संदेश

बिहार में नशा मुक्ति,बाल विवाह और दहेज प्रथा के विरोध में 16443 किमी लंबी मानव शृंखला

चित्र
पटना -नशा मुक्ति के समर्थन के साथ-साथ बाल विवाह और दहेज प्रथा मिटाने के लिए पूरे बिहार में 16443 किमी लंबी मानव शृंखला बनायीं जाएगी। पूरे राज्य में सवा चार करोड़ से अधिक लोग मानव शृंखला बनायेंगे।  राजधानी पटना के  गांधी मैदान में मानव श्रृंखला का मुख्य आयोजन किया जायेगा.जल-जीवन-हरियाली और शराबबंदी के पक्ष में और दहेजप्रथा व बाल विवाह के खिलाफ एक बार फिर से बिहारी एकजुट होंगे. गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत .गांव से लेकर शहर तक हर एक किलोमीटर पर एक वीडियोग्राफर को तैनात किया गया है.,पूरे बिहार में 16 हजार किमी से अधिक लंबाई की मानव शृंखला बनेगी. इसमें बच्चे, शिक्षक, महिलाएं सहित हर तबके के लोग शामिल होंगे।    मानव श्रृंखला को लेकर राज्य प्रशासन की ओर से सभी जिलों की तैयारियों का जायजा लिया गया. पुलिस मुख्यालय ने भी सभी जिलों में पुलिस को शृंखला बनने से समाप्त होने तक की सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहने को कहा है. मानव श्रृंखला के सफल आयोजन के लिए नोडल शिक्षा विभाग ने सभी विभागों को इसमें शामिल होने का निर्देश दिया है. इसके चलते रविवार को सभी सरकारी दफ्तर खोले गये हैं।  दहेज उ

अशोक लेलैंड की पहली खेप BS-VI ट्रक्स का बाजार में आया

चित्र
गुरुग्राम : हिंदुजा समूह की प्रमुख और भारत की अग्रणी कमर्शियल गाड़ियों की कंपनी अशोक लेलैंड ने वाहनों में BS6 प्रदूषण मानकों को अमल में लाने की तयशुदा तारीख 01 अप्रैल, 2020 से पहले ही अपने ग्रहकों के लिए BS-VI ट्रक देने वाली वाहन निर्माता बन गई है दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में BS6 डीजल वाहनों की उपलब्धता अशोक लेलैंड ने BS VI वाहनों  की पहली खेप अपने ग्राहकों को उपलब्ध कराई । व्यावसाियक वाहन उद्योग में कुछ नया और अच्छा करने में अगुआ बने रहने केि लए के लिए अशोक लेलैंड ने हमेशा अपनी आन्तिरक अनुसंधान और िवकास प्रितभा और स्वदेशी तकनीक पर भरोसा िकया है. कंपनी का फोकस उन समाधानोंको िवकिसत करना हैजो बाजार और भारत में वाहन पिरचालन की चुनौतीपूर्ण स्िथितयों केिलए प्रासंिगक हैं. BS-VI उत्सर्जन मानक को पूरा करनेकेिलए, कंपनी नेिमड-एनओएक्स तकनीक िवकिसत की, जो वाहन मािलकों केिलए उच्च पिरचालन लाभ सुिनश्िचत करेगी।   अनुज कथूिरया, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अशोक लेलैंड ने कहा,” हम बीएस-VI को हमारेिलए एक अवसर केरूप में देख रहेहैं और हमनेइस प्रमुख पिरवर्तन में एक सकारात्मक पहल की है। अशोक लेलैंड 2016 मेंBS-VI ट

ईश्वर कहते है: प्रारब्ध तीन तरह  के होते है

चित्र
संत कुमार गोस्वामी एक व्यक्ति हमेशा ईश्वर के नाम का जाप किया करता था । धीरे धीरे वह काफी बुजुर्ग हो चला था इसीलिए एक कमरे मे ही पड़ा रहता था । जब भी उसे शौच; स्नान आदि के लिये जाना होता था; वह अपने बेटो को आवाज लगाता था और बेटे ले जाते थे । धीरे धीरे कुछ दिन बाद बेटे कई बार आवाज लगाने के बाद भी कभी कभी आते और देर रात तो नहीं भी आते थे।इस दौरान वे कभी-कभी गंदे बिस्तर पर ही रात बिता दिया करते थे अब और ज्यादा बुढ़ापा होने के कारण उन्हें कम दिखाई देने लगा था एक दिन रात को निवृत्त होने के लिये जैसे ही उन्होंने आवाज लगायी, तुरन्त एक लड़का आता है और बडे ही कोमल स्पर्श के साथ उनको निवृत्त करवा कर बिस्तर पर लेटा जाता है । अब ये रोज का नियम हो गया । एक रात उनको शक हो जाता है कि, पहले तो बेटों को रात में कई बार आवाज लगाने पर भी नही आते थे। लेकिन ये  तो आवाज लगाते ही दूसरे क्षण आ जाता है और बडे कोमल स्पर्श से सब निवृत्त करवा देता है । एक रात वह व्यक्ति उसका हाथ पकड लेता है और पूछता है कि सच बता तू कौन है ? मेरे बेटे तो ऐसे नही हैं । अभी अंधेरे कमरे में एक अलौकिक उजाला हुआऔर उस लड़के रूपी ईश्वर ने अ

