संदेश

वेस्टर्न डिजिटल ने भारतीय स्टार्टअप्स को सशक्त बनाने के लिए डेटा इनोवेशन बाजार 2020 के विजेताओं की घोषणा की

चित्र
डेटा इनोवेशन बाजार की सर्वोच्च 40 चयनित टीमों को टाई सदस्यता दी जाएगी और उन्हें वेस्टर्न डिजिटल द्वारा प्रस्तुत तीन दिवसीय इनोवेशन बूटकैंप के लिए भी आमंत्रित किया जाएगा। सर्वोच्च 40 में महिला नेतृत्व के सभी उद्यमियों को तेलंगाना सरकार के अभियान, वी हब द्वारा प्रस्तुत तीन माह का एक्सक्लुसिव एक्सलरेटर अवसर मिलेगा। 40 फाईनलिस्ट्स को अटल इन्क्यूबेशन सेंटर - बिमटेक द्वारा प्रस्तुत खोज इन्क्यूबेटर प्रोग्राम में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। उनमें से 15 इन्क्यूबेशन प्रोग्राम का हिस्सा होंगे। बैंगलुरू । स्टार्टअप्स को ज्यादा उपलब्धि हासिल करने में समर्थ बनाने के अपने निरंतर प्रयास में वेस्टर्न डिजिटल ने अपने फ्लैगशिप स्टार्टअप चैलेंज, डेटा इनोवेशन बाजार 2020 का समापन किया। डेटा इनोवेशन बाजार 2020 की मेजबानी स्टार्ट अप इंडिया एवं इन्वेस्ट इंडिया और ईकोसिस्टम पार्टनर- इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (माईटी), विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग - विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्रालय (डीएसटी) एवं इंडस एंटरप्रेन्योर्स (टाई दिल्ली-एनसीआर) के साथ साझेदारी में की गई। वार्षिक स्टार्टअप चैलेंज ने हैल्थ

पिण्डदान से पितरों को मोक्ष और आपको श्रीवृद्धि एवं यश मिलता है

चित्र
लाल बिहारी लाल बहुत सदकर्म करने के  बाद मानव के  रुप  में  जन्म मिलता है और  इस जन्म  में सभी अपने ईच्छानुसार काम  करते है।  औऱ सभी को अपने-अपने  कर्मों  के  हिसाब  से मृत्यु के  बाद परलोक  में  जगह मिलती  है ।  सभी प्राणी के  कमों का  हिसाब या यूं  कहे  कि  लेखा-जोखा देना पड़ता  है। पर  कुछ  प्राणी अपने सद्कर्मों से  पिछे रह  जाते  है. इससे उनकी आत्मा भटकती रहती है। उनके  भटकती आत्मा को शांत करने या मोक्ष  के  लिए अपने  पितरों का पिण्ड दान या श्रद्धा से श्राद्ध करते  है इसलिए इसे  श्राद्ध कहा गया । पिण्डदान मोक्ष प्राप्ति  का   सरल वं  सुगम  मार्ग है। यह अश्विन माह के प्रतिपदा से  शुरु  होकर एक  पक्ष  यानी  अश्विन  मास  के अमावस्या  तक  चलता  है। इस  दौरान अलग-अलग तिथि को पितरो  का तर्पण करते  है श्राद्ध करने का सीधा-सीधा संबंध पितरों यानी अपने दिवंगत पारिवारिक जनों का श्रद्धापूर्वक किए जाने वाला स्मरण है जो उनकी मृत्यु की तिथि में किया जाता हैं। अर्थात पितर प्रतिपदा को स्वर्गवासी हुए हों, उनका श्राद्ध प्रतिपदा के दिन ही होगा। इसी प्रकार अन्य दिनों का भी, लेकिन विशेष मान्यता यह भी है

शिक्षा विभाग का "घर- घर जाकर दाखिला अभियान"

