संदेश

बचपन की यादों में होली

चित्र
फाल्गुन के दिन चार , होली खेल रहे हैं। रंग बिरंगी होली आई, खेलें रंग गुलाल, होली खेल रहे हैं। राधा के संग कृष्णा खेले, गोपिन के संग ग्वाल। होली खेल रहे हैं। प्रेम के संग प्रेमी खेलें, खेलें अबीर-गुलाल, होली खेल रहे हैं।। होली कैसे मस्ती छाई, बाज रही करताल, होली खेल रहे हैं। हरि फूलों से मथुरा छाई रही। आज मथुरा में होली छाई रही। कोसन खेलें गरबा हिंडोला, कोसन चवर डुलाइ रही। आज मथुरा में होली छाई रही। खोलो किवाड़ चलो मठ भीतर। धर्म की ज्योति जलाके, होली खेल रहे हैं। मन में शुद्ध बिचार, प्रेम की होली खेल रहे हैं। फाल्गुन के दिन चार, होली खेल रहे हैं। होली आए बारंम्बार, होली प्रेमभाव का त्योहार। होली की बधाई करें स्वीकार। होली खेल रहे हैं।

होली आई रे कन्हाई रंग बरसे......सुना दे जरा बाँसुरी '

चित्र
सुरेखा शर्मा लेखिका /समीक्षक लो फिर आया फागुन और होली की मस्ती सब पर छाने लगी ।रंगोत्सव मनाने की तैयारियां शुरू हो गई । 'होली ' शब्द सुनते ही अनेक छवियां रंंग बिरंगी मन में उभरने लगी।उत्सव की मौज -मस्ती ,अबीर-गुलाल और हड़दंग की सोच मन मेें  उछाल मारने लगी।           'हर स्पन्दन में जागा यौवन           सखी री! ऐसा आया फागुन' देखा जाए तो सच में ही फागुन की बहती बयार,पेड़ों से फूटती कोंपलें,गुलाबी मौसम,फसल पकने को तैयार मानव मन को उल्लास के हिलोरे देने के लिए काफी है।ऐसे में ताल हो, गीत हो,लय हो और रंग हो तो फिर होली तो स्वयं ही आ गयी समझो।धरती रंगीली ,आसमान गुलालमय ,रंगों से भरी पिचकारियों के बीच मन झूम कर यही कहे-"कान्हा फिर खेलन आइयो होरी।"  देखा जाए तो होली केवल उत्साह और आनंंद का वार्षिक उत्सव नहीं है, बल्कि सच्चे अर्थ में लोक जीवन से जुड़ा एक ऐसा पर्व है जिसमें मिट्टी और रंग दोनों मिले हुए हैं। होली के दो दिन के पर्व में पहले धूल-मिट्टी से खेला जाता है जिसे धुुुुलैंंडी या धूलवंंदन कहा जाता है और फिर खेला जाता है रंग गुलाल अर्थात् रंग -पर्व 'होली' ।

डॉ० मुक्ता की पुस्तक पर हिंदी साहित्य के दिग्गजों ने कहा

चित्र

भारी बारिश में भी महिलाएं डटी रहीं

चित्र

बिहार के कई जिलों में भारी बारिश से रबी की फसल को भारी नुकसान

चित्र
बिहार - छपरा  ग्रामीण क्षेत्रों में कल शाम अचानक तेज हवा के साथ भारी बारिश शुरू हो गई बारिश के साथ साथ बड़े-बड़े ओले भी गिरने लगे। अचानक शुरू हुई बारिश और ओलावृष्टि से सड़क पर चल रहे लोगों को बचने का भी मौका नहीं मिला जैसे तैसे लोग  पेड़ों और दुकानों के नीचे छिप कर राहत पाई।  वही इस जोरदार बरसात से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है कुछ किसानों की फसलें पूरी तरह जमींदोज हो गई हैं । मौसम विभाग के अनुसार बारिश का यह सिलसिला 7 मार्च तक जारी रहेगा तथा 8 और 9 मार्च को मौसम ठीक रहेगा लेकिन ‌10 मार्च को फिर बदली और बारिश के आसार हैं । होली के दिन भी इस बार फुहारे भिगो सकती हैं। ग्रामीण क्षेत्र के कुछ किसानों का कहना है कि जोरदार बरसात होने से सरसों गेहूं मटर आदि फसलों को भारी नुकसान हुआ है।  तथा तेज हवा के साथ बारिश ओले गिरने से दलहन तथा तिलहन फसलों को नुकसान काफी पहुंच सकता है।

ओरिएंट इलेक्ट्रिक के बिजली की बचत करने वाले ईसीएमटी इनवर्टर एयर कूलर्स

चित्र
नयी दिल्ली : ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड, जोकि 2.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर के विविधीकृत सीके बिरला ग्रुप का एक अंग है , ने बिजली बचाने में सक्षम ईसीएम (इलेक्ट्रॉनिकली कम्यूटेटेड मोटर) टेक्नोलॉजी से युक्त इनवर्टर एयर कूलर्स लॉन्च किए हैं। ये कूलर बिजली की खपत को 50 फीसदी कम कर बिजली के बिल में अछी-खासी बचत का वादा करते हैं। ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड नए मॉडल्स को लॉन्‍च करने के साथ इंडस्ट्री में कूलर्स की व्यापक रेंज ऑफर करने वाली कंपनियों में से एक बन गई है। कंपनी के पास अब हर जगह के लिए और हर जरूरत को पूरा करने वाले कूलर हैं। ओरिएंट की कूलर्स की रेंज में स्मार्ट एयर कूलर भी शामिल है, जो आईओटी से लैस हैं, वाईफाई पर काम करते हैं और जिन्हें आवाज से भी कंट्रोल किया जा सकता है। कंपनी ने अगले 2 वर्षों में एयर कूलर के मार्केट के 25 फीसदी हिस्सेसादी हासिल करने का लक्ष्य तय किया है। ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड के एमडी और सीईओ राकेश खन्ना ने कहा, “ अपने पूरे प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो में हम आधुनिक तकनीक से लैस नए-नए प्रॉडक्ट्स ला रहे हैं, जो ऊर्जा दक्षता एवं सुरक्षा के लिहाज से बेहतरीन हैं। भारत में ऊ

पत्रकार टीना सुराना को मिला नारी शक्ति सम्मान

चित्र
जोधपुर . अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एलआईसी और रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर मिडटाउन की ओर से उम्मेद क्लब में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालीं 21 महिला प्रतिभाओं को नारी शक्ति सम्मान प्रदान किया गया। नेक्सस पीआर की संयोजक कुमुद गौड़ ने बताया कि कॉरपोरेट पोस्ट की एडिटर एंड सीईओ टीना सुराना के साथ-साथ रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर पद्मिनी की अध्यक्ष राजश्री चौधरी, पूजा जैन, वरिष्ठ शिक्षाविद्व अयोध्या कुमारी गौड़, डॉ. बीना गोयल, ऊषा जोशी, डॉ. विपुला माथुर, एकता बालिया, शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रपति अवार्ड विजेता डॉ. मीना जांगिड और काउंसलर प्रियंका अरोड़ा आदि को सम्मान मिला। इस मौके पर रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर मिडटाउन के अध्यक्ष पुनीत राव, एफएफओआई के आदर्श शर्मा, योगेश सहगल, आइसेक जोधपुर चैप्टर अध्यक्ष लक्ष्य खन्ना, रिंकू, राहुल सिंह आदि मौजूद थे।