आमंत्रण :कार्यक्रम हमारी आज़ादी कितनी सहिष्णु,कितनी असहिष्णु पर

नयी दिल्ली - इनसे मिलिए (कला/साहित्य/समाज सेवा क्षेत्र की वरिष्ठ हस्ती (दम्पत्ति) से एक खुला साक्षात्कार) और परिचर्चा (किसी ज्वलन्त विषय पर) के आयोजन के क्रम में 1 मार्च,2020 को दिल्ली में सुरभि संगोष्ठी, अंतरा शब्द शक्ति, गन्तव्य संस्थान और हम सब साथ साथ के सौजन्य से आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए हमारी आज़ादी कितनी सहिष्णु, कितनी असहिष्णु पर आयोजित परिचर्चा प्रतियोगिता/सम्मान में भाग लेने के लिए 300 शब्दों में दिनांक 31 जनवरी,2020 तक स्वरचित/मौलिक विचार (फोटो/संक्षिप्त परिचय सहित) मंगल फॉन्ट में ईमेल: humsabsathsath@gmail.com पर आमन्त्रित हैं। चयनित विचारों के प्रतिभागियों को कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपने विचार प्रस्तुत करने होंगे। सभी चयनित प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। यह पूर्णतः निःशुल्क है। इसमें दिल्ली से बाहर के प्रतिभागी भी भाग ले सकते हैं पर उन्हें कोई टीए डीए आदि देय न होगा।

बनियापुर में साईकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

चित्र
बनियापुर ( सारण ) :- बनियापुर प्रखंड में नेहरु युवा केन्द्र के तत्त्वाधान में फिट इण्डिया मोमेन्ट के तहत साईकिल रैली का आयोजन किया गया । जिसको इसुआपुर के मुखिया संघ अध्यक्ष संगम बाबा व पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह ने साईकिल रैली में शामिल 201 छात्रों को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया । यह साईकिल यात्रा प्राथमिक विधालय तकथ भिट्ठी से चलकर बाजार भिट्ठी, धनाव, कामता, दाढीबाढी से बनियापुर होते हुये पुनः तकथ भिट्ठी आयेगी । मौके पर विधालय के प्रधान शिक्षक अरविन्द कुमार, ललन दूबे, पं० स० सदस्य गुड्डू कुमार, वार्ड सदस्य जितेन्द्र सिंह,  NYV बनियापुर के धीरज सिंह, जेपीयू सिनेट सदस्य अखिलेश माँझी, अब्दुल मनान, शिक्षक विनोद राम, राजेश कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे ।

पत्र-पत्रिकाओं में बाल साहित्य की वर्तमान स्थिति पर राष्ट्रीय संगोष्ठी

चित्र

प्रेम चोपड़ा और पद्म श्री शाजी एन. करुण के नाम रहे जिफ अवॉर्ड्स

चित्र
जयपुर । पांच दिवसीय जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल [जिफ] 2020 का भव्य आगाज़ हुआ। शहर के महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में सिनेमाई रंगों से सराबोर शानदार शुरुआत हुई। दर्शकों से खचाखच भरे ऑडिटोरियम में जिफ के 12वें संस्करण का उद्घाटन समारोह हुआ। जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल-जिफ 2020 पर्यटन विभाग, राजस्थान सरकार के सहयोग से 21 जनवरी तक आयनॉक्स सिनेमा हॉल, जी.टी. सेन्ट्रल और होटल क्लाक्स आमेर में आयोजित हो रहा है। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। वहीं राज्य के पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह भी जिफ की ओपनिंग सेरेमनी में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बॉलीवुड की भूमिका हमेशा से महत्वपूर्ण रही है, और जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ने सिनेमा को और विस्तार दिया है। उन्होने मेहमानों का हार्दिक स्वागत करते हुए यह आश्वासन भी दिया कि फेस्टिवल को सरकार की ओर से हर सम्भव सहयोग मिलता रहेगा। दुनिया भर से सिनेमा जगत् के नामी चेहरे जिफ के उद्घाटन समारोह में मौजूद रहे।  प्रेम चोपड़ा, प