भूषण ने बेस्ट पीआरओ के अवार्ड का श्रेय भोजपुरी के लाखों – करोड़ों दर्शक को दिया और कहा कि यह मेरे लिए सबसे खुशी का पल है। बताते चलें कि संजय भूषण पटियाला बीते कई सालों से भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री

"आखर" में हाड़ौती के गीतकार किशनलाल वर्मा का रचना पाठ

चित्र
जयपुर । खेतान फाउंडेशन के तत्वावधान में हाड़ौती के सुप्रसिद्ध गीतकार किशन लाल वर्मा, झालावाड़ का आई टी सी राजपुताना में  'आखर' कार्यक्रम के तहत  रचना पाठ हुआ और सृजन जीवन यात्रा के विभिन्न पड़ावों  के साथ रचना प्रक्रिया प्रक्रिया  पर गहन चर्चा  हुई। सुश्री गीता सामौर ने श्री वर्मा का परिचय प्रस्तुत किया और आयोजन संयोजक प्रमोद शर्मा ने आखर की उपलब्धियों की जानकारी कराते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। अतिथि कवि गीतकार वर्मा को आखर की ओर से पुस्तकें भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर पद्मश्री तिलक गीतई, मशहूर आर्टिस्ट दीपा माथुर, सौगिता स्वामी, अनुराग सोनी,रोहित कृष्ण नंदन, सुरेंद्र शर्मा, अभिलाषा पारीक, नवनीत कौर, राजेन्द्र के एस ,पुष्कर उपाध्याय, कमल वशिष्ठ, अमित वर्मा, दीपू सैनी, सावित्री चौधरी, बिलकीश आफ़रीदी, जितेंद्र निर्मोही, हरदान हर्ष सहित बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमी मौजूद रहे।

मिथिला लोक कला प्रदर्शनी Mithila Exhibition,Delhi

चित्र

Madarsa Education में सुधार के लिए नई पहल

चित्र

Jamia के साथ देश भर में CAB & NRC के खिलाफ Protest

चित्र

CAB और NRC पर लोगों ने मोदी और शाह को खूब सुनाई खरी खोटी

चित्र