चित्र

इसका जिम्मेदार कौन है दिल्ली सरकार या MCD

चित्र

पितृ पक्ष में मनुष्य के जीवन पर पड़ने वाला प्रभाव

चित्र

उत्तराखंड में मसूरी और उसके आसपास क्षेत्र के 15 प्रतिशत हिस्से में भूस्खलन का सर्वाधिक खतरा

चित्र
उत्तराखंड के पर्वतीय पर्यटन स्थल मसूरी में भूस्खलन की कई घटनाएं हो चुकी हैं जो विकास से जुड़ी गतिविधियों का परिणाम रही हैं। क्षेत्र में ऐसी प्राकृतिक आपदा के बढ़ते खतरों ने वैज्ञानिकों को मसूरी और उसके आसपास के क्षेत्रों की भूस्खलन के प्रति संवेदनशीलता का मानचित्रण करने के लिए प्रेरित किया। अध्ययन से पता चला है कि इस क्षेत्र का 15 प्रतिशत हिस्सा भूस्खलन को लेकर अतिसंवेदनशील है। वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी (डब्लयूआईएचजी) के वैज्ञानिकों ने निचले हिमालयी क्षेत्र में मसूरी और उसके आसपास के 84 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र का अध्ययन किया और पाया कि  भूस्खलन वाले अतिसंवेदनशील क्षेत्र का बड़ा हिस्सा भाटाघाट, जॉर्ज एवरेस्ट, केम्प्टी फॉल, खट्टापानी, लाइब्रेरी रोड, गलोगीधार और हाथीपांव जैसे बसावट वाले क्षेत्रों के अंतर्गत आता है जो  60 डिग्री से अधिक ढलान वाले अत्यधिक खंडित क्रोल चूना पत्थर से आच्छादित हैं। भूस्खलन संवदेनशीलता मानचित्रण पर जर्नल ऑफ अर्थ सिस्टम साइंस में प्रकाशित अध्ययन में दिखाया गया है कि क्षेत्र का 29 प्रतिशत हिस्सा हल्के भूस्खलन और 56 प्रतिशत हिस्सा बहुत बड़े स्तर पर भूस्ख

राकेश पाण्डेय एनकाउंटर पर उठा सवाल,कहा-एनकाउंटर नहीं राजनीतिक प्रतिशोध

चित्र
लखनऊ-रिहाई मंच ने यूपी के मऊ जिले व आस-पास के क्षेत्रों में मुख्तार अंसारी के नाम पर हो रहे एनकाउंटर और सीएए आंदोलनकारियों पर गैंगेस्टर की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए रिपोर्ट जारी की है. रिहाई मंच महासचिव राजीव यादव ने कहा है कि मुख्तार के नाम पर सरकार को किसी का एनकाउंटर, गैंगेस्टर, जिलाबदर, गुंडा एक्ट और संपत्ति को जब्त करने का अधिकार नहीं है. कानून के तहत नहीं बल्कि बदले के तहत कार्रवाई की जा रही है. 2005 में मऊ साम्प्रदायिक हिंसा से हिंदू युवा वाहिनी और योगी के निशाने पर मऊ का मुस्लिम समाज रहा है, जहां सूत की जगह नफरत की राजनीति ने आग बुनने का काम किया. मऊ साम्प्रदायिक हिंसा में मां-बेटी के सामूहिक बलात्कार पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गुजरात की जाहिरा शेख से मिलती हुई घटना कहकर सीबीआई जांच के आदेश दिए थे. यूपी में मऊ के राकेश पाण्डेय के एनकाउंटर के बाद पिछले दिनों 2005 की मुख़्तार अंसारी और अभय सिंह की एक कॉल रिकॉर्डिंग कृष्णानंद राय को लेकर वायरल हुई. दावा किया गया कि यूपी एसटीएफ के एक जवान ने ये कॉल इंटरसेप्ट की थी और बाद में ये ऑडियो सीबीआई को भी सौंपी गई थी. कृष्णानंद राय मामले में स